scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

France ने किया नई परमाणु मिसाइल का परीक्षण, राफेल फाइटर जेट से हुई लॉन्चिंग

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 1/8

फ्रांस ने पहली बार राफेल फाइटर जेट से अपने अपग्रेडेड परमाणु मिसाइल ASMPA_R का सफल परीक्षण किया. यह मध्यम दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाले स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर मिसाइल है. परीक्षण के दौरान मिसाइल में न्यूक्लियर हथियार नहीं लगाया गया था. इसे एक साधारण रेड मिशन की तरह पूरा किया गया. 

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 2/8

इस मिसाइल का पूरा नाम है The air-sol moyenne portée (ASMP; "medium-range air to surface missile"). इसे फ्रांस की MBDA कंपनी ने बनाया है. 

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 3/8

यह असल में हवा से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइल है. फ्रांस ने मई 1986 में इस मिसाइल के पहले संस्करण का इस्तेमाल शुरू किया था. 

Advertisement
France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 4/8

फ्रांस ने मिराज फाइटर जेट पर एएन-22 बम को हटाकर इसे शामिल किया था. अब यह मिसाइल मिराज, राफेल, सुपर एटेनडार्ड एयरक्राफ्ट में तैनात है. नई मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर है. 

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 5/8

यह अपने टारगेट की तरफ 3580 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बढ़ता है. इस मिसाइल में 300 किलोटन ताकत वाला TNA थर्मोन्यूक्लियर हथियार लगता है. 

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 6/8

ASMPA_R मिसाइल की रेंज को लगातार बढ़ाया जा रहा है. अपग्रेड किया जा रहा है. एक मिसाइल का वजन 860 किलोग्राम होता है. 17.7 फीट लंबी इस मिसाइल का व्यास 15 इंच है. इसमें लिक्विड फ्यूल रैमजेट इंजन लगा है. 

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 7/8

जरूरत पड़ने पर इसकी गति को 4770 से 9541 km/hr तक बढ़ाई जा सकती है. इसके अब तक तीन वर्जन बनाए गए हैं. तीनों का इस्तेमाल फ्रांस की वायुसेना और स्पेस फोर्स कर रही है.  

France, Nuclear Missile, ASMPA_R
  • 8/8

फ्रांस की सेना स्क्रैमजेट पावर्ड हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने की तैयारी में है. ये माना जा रहा है कि इसी मिसाइल को विकसित करके नई हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई जाएगी. जिसकी रेंज 1000 किलोमीटर होगी. 

Advertisement
Advertisement