राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार को पहले मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति 2024' के दूसरे चरण की शुरूआत हो रही है. इसमें अलग-अलग देशों की एयरफोर्स के जवान अपने-अपने फाइटर जेट के साथ शामिल होंगे.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम 4:30 बजे जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन पर तरंग शक्ति 2024 का उद्घाटन समारोह शुरू हुआ. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की एयरफोर्स की टीम में भाग ले रही हैं.
एक्सरसाइज का पहला चरण शुलूर एयरबेस पर हुआ था. दूसरा चरण अब जोधपुर पर हो रहा है. एक्सरसाइज में शामिल विभिन्न देशों के विमान भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर कश्मीर तक अभ्यास करेंगे.
इसके अलावा चांधण स्थित रेंज में टारगेट हिटिंग की प्रैक्टिस करेंगे. जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन से 14 सितंबर तक लगातार इन देशों के प्लेन गरजेंगे. इनमें फाइटर प्लेन के साथ-साथ हेलीकॉप्टर, ग्लोबमास्टर जैसे विमान भी आसमान में नजर आएंगे.
भारतीय वायुसेना के तेजस, सुखोई-30एमकेआई, राफेल, मिराज-2000, जगुआर, मिग-29, LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर, सी -130, अमेरिका का F-18 लड़ाकू विमान शामिल हो रहा है. गुरुवार से ही जोधपुर एयरबेस स्टेशन पर विमान आने शुरू हो गए थे.
अमेरिका का C-17 ग्लोबमास्टर जोधपुर एयरबेस पर उतरा. जापान, ग्रीस, सिंगापुर का बेड़ा भी जोधपुर गुरुवार को ही पहुंचा. इस युद्धभ्यास में बांग्लादेश की एयरफोर्स को भी शामिल होना था लेकिन उसके शामिल होने पर अभी भी असमंजस बरकरार है.