scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

Vayushakti-2024: आज पोखरण के आसमान में दिखेगी वायुसेना की शक्ति... गरजेगा आसमान, थर्राएगी धरती

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 1/8

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) 17 फरवरी, 2024 को जैसलमेर के पास पोखरण के एयर टू ग्राउंड रेंज (Air To Ground Range) में अभ्यास वायु शक्ति-2024 (Excercise Vayushakti-2024) का आयोजन करेगी. वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी, 2019 को आयोजित किया गया था.  

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 2/8

हमेशा की तरह ही अभ्यास वायु शक्ति द्वारा भारतीय वायुसेना की दिन और रात में संचालित की जाने वाली आक्रामक एवं रक्षात्मक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा. इस अभ्यास में भारतीय सेना के साथ भी संयुक्त अभियानों का संचालन होगा.  

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 3/8

इस वर्ष, अभ्यास में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान शामिल होंगे. अभ्यास वायुशक्ति में भाग लेने वाले अन्य विमानों में राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, सी-130जे, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी शामिल हैं.  

Advertisement
Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 4/8

स्वदेशी रूप से निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणालियां आकाश और समर घुसपैठ करने वाले शत्रुओं के विमान को ट्रैक करने तथा उसे मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. 

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 5/8

अभ्यास वायु शक्ति कई वायु सेना अड्डों से संचालन करते हुए लंबी दूरी, सटीक मारक क्षमता के साथ पारंपरिक हथियारों को सही ढंग से, समय पर और शत्रु का विनाश करने में इस्तेमाल करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता का प्रदर्शन होगा. 

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 6/8

भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियान संचालित होगा, जिसमें गरुड़ और भारतीय सेना के अन्य विमान भी शामिल होकर अपना प्रदर्शन करेंगे. 

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 7/8

भारतीय वायुसेना द्वारा नियोजित अगला अभ्यास, गगनशक्ति अभ्यास है जिसमें संपूर्ण भारतीय वायुसेना लद्दाख से हिंद महासागर क्षेत्र और भुज से अरुणाचल प्रदेश तक सक्रिय हो जाएगी. 

Vayushakti-2024 Indian Air Force
  • 8/8

अखिल भारतीय स्तर का अभ्यास गगनशक्ति, पांच वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है. गगनशक्ति का संचालन भारतीय वायुसेना द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र के संपूर्ण विस्तारित क्षेत्र पर अपने हवाई प्रभुत्व को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement