scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

चीन या PAK, भारत पर हवाई हमला सोच भी नहीं सकते... अगले साल और QRSAM मिसाइल तैनात होंगी

QRSAM Missile
  • 1/7

रक्षा मंत्रालय साल 2024 में भारतीय सेना के लिए और अधिक स्वदेशी क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) लाने की योजना बना रही है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान और चीन की सीमाएं और ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी. क्योंकि ये भारत के देसी आयरन डोम (Iron Dome) सुरक्षा प्रणाली की ताकत और बढ़ा देगा. (फोटोः DRDO)

QRSAM Missile
  • 2/7

पिछले साल इस मिसाइल के छह परीक्षण किए गए थे. जिसमें यह देखा गया था कि क्या वो तेज गति के दुश्मन टारगेट पर सटीकता से हमला कर सकता है या नहीं. लेकिन इस मिसाइल ने टारगेट को चुटकियों में नष्ट कर दिया. ये सभी परीक्षण दिन और रात में किए गए थे. (फोटोः DRDO)

QRSAM Missile
  • 3/7

इन परिक्षणों में लॉन्ग रेंज मीडियम एल्टीट्यूड, शॉर्ट रेंज, हाई एल्टीट्यूड मैनुवरिंग टारगेट, लो राडार सिग्नेचर, क्रॉसिंग टारगेट्स और दो मिसाइलों को एक के एक बाद दागकर टारगेट के बचने और खत्म होने की समीक्षा की गई. परीक्षणों में QRSAM ने सभी मानकों को पूरा किया. (फोटोः पीटीआई)

Advertisement
QRSAM Missile
  • 4/7

सटीकता से साथ टारगेट पर हमला किया. इस दौरान मिसाइल के वॉरहेड चेन की भी जांच की गई. सारे परीक्षणों के बाद यह बात पुख्ता हो गई कि QRSAM सिस्टम बेहतरीन, घातक, तेज और सटीक है. फ्लाइट टेस्ट के दौरान टेलीमेट्री, राडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम की भी जांच की गई थी. ताकि यह पता चले कि मिसाइल दुश्मन टारगेट को सही से ट्रैक कर रहे हैं या नहीं. (फोटोः पीटीआई)  

QRSAM Missile
  • 5/7

इन परीक्षणों के बाद QRSAM को सेना को तैनाती के लिए सौंप दिया गया. इन मिसाइलों में स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर (RF Seeker) लगे हैं. इस सिस्टम में इसके अलावा मोबाइल लॉन्चर, ऑटोमेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, सर्विलांस और मल्टी-फंक्शन राडार होता है. (फोटोः पीटीआई)

QRSAM Missile
  • 6/7

आप इस मिसाइल को दागने के बाद भूल जाइए. यह अपने टारगेट का पीछा करके मारती है. यानी 'दागो और भूल जाओ' वाली तकनीक पर ये मिसाइल काम करती है. एक बार टारगेट लॉक हो गया तो वह कहीं भी छिप ले, उसका खत्म होना तय है. (फोटोः पीटीआई)

QRSAM Missile
  • 7/7

QRSAM के ऊपर HMX/TNT या प्री-फ्रैगमेंटेड वॉरहेड लगाया जा सकता है. वॉरहेड का वजन 32 kg हो सकता है. मिसाइल की रेंज 3 से 30 km है. यह 98 फीट ऊंचाई से लेकर 33 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. इसकी अधिकतम गति मैक 4.7 यानी 5757.70 km/hr है. इसे छह ट्यूब वाले लॉन्चर ट्रक से दागा जा सकता है. (फोटोः पीटीआई)

Advertisement
Advertisement