scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

Indian Coast Guard Day 2024: समंदर के सिकंदर... 189 जहाज, 77 एयरक्राफ्ट से लैस है देश की यह सेना... जानिए इसकी ताकत

Indian Coast Guard Day
  • 1/9

भारतीय तटरक्षक बल यानी Indian Coast Guard. आज देश की इस बेहतरीन सेना का 48वां स्थापना दिवस है. ये वही सेना है जो देश के 7516.6 किलोमीटर लंबी तट और उसके आसपास की सुरक्षा करती है. इसमें 6100 किलोमीटर के मुख्य तट हैं. बाकी अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह का हिस्सा शामिल है. (फोटोः पीटीआई) 

Indian Coast Guard Day
  • 2/9

इंडियन कोस्ट गार्ड का ध्येय वाक्य है वयम् रक्षामः यानी हम सुरक्षा करते हैं. इसकी स्थापना 1 फरवरी 1977 में हुई थी. फिलहाल इसमें करीब 14 हजार कर्मी काम करते हैं. यह रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था है. यह भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग, कस्टम, केंद्रीय पुलिस बल और राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम करती है. (फोटोः PTI)

Indian Coast Guard Day
  • 3/9

इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसक पास 3 पॉल्यूशन कंट्रोल जहाज, 27 ऑफशोर पेट्रोल वेसल, 45 फास्ट पेट्रोल वेसल, 82 पेट्रोल वेसल, 14 पेट्रोल क्राफ्ट और 18 होवरक्राफ्ट हैं. इसके अलावा तटरक्षक बल के पास 77 एयरक्राफ्ट हैं जिनमें विमान और हेलिकॉप्टर शामिल हैं. (फोटोः PTI)

Advertisement
Indian Coast Guard Day
  • 4/9

भारतीय तटरक्षक बल की जब स्थापना हुई तब देश में समंदर के रास्ते स्मगलिंग यानी तस्करी बहुत होती थी. तब पहली बार किसी गैर-मिलिट्री मैरीटाइम सर्विस को स्थापित करने की बात कही गई. ये 1960 के आसपास की बात है. कस्टम डिपार्टमेंट तब भारतीय नौसेना की मदद से तस्करी रोकने का प्रयास करता था. (फोटोः PTI)

Indian Coast Guard Day
  • 5/9

इसके बाद 1971 में नागचौधरी कमेटी बनाई गई. जिसने देश के तटों की रक्षा के लिए नौसेना से अलग एक संस्था स्थापित करने की बात कही. सिफारिश की. इसके बाद 1973 में सरकार ने इससे जरूरी यंत्र, जहाज, हथियार, रडार आदि अरेंज करना शुरू किया. 1977 में इस बल की स्थापना हुई. भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल वीए कामथ को पहला डारेक्टर जनरल बनाया गया. (फोटोः X/Narendra Modi)

Indian Coast Guard Day
  • 6/9

तटरक्षक बल का सबसे बड़ा मिशन अक्टूबर 1999 में हुआ था. तब इसके जवानों ने पनामा में रजिस्टर जापानी कार्गो शिप MV Alondra Rainbow को इंडोनेशिया के पास हाईजैकर्स से छुड़ाया था. यानी समुद्री लुटेरों से. लेकिन इसके बाद इसी जहाज को फिर से पेंट करके नया नाम दिया गया. नाम था MV Mega Rama को कोच्चि के पास देखा गया. यह जहाज पाकिस्तान की तरफ जा रहा था. तुरंत इंडियन कोस्टगार्ड के जंगी जहाज ताराबाई और नौसेना के आईएनएस प्रहार ने पीछा किया. उस समय हथियारबंद समुद्री लुटेरों को संघर्ष में हराया. (फोटोः X/Narendra Modi)

Indian Coast Guard Day
  • 7/9

फिलहाल कोस्टगार्ड की ताकत बढ़ाई जा रही है. इसमें 200 जहाज शामिल करने का प्लान है. साथ ही 100 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट भी शामिल किए जाएंगे. इसके अन्य केंद्र मुंबई, विशाखापट्टनम, चेन्नई, कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर और गांधीनगर है. इसमें सेना की तरह ही पोस्ट होते हैं. लेकिन उनका नाम अलग होता है. (फोटोः X/Narendra Modi)

Indian Coast Guard Day
  • 8/9

तटरक्षक बल का प्रमुख डायरेक्टर जनरल/एडिशनल डायरेक्टर जनरल होता है. उसके बाद इंस्पेक्टर जनरल, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, कमांडेंट (लेवल 13-पे स्केल), कमांडेंट (जूनियर ग्रेड), डिप्टी कमांडेंट और असिसटेंट कमांडेंट. फिलहाल कोस्टगार्ड के पास 36 डॉर्नियर विमान, 20 ध्रुव हेलिकॉप्टर, 17 चेतक हेलिकॉप्टर हैं. इसके अलावा समुद्र क्लास के तीन पॉल्यूशन कंट्रोल वेसल हैं. (फोटोः X/Narendra Modi)

Indian Coast Guard Day
  • 9/9

समर्थ क्लास, संकल्प क्लास, समर क्लास, विक्रम क्लास, विश्वस्त क्लास के 25 ऑफशोर पेट्रोल वेसल हैं. आदेश क्लास, राजश्री क्लास, रानी अबक्का क्लास, सरोजनी नायडू क्लास के 44 फास्ट पेट्रोल वेल हैं. भारती, एल एंड टी और एबीजी क्लास के 82 पेट्रोल वेसल हैं. 14 पेट्रोल क्राफ्ट हैं. 18 होवरक्राफ्ट हैं. तटरक्षक बल को जल्दी ही 6 एयरबस सी-295 मैरीटाइम पेट्रोल प्लेन भी मिलेंगे. (फोटोः PTI) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement