scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

कोस्टगार्ड को मिलेंगे छह नए पेट्रोल वेसल, बढ़ जाएगी समंदर में निगरानी... 1614 करोड़ की डील

Indian Coast Guard
  • 1/7

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) के लिए अगली पीढ़ी के छह अपतटीय गश्ती जहाजों (Next Generation Offshore Patrol Vessel) की खरीद के लिए 20 दिसंबर, 2023 को मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL), मुंबई के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए. (फोटोः X/डिफेंसडिकोड)

Indian Coast Guard
  • 2/7

यह करार कुल 1614.89 करोड़ रुपये की है. खरीदे जा रहे छह जहाजों में से चार मौजूदा पुराने ओपीवी (Offshore Patrol Vessel - OPV) की जगह लेंगे. अन्य दो आईसीजी बेड़े में बढ़ोतरी करेंगे. (फोटोः विकिपीडिया)
 

Indian Coast Guard
  • 3/7

इन प्रमुख आईसीजी प्लेटफार्मों के अधिग्रहण का उद्देश्य आईसीजी की क्षमता को बढ़ाना और समुद्री सुरक्षा के सिलसिले में सरकार के बढ़ते फोकस को मजबूत करना है. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Indian Coast Guard
  • 4/7

ये आधुनिक और उच्च तकनीक वाले जहाज आईसीजी द्वारा निगरानी, ​​कानून को लागू करने, खोज और बचाव, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और मानवीय सहायता सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. (फोटोः विकिपीडिया)

Indian Coast Guard
  • 5/7

इन पोतों में कई उच्च तकनीकें, उन्नत सुविधाएं और उपकरण लगे हैं, जिनकी बदौलत 115 मीटर ओपीवीएस बहुउद्देशीय ड्रोन, एआई क्षमता और वायरलेस रूप से नियंत्रित रिमोट वॉटर रेस्क्यू क्राफ्ट लाइफबॉय काम करेंगे. (फोटोः विकिपीडिया)

Indian Coast Guard
  • 6/7

इसके अलावा नए युग की बहुआयामी चुनौतियों का सामना करने के लिए आईसीजी को अधिक अनुकूलता और परिचालन बढ़त प्रदान करेंगे. इन बहुउद्देश्यीय अत्याधुनिक जहाजों को एमडीएल, मुंबई द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा तथा कुल 66 महीनों की अवधि में उपलब्ध करा दिया जाएगा. (फोटोः विकिपीडिया)

Indian Coast Guard
  • 7/7

यह करार देश की स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमता को बढ़ाने, समुद्री आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और सहायक उद्योगों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों के अनुरूप है. यह परियोजना देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी और विशेषज्ञता का विकास करेगी. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Advertisement