scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

हिज्बुल्लाह के अड्डे तबाह, सुरंगों में घुसकर हमले.... ब्लू लाइन पार कर लेबनान में घुसी इजरायली सेना क्या-क्या कर रही

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 1/10

इजरायल ने ब्लू लाइन यानी लेबनान की सीमा पार करके ग्राउंड अटैक शुरू कर दिया है. उसके सैकड़ों टैंक इस समय लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोले बरसा रहे हैं. इजरायल कह रहा है कि ये सीमित, स्थानीय और सटीक हमले हैं. ताकि सिर्फ हिज्बुल्लाह के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जा सके. (सभी फोटोः एपी)

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 2/10

ये ऑपरेशन नॉर्दन एरोस (Operation Northern Arrows) का अगला स्टेज है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि उनके पास जो भी इंटेलिजेंस मौजूद है. उसके मुताबिक हमले किए जा रहे हैं. निशाना सीधे तौर पर हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं. 

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 3/10

हिज्बुल्लाह के ये ठिकाने लेबनान के गांवों में हैं. जो सीमा के नजदीक मौजूद हैं. इजरायली डिफेंस फोर्सेस के टैंक ने तरीके से प्लान बनाया है. लेबनान में ग्राउंड अटैक इजरायल का उत्तरी कमांड कर रहा है. इसके सैनिकों को ऐसे हमले के लिए हाल ही में ट्रेनिंग दी गई है. 

Advertisement
Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 4/10

जमीनी हमला करने गई इजरायली फोर्स को हवा से इजरायली वायुसेना सपोर्ट कर रही है. जहां जमीनी सेना को दिक्कत आ रही है, वहां एयरफोर्स ऊपर से बमबारी करके रास्ता साफ कर दे रही है. 

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 5/10

इजरायली सेना ने कहा है कि इस हमले का फैसला राष्ट्र के सर्वोच्च नेताओं ने लिया है. ऑपरेशन नॉर्दन एरो के जरिए हिज्बुल्लाह को पूरी तरह से साफ करने का इरादा है. लगातार हिज्बुल्लाह की डिटेल जानकारी जमा की जा रही है. 

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 6/10

इजरायली सेना ने कहा है कि वो गाजा पट्टी पर हुई गलतियां यहां नहीं दोहराएंगे. इजरायल की सेनाएं अपने चारों तरफ मौजूद दुश्मनों और सीमाओं पर भी नजर रख रही है. क्योंकि लेबनान के समर्थन में बाकी दिशाओं से भी हमला हो सकता है. 

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 7/10

इजरायल की सेना ने कहा है कि ये हमले सीमित हैं. तय टारगेट पर सटीक हमला किया जा रहा है. निशाने पर सिर्फ हिज्बुल्लाह है. लेबनान के आम लोग नहीं है. लेबनान पर हो रहे हमले लंबे समय तक नहीं होंगे. सिर्फ हिज्बुल्लाह के सफाए तक ही होंगे. 

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 8/10

इजरायल ने पहले पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट करके हिज्बुल्लाह लड़ाकों का मोरल तोड़ा. इसके बाद ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक करके हिज्बुल्लाह के सभी कमांडर्स को मार गिराया. 

Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 9/10

अब इसके बाद ग्राउंड अटैक किया जा रहा है, ताकि जमीन से भी हमला करके लेबनान को हिज्बुल्लाह के चंगुल से पूरी तरह साफ कर दिया जाए. पिछले दो हफ्तों से चल रहे जंग में अब तक 1000 लोग मारे गए हैं. करीब 10 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. 

Advertisement
Israel, Lebanon, Ground Attack
  • 10/10

गाजा पट्टी की तरह लेबनान में भी हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने सुरंगें बना रखी हैं. इजरायल के सैनिकों ने इन्हें भी खत्म करना शुरू कर दिया है. सुरंगों में घुसकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों और लड़ाकों को खत्म किया जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement