गाजा पट्टी में इजरायल के हमले के बाद मलबे में तब्दील एक इमारत के पास बैठा बच्चा. उसका घर भी टूट चुका है. परिवार का पता नहीं है. यह नुसैरत रेफ्यूजी कैंप के पास का नजारा है. (फोटोः रॉयटर्स)
इजरायल के हमले से बचने के लिए कुछ लोगों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर की ओर भागता फिलीस्तीनी बच्चा. खान यूनुस में हुए हमले के बाद इस बच्चे का घर खत्म हो गया. (फोटोः रॉयटर्स)
गोद में जो बच्ची है, वो जख्मी और बीमार है. उसका पिता इलाज के लिए जाने से पहले उसे गले लगाकर विदाई कर रहा है. करेम शालो क्रॉसिंग पर हुए इजरायली हमले में यह बच्ची जख्मी हुई थी. इस बच्ची समेत कुल 21 बच्चों का इलाज विश्व स्वास्थ्य संगठन करवा रहा है. (फोटोः एपी)
10 साल की पोलिना अपनी तीन वर्षीय बहन मरीना का ख्याल रख रही है. यह बच्ची कीव के ओकमडित अस्पताल पर हुए रूसी मिसाइल हमले में अस्पताल से बाहर लाई गई है. यह बच्ची उस अस्पताल में इलाज करवा रही थी. (फोटोः एपी)
इजरायली हमले में जख्मी बच्चे को लेकर नसेर अस्पताल की ओर दौड़ता पैरामेडिक. इजरायल ने अल-आवदा स्कूल में हमला किया था. जिसमें 29 लोग मारे गए थे. इसी में यह बच्चा भी जख्मी हुआ. (फोटोः एएफपी)
लेबनान के आयता अल-शाब गांव में इजरायली एयरस्ट्राइक के बाद एक इमारत के मलबे से बच्चों के खिलौने जमा करती एक महिला. साथ में कुछ बच्चे भी हैं. (फोटोः एपी)
गाजापट्टी पर हुए इजरायली हमले में विस्थापित हुई अल-अश्कर परिवार के सदस्य. ये खान यूनुस में एक अस्थाई टेंट में रह रहे हैं. (फोटोः एपी)
इजरायली हमले में गाजा पट्टी से विस्थापित हुए फिलिस्तीनी बच्चे ओमार फायद के जरूरी दस्तावेज. ये बच्चा इस समय देर-अल बलाह में एक अस्थाई टेंट में रह रहा है. (फोटोः एपी)
गाजा पट्टी के यारमोक स्पोर्ट्स स्टेडियम में विस्थापित बच्चों का अस्थाई कैंप. किसी समय यह स्टेडियम गाजा का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम होता था. अब यहां जंग में विस्थापित हुए लोगों को रखा गया है. (फोटोः एपी)
इजरायली एयरस्ट्राइक में जख्मी हुए एक किशोर को खान यूनुस के नसेर अस्पताल लेकर जाते हुए. (फोटोः एएफपी)