रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक डिक्री जारी की है. सरल भाषा में आदेश. जिसमें कहा गया है कि देश के सशस्त्र बलों में जवानों की संख्या 2,389,130 कर दी जाए. इसमें 15 लाख एक्टिव मिलिट्री पर्सनल भी होंगे. (फोटोः एपी)
इस आदेश के बाद रूस अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना बन जाएगी. अब नए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव सैनिकों के आधार पर दुनिया की पांच बड़ी सेनाओं की रैंकिंग कुछ इस तरह होगी. (फोटोः रॉयटर्स)
20.35 लाख एक्टिव सैनिकों के साथ चीन पहले नंबर पर. दूसरे नंबर पर 15 लाख एक्टिव सैनिकों के साथ रूस. 14.55 लाख एक्टिव सैनिकों के साथ भारत तीसरे नंबर पर. 13.28 लाख एक्टिव सैनिकों के साथ अमेरिका चौथे नंबर पर और 13.2 लाख सैनिकों के साथ उत्तर कोरिया पांचवें नंबर पर. (फोटोः AFP)
यूक्रेन पर हमले के बाद से पुतिन तीसरी बार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं. इस बार करीब 1.80 लाख सैनिकों को सेना में शामिल किया जाएगा. इससे पहले इस साल जून में पुतिन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाई थी. (फोटोः AFP)
यूक्रेन के साथ रूस के करीब 7 लाख सैनिक जंग लड़ रहे हैं. 3 लाख सैनिकों को यूक्रेन से जंग के लिए रिजर्व रखा गया है. रूस इस समय वॉलंटियर करने वाले युवाओं को सेना में भर्ती कर रहा है. उन्हें काफी ज्यादा अच्छी सैलरी और कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
रूस आबादी और क्षेत्रफल के मामले में यूक्रेन से तीन गुना बड़ा है. लेकिन कीव की सेना ने उसे ढाई साल से किला फतह नहीं करने दिया. इससे रूस को काफी नुकसान भी हुआ है. इसलिए रूस सेना की सही जानकारी नहीं देता. (फोटोः रॉयटर्स)