scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

रूस का सबसे पुराना अटैक हेलिकॉप्टर, जिसने यूक्रेन की हालत खराब कर दी... देखिए Photos

Ka-52 Alligator Helicopter
  • 1/7

रूस का सबसे पुराना, सेना में एक्टिव और अनुभवी लड़ाकू हेलिकॉप्टर है Ka-52 Aligator. इस हेलिकॉप्टर का पहला मॉडल 1982 में आया था. यह तब से रूसी सेना में है. अब तक ऐसे 196 हेलिकॉप्टर बने हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Ka-52 Alligator Helicopter
  • 2/7

इसे एक ही पायलट उड़ाता है. अधिकतम गति 315 km/hr है. इसकी रेंज 470 km है. अधिकतम 18 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 30 mm की शिपुनोव कैनन लगती है. (फोटोः फ्लिकर)

Ka-52 Alligator Helicopter
  • 3/7

कुछ लोग इसे ब्लैक शार्क (Black Shark) भी बुलाते हैं. नाटो रिपोर्टिंग नाम Hokum-A है. इसमें एक रोटर यानी पंखा नहीं होता बल्कि इसमें दो पंखे होते हैं. इससे इसे ज्यादा गति और कम आवाज मिलती है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Ka-52 Alligator Helicopter
  • 4/7

इसके अब तक छह वैरिएंट्स बनाए गए हैं. नाइट शार्क, एरदोगन, एलीगेटर, नाइल क्रोकोडाइल, कटरान और एम. 2022 में यूक्रेन पर पहला हमला करने के दौरान रूस का एक एलिगेटर हेलिकॉप्टर बर्बाद हुआ. इसके बाद कई हेलिकॉप्टर मार गिराए गए. लेकिन उसके बाद इसी हेलिकॉप्टर ने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई. (फोटोः रॉयटर्स)

Ka-52 Alligator Helicopter
  • 5/7

हैरानी इस बात की है कि दो पंखे और यूनीक डिजाइन होने की वजह से अगर इसके पूंछ में मिसाइल लग भी जाए तो भी यह काफी देर तक हवा में उड़ान भर सकता है. यह 52.6 फीट लंबा और 16.2 फीट ऊंचा होता है. (फोटोः रॉयटर्स)

Ka-52 Alligator Helicopter
  • 6/7

टेकऑफ के समय इसमें 10,800 किलोग्राम वजन भरकर उड़ान भर सकते हैं. इसमें दो पॉड्स फ्लेयर या शैफ काउंटरमेजर्स डिस्पेंसर्स, 4 यूवी-26 डिस्पेंसर लगा सकते हैं. यानी दुश्मन कि मिसाइल से बचने के लिए निकलने वाले आग के गोले. (फोटोः रॉयटर्स)

Ka-52 Alligator Helicopter
  • 7/7

इसके अलावा छह हार्डप्वाइंट्स होते हैं, जहां पर 80 रॉकेट लगाए जा सकते हैं. या चार इग्ला मिसाइल, 12 एंटी-टैंक मिसाइल, 4 बम या गन पॉड लगा सकते हैं. या इनका मिश्रण लगा सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement