scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

बांग्लादेश के बवाल के पीछे क्या PAK और चीन का हाथ है... कड़वा सच या कॉन्सपिरेसी?

Bangladesh political crisis
  • 1/9

बांग्लादेश में जो भी नई सरकार बनेगी, अगर वो पाकिस्तान की तरफ झुकाव वाली हुई, तो उसका फायदा चीन को मिलेगा. सबसे ज्यादा नुकसान होगा भारत को. क्योंकि डिफेंस के मामले में बांग्लादेश की सीमा से हरकतें शुरू होंगी.  स्मगलिंग, ट्रैफिकिंग, आतंकवाद, घुसपैठ जैसी घटनाएं बढ़ेंगी. यानी एक सिरदर्द और शुरू हो जाएगा. (फोटोः AFP)

Bangladesh political crisis
  • 2/9

सवाल ये उठ रहा है कि क्या शेख हसीना को बांग्लादेश से भगाने के पीछे विदेशी हाथ हैं? अगर हां तो किसका? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाम आ रहा है चीन और पाकिस्तान के ISI का. हसीना कई वर्षों से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थी. लेकिन अचानक माहौल बिगड़ा. उन्हें इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी. (फोटोः AFP)

Bangladesh political crisis
  • 3/9

ये मामला तब तेजी से आगे बढ़ा जब शेख हसीना की सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए. मुद्दा उठाया जा रहा था एक विवादित कोटा सिस्टम. लेकिन क्या सच में चीन और पाकिस्तान ने हसीना के पीछे साजिश रची. आईएसआई ने बांग्लादेश के छात्रों का इस्तेमाल किया. (फोटोः एपी)
 

Advertisement
Bangladesh political crisis
  • 4/9

भारत के कई मीडिया संस्थानों ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि पाकिस्तान की जासूसी संस्था आईएसआई हसीना को हटाने के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रही है. छात्रों के जरिए हसीना पर पद छोड़ने का दबाव बना रही है. ताकि भारत विरोधी सरकार बनाई जा सके. आईएसआई के स्लीपर सेल बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ एक्टिव हैं. (फोटोः एपी)

Bangladesh political crisis
  • 5/9

आईएसआई ने जमात-ए-इस्लामी और उसके स्टूडेंट यूनिट छात्र शिविर को आगे बढ़ाकर ढाका में आंदोलन करवाया. जमात को पाकिस्तान से सीक्रेट फंडिंग मिलती है. उन्हें लगातार पाकिस्तान से निर्देश मिलते हैं. जमात के कहने पर ही छात्र शिविर ने बड़ा हिंसक विरोध-प्रदर्शन खड़ा किया. आईएसआई जमात को मदद देती है. (फोटोः एपी)

Bangladesh political crisis
  • 6/9

जमात का स्टूडेंट विंग लगातार पाकिस्तान के हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (HuJI) के संपर्क में था. इस आतंकी संगठन को भी आईएसआई का समर्थन हासिल है. ये दोनों मिलकर ये चाहते थे कि हसीना जाएं और उनकी जगह किसी और पार्टी की सरकार बने, जो पूरी तरह से भारत विरोधी हो. अब बात करते हैं चीन की. (फोटोः रॉयटर्स)

Bangladesh political crisis
  • 7/9

कहा जा रहा है कि चीन मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट एंड सिक्योरिटी (MSS) भी इस मामले में शामिल है. बीजिंग लगातार भारत और चीन को लेकर हसीना की नीतियों से परेशान था. अब जो नई सरकार बनेगी वो प्रो-पाकिस्तानी होगी. जिसका फायदा चीन को मिलेगा. कुछ समय पहले ही ने प्रोपेगैंडा वीडियो जारी किया था. जिसमें बताया गया था उसके जासूस दुनिया में हर जगह मौजूद हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Bangladesh political crisis
  • 8/9

इस बीच पूर्व बांग्लादेशी हाई कमिश्नर वीना सिकरी ने एक अखबार से कहा था कि बांग्लादेश में अब जो भी होगा, वो भारत के लिए चिंताजनक होगा. क्योंकि शेख हसीना जब चीन यात्रा पर गई थीं, वो बेहद बुरा गुजरा था. चीन ने प्रोटोकॉल के हिसाब से हसीना का स्वागत नहीं किया. जिनपिंग ने अलग से उनके साथ मीटिंग नहीं की. (फोटोः रॉयटर्स)

Bangladesh political crisis
  • 9/9

बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार बन रही है. उसके प्रमुख नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बन चुके हैं. पेरिस से ढाका पहुंच गए हैं. लेकिन इस सरकार का काम, तरीका क्या होगा. किसी को नहीं पता. फिलहाल बांग्लादेश का भविष्य अधर में है... चिंता भारत की सुरक्षा को लेकर है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement