scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

Explainer: 10 हजार km/hr स्पीड, वायुमंडल तक जाने की क्षमता... कितना ताकतवर है इजरायल को मिलने वाला नया THAAD एयर डिफेंस सिस्टम

THAAD, Air Defense Missile
  • 1/9

अमेरिका अपने दोस्त इजरायल को बचाने के लिए अपना एयर डिफेंस सिस्टम THAAD दे रहा है. यह एक ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसकी मदद से मिसाइलों के हमले से बचा जा सकता है. यह ऐलान पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने किया है. अब इजरायल की हवाई सुरक्षा में एक और ताकतवर हथियार जुड़ने जा रहा है. (सभी फोटोः रॉयटर्स)

THAAD, Air Defense Missile
  • 2/9

इजरायल के आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो एयर डिफेंस सिस्टम के साथ THAAD भी तैनात होगा. पहले जानते हैं कि इसकी ताकत क्या है. फिर बताएंगे इसके फायदे? THAAD का पूरा नाम है टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस. यह कम, मध्यम और इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है. 

THAAD, Air Defense Missile
  • 3/9

जब दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल वायुमंडल से वापस आती है, तब उसे टर्मिनल फेज कहते हैं. इसी फेज में थाड मिसाइल Hit-To-Kill अप्रोच के साथ हमला करती है. आसमान से आती हुई मिसाइल को हवा में नष्ट कर देती है. यह मिसाइल 2008 से अमेरिका समेत कई देशों में तैनात है. इसके कितने यूनिट्स बने हैं, इसकी गिनती नहीं है. 

Advertisement
THAAD, Air Defense Missile
  • 4/9

एक मिसाइल का वजन 900 किलोग्राम होता है. 20.3 फीट लंबी मिसाइल का व्यास 15 इंच होता है. यह सिंगल स्टेज रॉकेट सिस्टम पर काम करती है. इसमें प्रैट एंड व्हीटनी सॉलिड फ्यूल रॉकेट लगा होता है. इसकी रेंज 200 किलोमीटर है. यह हवा में 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. यानी वायुमंडल तक. 

THAAD, Air Defense Missile
  • 5/9

इस मिसाइल की स्पीड इसे और भी ज्यादा मारक बनाती है. यह 10 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मन टारगेट की तरफ बढ़ती है. इसमें इंफ्रारेड सीकर हेड होता है, जो दुश्मन मिसाइल की गर्मी को ट्रैक करके उसी की तरफ आगे बढ़ता है. 

THAAD, Air Defense Missile
  • 6/9

इस मिसाइल का आप अंदरूनी हिस्सा देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि Kill Vehicle ही हथियार से लैस हिस्सा होता है. इसके पीछे बूस्टर और फ्लेयर होता है, जो किल व्हीकल को टारगेट तक पहुंचाता है. किल व्हीकल के अंदर ही सीकर, एवियोनिक्स, दिशा देने वाला कंट्रोल सिस्टम जैसी चीजें होती हैं. 

THAAD, Air Defense Missile
  • 7/9

इजरायल के पास पहले से यह मिसाइल सिस्टम है. जिसे इजरायली सेना की दूसरी और 11वीं एयर डिफेंस आर्टिलरी रेजिमेंट और ब्रिगेड इस्तेमाल करती है. इसे इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर तैनात किया गया है. लेकिन बाद में नेगेव रेगिस्तान में एक अनजान जगह पर तैनात किया गया. ताकि इस पर हमला न किया जाए. 

THAAD, Air Defense Missile
  • 8/9

13 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस लॉयड ऑस्टिन को निर्देश दिया कि और अधिक थाड एयर डिफेंस सिस्टम को इजरायल में तैनात किया जा सके. क्योंकि ईरान इस साल अप्रैल और अक्टूबर में दो बार मिसाइलों, रॉकेटों और ड्रोन्स से हमला कर चुका है. 

THAAD, Air Defense Missile
  • 9/9

थाड एयर डिफेंस सिस्टम इसके अलावा रोमानिया, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई और अमेरिका में कई जगहों पर तैनात है. अमेरिका में तो यह हवाई, गुआम, वेक आइलैंड में तैनात है. भविष्य में इसे यूरोप, मिडिल-ईस्ट, जापान, ओमान, सऊदी अरब, ताइवान में भी तैनात करने की तैयारी चल रही है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement