INS Chennai ... कोलकाता क्लास का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर. 2016 से नौसेना की ताकत बना हुआ है. मोटो है शत्रु संहारक. 7500 टन डिस्प्लेसमेंट वाले इस जंगी जहाज की लंबाई 535 फीट है. बीम 57 फीट की है. अधिकतम 56 km/hr की गति से चल सकता है. छह तरह के आधुनिक सेंसर्स से लैस. तीन तरह के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डेकॉय सिस्टम से लैस. 32 बराक-8 और 16 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस. 1 ओटो मेलारा 76 mm नेवल गन, 4 एके-630 CIWS, 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 2 आरबीयू-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर से लैस. इस पर दो सी किंग या ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात हो सकते हैं.
INS Delhi... दिल्ली क्लास का गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर. 1997 से नौसेना में तैनात. अधिकतम गति 59 km/hr. रेंज 7200 km. इसमें 350 नौसैनिक सवार हो सकते हैं. सात तरह के सेंसर्स और राडार लगे हैं. दो तरह के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डिकॉय सिस्टम लगा है. इसमें 8 ब्रह्मोस, 32 बराक, 48 Shtil SAM Launchers से लैस है. एक AK-100 नेवल गन, 30 mm के 2 AK-630M गन, 2 आरबीयू-6000 लॉन्चर्स और टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इस पर 2 सी किंग एमके 42बी हेलिकॉप्टर्स तैनात हो सकते हैं.
INS Kolkata... कोलकाता क्लास का पहला विध्वंसक. 2014 से नौसेना में तैनात. मोटो है हमेशा युद्द के लिए तैयार. 7500 टन डिस्प्लेसमेंट वाले इस जंगी जहाज की लंबाई 535 फीट है. बीम 57 फीट की है. अधिकतम 56 km/hr की गति से चल सकता है. छह तरह के आधुनिक सेंसर्स से लैस. तीन तरह के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डेकॉय सिस्टम से लैस. 32 बराक-8 और 16 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस. 1 ओटो मेलारा 76 mm नेवल गन, 4 एके-630 CIWS, 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 2 आरबीयू-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर से लैस. इस पर दो सी किंग या ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात हो सकते हैं.
INS Mumbai... ये भी दिल्ली क्लास का डेस्ट्रॉयर है. 2001 से नौसेना में तैनात. मोटो है मैं अजेय हूं. 6200 टन डिस्प्लेसमेंट है. लंबाई 535 फीट है. बीम 57 फीट की है. अधिकतम गति 59 km/hr. रेंज 7200 km. इसमें 350 नौसैनिक सवार हो सकते हैं. सात तरह के सेंसर्स और राडार लगे हैं. दो तरह के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डिकॉय सिस्टम लगा है. इसमें 8 ब्रह्मोस, 32 बराक, 48 Shtil SAM Launchers से लैस है. एक AK-100 नेवल गन, 30 mm के 2 AK-630M गन, 2 आरबीयू-6000 लॉन्चर्स और टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इस पर 2 सी किंग एमके 42बी हेलिकॉप्टर्स तैनात हो सकते हैं.
INS Mysore... 1999 से नौसेना में तैनात है ये दिल्ली क्लास का डेस्ट्रॉयर. मोटो है हमेशा निडर. लंबाई 535 फीट है. बीम 57 फीट की है. अधिकतम गति 59 km/hr. रेंज 7200 km. इसमें 350 नौसैनिक सवार हो सकते हैं. सात तरह के सेंसर्स और राडार लगे हैं. तीन तरह का इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डिकॉय सिस्टम लगा है. 16 Kh-35E SSM, 32 बराक-1, 48 Shtril SAM Missile से लैस है. एक AK-100 नेवल गन, 30 mm के 2 AK-630M गन, 2 आरबीयू-6000 लॉन्चर्स और टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इस पर 2 सी किंग एमके 42बी हेलिकॉप्टर्स तैनात हो सकते हैं.
INS Teg... 2012 से नौसेना में तैनात है ये तलवार क्लास का फ्रिगेट. 3620 टन डिस्प्लेसमेंट. 409.5 फीट लंबाई है. 49.10 फीट बीम है. 56 km/hr की अधिकतम गति. 3000 से 8980 km तक की रेंज अलग-अलग गति में. इसमें 180 नौसैनिक सवार हो सकते हैं. इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज एंटी-एयर मिसाइलें, 8 Igla-1E मिसाइलें, 8 ब्रह्मोस एंटी शिप या लैंड अटैक मिसाइलें हैं. इसके अलावा एक 100 mm ए-190ई नेवल गन, 2 एके-630CIWS और चार टॉरीपडो ट्यूब और एक आरबीयू-6000 रॉकेट लॉन्चर्स हैं. इस पर एक कामोव हेलिकॉप्टर या एक ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात हो सकता है.
INS Trikand... 2013 से नेवी में तैनात है ये तलवार क्लास का फ्रिगेट. 3620 टन डिस्प्लेसमेंट. 409.5 फीट लंबाई है. 49.10 फीट बीम है. 56 km/hr की अधिकतम गति. 3000 से 8980 km तक की रेंज अलग-अलग गति में. इसमें 180 नौसैनिक सवार हो सकते हैं. इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज एंटी-एयर मिसाइलें, 8 Igla-1E मिसाइलें, 8 ब्रह्मोस एंटी शिप या लैंड अटैक मिसाइलें हैं. इसके अलावा एक 100 mm ए-190ई नेवल गन, 2 एके-630CIWS और चार टॉरीपडो ट्यूब और एक आरबीयू-6000 रॉकेट लॉन्चर्स हैं. इस पर एक कामोव हेलिकॉप्टर या एक ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात हो सकता है.
INS Vishakhapatnam ... विशाखापट्टनम क्लास का पहला स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक. 2021 से नौसेना में तैनात. 7400 टन का डिस्प्लेसमेंट. लंबाई 535 फीट. बीम 57 फीट है. अधिकतम गति 56 km/hr. रेंज 7400 km है. समंदर में 45 दिन रहने की क्षमता. 50 अधिकारी और 250 नौसैनिक इसमें सवार हो सकते हैं. 6 कवच डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसमें 32 बराक 8 मिसाइलें, 16 ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स, 7 प्रकार के गन्स होते हैं. ध्रुव और सी किंग हेलिकॉप्टर तैनात हैं. 21 इंच के 4 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. साथ ही 2 आरबीयू-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स भी लगाए गए हैं.
INS Mormugao ... यह विशाखापट्टनम क्लास का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. 24 नवंबर 2022 से नौसेना में तैनात. यह 7400 टन डिस्प्लेसमेंट का जंगी जहाज है. 535 फीट लंबे इस युद्धपोत की अधिकतम गति 56 KM प्रतिघंटा है. इस पर 300 नौसैनिक रह सकते हैं. 6 कवच डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसमें 32 बराक 8 मिसाइलें, 16 ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स, 7 प्रकार के गन्स होते हैं. ध्रुव और सी किंग हेलिकॉप्टर तैनात हैं. 21 इंच के 4 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. साथ ही 2 आरबीयू-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स भी लगाए गए हैं.
INS Imphal ... विशाखापट्टनम क्लास का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. 26 दिसंबर 2023 को नौसेना में शामिल. यह 7400 टन डिस्प्लेसमेंट का जंगी जहाज है. 535 फीट लंबे इस युद्धपोत की अधिकतम गति 56 KM प्रतिघंटा है. इस पर 300 नौसैनिक रह सकते हैं. 6 कवच डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसमें 32 बराक 8 मिसाइलें, 16 ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स, 7 प्रकार के गन्स होते हैं. ध्रुव और सी किंग हेलिकॉप्टर तैनात हैं. 21 इंच के 4 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. साथ ही 2 आरबीयू-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स भी लगाए गए हैं.