scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

Turkey के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट ने भरी उड़ान, PAK को चीन दे रहा अपना विमान... भारत के AMCA का अता-पता नहीं

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 1/10

तुर्की की सेना ने पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट KAAN की पहली सफल उड़ान पूरी कर ली है. नोटिस करने वाली बात ये है कि तुर्की, पाकिस्तान और चीन का संबंध अच्छा है. पाकिस्तान को चीन ने अपना स्टेल्थ फाइटर जेट J-31 देने का वादा किया है. (सभी फोटोः गेटी)

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 2/10

लेकिन अब पाकिस्तान के पास दूसरा ऑप्शन भी है. वह तुर्की से उनका नया KAAN 5th Generation Stealth Fighter Jet खरीद सकता है. इससे सबसे बड़ा खतरा भारत के लिए पैदा होगा. क्योंकि भारत के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की चर्चा नहीं हो रही. 

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 3/10

भारत का AMCA स्टेल्थ जेट प्रोग्राम तुर्की के KAAN से पहले शुरू हुआ था. कान अब उड़ान भर रहा है. लेकिन एएमसीए का प्रोटोटाइप भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. लेकिन अगर भारत ने जल्दी से AMCA जेट्स नहीं बनाए तो दिक्कत होगी. 

Advertisement
Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 4/10

अगर भारत में इस साल AMCA के लिए फंडिंग हो जाती है, तो भी इसे बनकर तैयार होने दो-तीन साल लग जाएंगे. पहली उड़ान 2028 तक ही पूरी हो पाएगी. इस बीच MK-2 की बात हो रही है, फिर उसका निर्माण भी देर से होगा. फिलहाल जानते हैं KAAN की ताकत... 

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 5/10

कान एक मल्टीरोल स्टेल्थ एयर सुपीरियरिटी फाइटर जेट है. पहली उड़ान इसकी 21 फरवरी 2024 को पूरी हो चुकी है. इस विमान को एक या दो फाइटर पायलट मिलकर उड़ाएंगे. 

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 6/10

कान स्टेल्थ फाइटर जेट 68.11 फीट लंबा और 19.8 फीट ऊंचा है. इसका विंगस्पैन 45.11 फीट है. इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 27,125 kg है. इसमें जनरल इलेक्ट्रिक के दो इंजन लगे हैं. 

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 7/10

यह अधिकतम मैक 1.8 की स्पीड से उड़ सकता है. यानी 2222 km/hr की गति. यह अधिकतम 55 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. सबसे ज्यादा खतरनाक है इस विमान के हथियारों का जखीरा. इसमें छह तरह के हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लग सकती हैं. 

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 8/10

इसके अलावा हवा से सतह पर मार करने वाली आठ तरह की मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. अगर सिर्फ बमों की बात करें तो इसमें 13 तरह के बम लगाए जा सकते हैं. 

Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 9/10

या तो इन हथियारों को अलग-अलग लगाया जाए. या फिर इनका मिश्रण लगाया जाए. कुल मिलाकर यह है कि अगर यह विमान दुश्मन टारगेट पर हमला करेगा, तो बर्बादी बहुत ज्यादा होगी. 

Advertisement
Turkey KAAN Stealth Fighter Jet
  • 10/10

इसका कॉकपिट ह्यूमन-मशीन इंटरफेस से लैस है. इसके अलावा इसमें AESA राडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, एडवांस नेविगेशन फीचर्स, IEOS, IRST, EOTS जैसे खतरनाक राडार लगे हैं. 

Advertisement
Advertisement