scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

C-130 सिर्फ कार्गो प्लेन नहीं, अमेरिका ने इसे हमलावर विमान भी बना दिया... रॉकेट, बम मिसाइलों से कर दिया लैस

C-130 Transport Aircraft
  • 1/7

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा मिलिट्री परिवहन विमान है C-130 हरक्यूलस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट. करीब 40 देश इसका इस्तेमाल करते हैं. भारतीय वायुसेना भी इस्तेमाल करती है. लेकिन जिस तरह से इसका इस्तेमाल अमेरिका करता है, वैसा कोई कर ही नहीं सकता. अमेरिका ने इस विमान को पूरी तरह से हथियार में बदल दिया है. (सभी फोटोः USAF)

C-130 Transport Aircraft
  • 2/7

इस विमान ने पहले से ही 105 mm, 25 mm और 40 mm के गैटलिंग गन्स लगे रहते हैं. बहुत सारे हथियार उसके अंदर लगे होते हैं. सुरक्षा के लिए फ्लेयर्स की भरमार होती है. ताकि इस विमान पर किसी भी तरह का हमला न हो सके. सिंथेटिक अपर्चर स्ट्राइक राडार होता है, जो लंबी दूरी पर हमला करने वाली मिसाइलें और रॉकेट छोड़ सकता है. 

C-130 Transport Aircraft
  • 3/7

इसके अलावा एडवर्स वेदर टारगेट डिटेक्शन और आइडेंटिफिकेशन लगा होता है. जो खराब मौसम, दुश्मन टारगेट की पहचान करता है. इसके अलावा इसमें स्पेक्ट्रा गन (Spectra Gun) लगी होती है. ये 105 mm की हॉवित्जर तोप है, जो हर मिनट में 6 से 10 गोले दागती है. आप ही सोचिए विमान के अंदर तोप लगा दी अमेरिका ने. 

Advertisement
C-130 Transport Aircraft
  • 4/7

इसके अलावा इस विमान में स्ट्रिंगर-2 और घोस्टराइडर तोपें भी लगाई गईं. इस विमान में आठ प्रकार के काउंटरमेजर तकनीकें लगाई गई हैं. इसके अलावा सात तरह के सेंसर्स लगे हैं. इसके अलावा इस विमान पर क्रूज मिसाइलें और रॉकेट पॉड्स लगाए जा सकते हैं. साथ ही JDAM जैमर मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं. 

C-130 Transport Aircraft
  • 5/7

इंडियन एयरफोर्स के पास 11 सी-130जे सुपर हरक्यूलस ट्रांसपोर्ट विमान हैं. ये टैक्टिकल एयरलिफ्टर कहे जाते हैं. ये अपने पेट में 92 यात्री, 64 एयरबॉर्न सैनिक, 6 पैलेट्स या 74 मरीजों के साथ 5 मेडिकल स्टाफ को लिफ्ट कर सकता है. इसके अंदर 2 या 3 बड़ी हमवी जीप लोड की जा सकती है. ये अपने नाम की तरह ही ताकतवर है.

C-130 Transport Aircraft
  • 6/7

97.9 फीट लंबे और 38.10 फीट विंगस्पैन वाले इस कार्गो प्लेन की ऊंचाई 38.10 फीट है. जब यह प्लेन खाली रहता है तब इसका वजन 34,374 किलोग्राम रहता है. लेकिन यह अपने साथ 70 हजार किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है. 22 हजार फीट की ऊंचाई पर अधिकतम 670 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ सकता है. 

C-130 Transport Aircraft
  • 7/7

आमतौर पर इसकी क्रूज स्पीड 644 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी रेंज 3300 किलोमीटर है. अधिकतम 28 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इससे ऊपर ले जाने के लिए इसका वजन कम करना होगा. खाली यह 40 हजार फीट की अधिकतम ऊंचाई तक जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement