scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

Unmanned F-16 Fighter Jet: PAK को मिले जिस अमेरिकी फाइटर जेट को अभिनंदन ने मार गिराया था, अब वह बिना पायलट के उड़ान भरेगा

Unmanned F-16 fighter jet
  • 1/8

अमेरिका ने अपने एगलिन एयरफोर्स बेस पर तीन नए F-16 फाइटर जेट तैनात किए. भविष्य में इन फाइटर जेट को अब इंसान नहीं उड़ाएंगे. यह फाइटर जेट पूरी तरह से मानवरहित उड़ान के लिए बनाए गए हैं. इसके लिए F-16 Fighting Falcon जेट्स का इस्तेमाल किया गया है. टारगेट एक बार सेट होने के बाद ये फाइटर जेट हथियारों से लैस होकर सीधे हमला करेंगे. खुद दुश्मन के हमलों से बचेंगे. उन्हें बर्बाद करते हुए वापस आ जाएंगे. (फोटोः एएफपी)

Unmanned F-16 fighter jet
  • 2/8

F-16 फाइटर जेट को मानवरहित उड़ान के लायक बनाने के लिए वाइपर एक्सपेरिमेंटेशन एंड नेक्स्ट जेन ऑपरेशंस मॉडल -ऑटोनॉमी फ्लाइंग टेस्टबेड (VENOM-AFT) प्रोग्राम चलाया जा रहा था. उसी प्रोग्राम के तहत इस फाइटर जेट को ऑटोमैटिक बना दिया गया है. यह एक अनमैन्ड फ्लाइट सॉफ्टवेयर को चेक करने का तरीका था. (फोटोः एएफपी)

Unmanned F-16 fighter jet
  • 3/8

इस प्रोग्राम के तहत ऑटोनॉमस फ्लाइट सॉफ्टवेयर को मैन्ड और अनमैन्ड यानी मानवयुक्त और मानवरहित उड़ान में चेक किया गया. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च भी शामिल है. अगले फेज़ में इन तीन फाइटर जेट्स को एक्सपेरिमेंटल प्लेटफॉर्म पर ले जाएंगे. इस दौरान फाइटर जेट्स के कई बार कई तरह के ट्रायल लिए जाएंगे. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Unmanned F-16 fighter jet
  • 4/8

VENOM डेवलपमेंट टेस्ट बेड के प्रमुख मेजर रॉस एल्डर ने कहा कि हम हवाई जंग को और आधुनिक बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे फाइटर जेट ऑटोनॉमस हो. ये तकनीक हम वर्तमान और भविष्य में आने वाले फाइटर जेट्स में शामिल करेंगे. ताकि दुश्मनों को किसी तरह का मौका न मिल सके. (फोटोः गेटी)

Unmanned F-16 fighter jet
  • 5/8

एगलिन एयरफोर्स बेस पर F-16 और F-15 दोनों को इस तकनीक से लैस किया जाएगा. उनका ट्रायल होगा. जरूरी विकास किए जाएंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल जेरेमी कैस्टर ने बताया कि हम मैन्ड और अनमैन्ड दोनों फाइटर जेट्स का क्लोज टेस्ट कर रहे हैं. दोनों का साथ में परीक्षण चल रहा है. आपको बता दें कि अमेरिका से पाकिस्तान को मिले F-16 फाइटर जेट को ही अभिनंदन ने मार गिराया था. (फोटोः गेटी)

Unmanned F-16 fighter jet
  • 6/8

जेरेमी ने बताया कि इस दौरान हम पायलट के उड़ान और ऑटोमैटिक सिस्टम से उड़ने वाले जेट के अंतर आदि को देखेंगे. परफॉर्मेंस देखेंगे. इस दौरान ह्यूमन इन लूप अप्रोच को फॉलो किया जाएगा. यानी अनमैन्ड विमान के साथ मानवयुक्त विमानों की उड़ान भी होगी. जो साथ उड़ते हुए नियंत्रण, निशाना और नेविगेशन का ख्याल रखेंगे. (फोटोः गेटी)

Unmanned F-16 fighter jet
  • 7/8

F-16 Fighting Falcon फाइटर जेट को जनरल डानयेमिक्स ने बनाया था. जो बाद में लॉकहीड मार्टिन बनाने लगा. यह एक मल्टीरोल फाइटर जेट है. 1974 से अब तक यह लगातार दुनिया के कई देशों में सैन्य सेवाएं दे रहा है. अब तक 4588 एफ-16 फाइटर जेट्स बन चुके हैं. एक जेट की कीमत करीब 166.81 करोड़ रुपए है. (फोटोः गेटी)

Unmanned F-16 fighter jet
  • 8/8

यह फाइटर जेट अधिकतम 2173 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. अधिकतम 15,300 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है. 550 किलोमीटर तक इसकी कॉम्बैट रेंज होती है. अगर हथियारों की बात करें तो इस जेट में 20 mm की ऑटोकैनन होती है. साथ में हवा से हवा, हवा से सतह में मार करने वाली ढेरों मिसाइलें लैस हो सकती है. जिसमें AIM-7 Sparrow, Sidewinder और anti-radar HARM Missile भी शामिल है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement