scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

चीन से खतरा... सीरिया में तबाही मचाने के बाद फिलीपींस में तैनात हुआ अमेरिका का Thunderbolt अटैक विमान

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 1/15

11 दिसंबर 2024 को अमेरिकी वायुसेना ने अपने खतरनाक और घातक ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट A-10 Thunderbolt II को फिलीपींस में तैनात कर दिया है. इससे पहले इसी फाइटर जेट्स की फ्लीट से अमेरिका ने सीरिया में भारी तबाही मचाई थी. इस विमान के काफी वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए थे. (फोटोः रॉयटर्स/फोटो रिसर्चः राहुल पारचा)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 2/15

फिलीपींस के क्लार्क एयर बेस में इन जेट्स की तैनाती दक्षिण कोरिया के 25वीं फाइटर स्क्वॉड्रन से की गई है. फिलहाल ये अमेरिका और फिलीपींस के संयुक्त युद्धाभ्यास का हिस्सा हैं. चीन भी इस समय ताइवान के आसपास युद्धाभ्यास कर रहा है. इस समय चीन के करीब 100 जंगी जहाज फिलीपींस के थिटु आइलैंड के पास हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 3/15

1951 में अमेरिका और फिलीपींस के बीच हुई द म्यूचुअल डिफेंस ट्रीटी कहती है कि अगर दोनों देशों के किसी जहाज, एयरक्राफ्ट या सैनिक पर हमला होता है तो ये दोनों देश मिलकर या अकेले ही उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 4/15

इस विमान का इस्तेमाल सीरिया से पहले अफगानिस्तान और ईरान में भी अमेरिका कर चुका है. फिलहाल अमेरिका ही इस विमान का इस्तेमाल कर रहा है. इसकी तैनाती उसके हर बेस पर की गई है. (फोटोः गेटी)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 5/15

अब जानते हैं इस फाइटर जेट की ताकत... इस फाइटर जेट का पूरा नाम है- फेयरचाइल्ड रिपब्लिक ए-10 थंडरबोल्ट 2. ये सिंगल सीटर, दो टर्बो-फैन इंजन वाला, सीधे पंखे वाला सबसोनिक अटैक एयरक्राफ्ट है. (फोटोः रॉयटर्स)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 6/15

ये अमेरिकी वायुसेना में 1977 से तैनात है. इसे प्यार से वॉरथॉग या हॉग भी बुलाते हैं. इसे बनाया ही इसलिए गया था कि ये क्लोज एयर सपोर्ट (CAS) दे सके. अमेरिका में करीब 716 फाइटर जेट्स बनाए गए थे. (फोटोः गेटी)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 7/15

इसे एक ही पायलट उड़ाता है. 53.4 फीट लंबे इस जेट का विंगस्पैन 57.6 फीट है. ऊंचाई 14.8 फीट है. खाली विमान का वजन 11,321 किलोग्राम होता है. टेकऑफ के समय वजन 20,865 किलोग्राम होता है. (फोटोः गेटी)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 8/15

इसकी अधिकतम गति 706 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वैसे आमतौर पर यह 560 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरता है. ये 5000 फीट की ऊंचाई पर अधिकतम 833 km/hr की गति से उड़ान भर सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 9/15

इतनी कम ऊंचाई पर उड़ान भरते समय इस पर 18 Mark 82 बम लगाए जा सकते हैं. ताकि दुश्मन की धज्जियां उड़ाई जा सकें. जंग के समय इसे ही क्लोज एयर सपोर्ट कहा जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 10/15

इसकी कॉम्बैट रेंज 463 किलोमीटर है, जबकि ये एक बार में 4150 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है. ये अधिकतम 45 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. एक मिनट में 6000 फीट तक चला जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 11/15

इसमें 30 मिलिमीटर की GAU-8/A एवेंजर रोटरी तोप लगी होती है. नाक के ठीक सामने. इसमें से हर मिनट 1174 गोलियां निकलती हैं. इस ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट में 11 हार्डप्वाइंट्स होते हैं, जो इसे बेहद घातक बनाते हैं. (फोटोः एएफपी)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 12/15

इन 11 हार्ड प्वाइंट्स में से 8 अंडर विंग होते हैं. 3 फ्यूसलेज पाइलन के नीचे. इसमें चार LAU-61/68 रॉकेट पॉड्स लगा सकते हैं. जिसमें से 19 हाइड्रा 70 रॉकेट और सात APKWS रॉकेट निकलते हैं. (फोटोः गेटी)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 13/15

इसके अलावा 6 LAU 131 रॉकेट पॉड्स भी लगा सकते हैं, जिसमें से 7 हाइड्रा 70 रॉकेट निकलते हैं. इसमें दो हवा से हवा में मार करने वाली दो AIM-9 Sidewinder या हवा से जमीन पर मारने करने वाली 6 AGM-65 Maverick मिसाइल लगा सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 14/15

इसके अलावा बमों का तो पूरा जखीरा लगा सकते हैं. जैसे मार्क 80 सीरीज के अनगाइडेड आयरन बम. एमके 77 इंसेनडियरी बम या बीएलयू-1, 27-B, सीबीयू-20 रॉकआई, सीबीयू-97 जैसे क्ल्स्टर बम. (फोटोः गेटी)

A-10 Thunderbolt Attack Aircraft
  • 15/15

इनके अलावा पेववे सीरीज के लेजर गाइडेड बम या ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक एम्यूनिशन (JDAM) या विंड करेक्टेड म्यूनिशंस डिस्पेंसर लगा सकते हैं. इसके अलावा फ्लेयर्स और डिकॉय तो लगाए ही जाते हैं. (फोटोः USAF)

Advertisement
Advertisement
Advertisement