scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

ओसामा को मारने वाली नेवी सील टीम 6 दे रही है ताइवानी फोर्स को ट्रेनिंग, चीन के लिए मुसीबत

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 1/9

ताइवान की खाड़ी में लगातार चीन हरकतें कर रहा है. समंदर में मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. सैन्य जहाजों और व्यापारिक नावों को रोकता है. साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि चीन ताइवान पर हमले की तैयारी में जुटा हुआ है. (फोटोः AFP)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 2/9

ऐसी स्थिति में अमेरिकी नौसेना की स्पेशल कमांडो यूनिट यानी नेवी सील टीम 6 ताइवानी सेना की स्पेशल फोर्स को ट्रेनिंग दे रही है. नेवी सील टीम 6 वही कमांडो यूनिट है, जिसने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा था. (फोटोः गेटी)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 3/9

अमेरिकी नेवी सील टीम 6 की ट्रेनिंग काफी कठिन होती है. ताइवान के जवानों को इसकी ट्रेनिंग मिलने से स्थानीय संतुलन बनाने में मदद मिलेगी. सील टीम इस समय ताइवान को विजिट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर ट्रेनिंग दे रही है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 4/9

यह खास तरह की नौसैनिक ट्रेनिंग है, जिसमें ताइवानी सैनिक दुश्मन को खोजना, उसे घेरना और मारना सीख रहे हैं. SEALs असल में Sea, Air और Land टीम का शॉर्ट फॉर्म है. ये दुनिया की सबसे खतरनाक कमांडो फोर्स में गिनी जाती है. (फोटोः गेटी)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 5/9

दुनिया की सबसे एलीट स्पेशल फोर्सेस में से एक नेवी सील टीम 6 ताइवानी सैनिकों को गैर-पारंपरिक युद्ध के तरीके सीखा रही है. रॉकॉन्सेसंस करना सिखा रही है. साथ ही डायरेक्ट एक्शन मिशन पर कैसे जाएं यह बता रही है. (फोटोः गेटी)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 6/9

इसके अलावा कठिन शारीरिक और मानसिक ट्रेनिंग चल रही है.  नेवी सील टीम 6 के ऑपरेशंस की जानकारी लीक नहीं होती. ये चुपचाप अपना काम करते हैं और निकल जाते हैं. जैसा ओसामा को मारने के समय किया था. (फोटोः गेटी)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 7/9

सील टीम को ताइवान में तैनात करके अमेरिका यह बताना चाहता है कि वह अपने मित्र देशों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है. साथ ही दुश्मनों को मैसेज देता है कि दूर रहना यहां बेहतर लड़ाके तैयार हो रहे हैं. (फोटोः नाटो)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 8/9

सील टीम 6 दुनिया की सबसे खतरनाक और गुप्त सैन्य इकाइयों में से एक है, जो विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी और काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन्स के लिए तैयार की गई है. नेवी सील टीम 6 को आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स नेवी की स्पेशल वॉरफेयर डेवलपमेंट ग्रुप (DEVGRU) के रूप में जानते हैं.  (फोटोः रॉयटर्स)

Navy Seal Team 6, Taiwan, China
  • 9/9

नेवी सील टीम 6 के तीन बड़े मिशन... ऑपरेशन नेप्च्यून स्पियर: 2011 में नेवी सील टीम 6 ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन इनहेरेंट रेसोल्यूशन: 2014 में नेवी सील टीम 6 ने इराक में ISIS के खिलाफ ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन ओडिसी डॉन: 2011 में नेवी सील टीम 6 ने लीबिया में गद्दाफी के खिलाफ ऑपरेशन किया था. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement