scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

चीन का नया और खतरनाक एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम... बेजोड़ फायरिंग पावर, देखिए Photos

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 1/9

चीन ने नया एंटी-एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम बनाया है. इसका नाम है Type 625E Anti Aircraft Weapon System. इसमें 6 बैरल वाली 25 मिलिमीटर की गैटलिंग गन लगी है. इसके अलावा 8 FN-16 VSHORAD लगे हैं. यह सिस्टम मिसाइल, विमान, हेलिकॉप्टर, ड्रोन्स, फाइटर जेट को मार कर गिरा सकता है.  (सभी फोटोः PLA)

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 2/9

इसमें लगी गैटलिंग गन किसी भी तरह के छोटे या बड़े ड्रोन्स को कुछ ही सेकेंड्स में मार कर गिरा सकती है. यह वेपन सिस्टम चलते-चलते भी निशाना लगा सकता है. 

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 3/9

इस वेपन सिस्टम में सर्च राडार, ट्रैकिंग राडार और फोटोइलेक्ट्रिक ट्रैकिंग सिस्टम लगा है. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एंटी-एयरक्राफ्ट गन सिस्टम में से एक बन सकती है. 

Advertisement
China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 4/9

8 FN-16 VSHORAD क्लोज-इन डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यानी दुश्मन की मिसाइलों पर इसके जरिए तगड़ा हमला किया जा सकता है. इसे चीन का ड्रोन किलर भी कहते हैं. 

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 5/9

इस वेपन सिस्टम को 8 पहियों वाले टैक्टिकल ट्रक के ऊपर सेट किया गया है, ताकि यह तेजी से कहीं भी पहुंचाया जा सके. गैटलिंग गन का वजन 77 किलोग्राम होता है. इसकी लंबाई 42.5 इंच होती है.

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 6/9

गैटलिंग गन एक मिनट में छह हजार गोलियां दागती है. अगर बात करें FN-16 VSHORAD की तो ये शानदार है. ये दागो और भूल जाओ सिस्टम पर काम करती है. ये किसी भी टारगेट को एक बार पकड़ लेती है, तो बिना हिट किए नहीं छोड़ती. 

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 7/9

FN-16 का इस्तेमाल मैनपैड्स में भी किया जाता है. आमतौर पर चीन और उसके मित्र देश इसका इस्तेमाल करते हैं. यह मिसाइल हाई गाइडेंस एक्यूरेसी और भयानक किलिंग इफेक्ट के लिए जानी जाती है. 

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 8/9

इस मिसाइल को रोकना बेहद मुश्किल होता है, इसके अंदर मजबूत एंटी-इंटरफेरेंस कैपेबिलिटी वाली तकनीक लगाई गई है. 

China, New Anti-Aircraft Weapon System
  • 9/9

यह मिसाइल बड़े इलाके में टारगेट कर सकती है. साथ ही इसे चलाना बेहद आसान होता है. मेंटेनेंस भी कम है. चीन के नए सिस्टम में इसे चलाने के लिए ज्यादा लोगों या मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement