scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर, जिनसे कांपती है दुश्मन की रूह

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 1/10

10. डेनेल रूईवाक (Denel Rooivalk)

ये साउथ अफ्रीका का हेलिकॉप्टर है. जिसे बनाती है फ्रांस की कंपनी. यह दुनिया के दस सबसे खतरनाक हमलावर हेलिकॉप्टरों में से एक हैं. इसमें स्वदेशी मोकोपा एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल लगी है. पैसे की कमी की वजह से अब तक सिर्फ 15 ही हेलिकॉप्टर बनाए गए. इसे दो पायलट मिलकर उड़ाते थे. अधिकतम स्पीड 278 km/hr थी. चार मिस्ट्रल मिसाइलें लगा सकते थए. इसके अलावा 38 या 76 रॉकेट पॉड्स लगा सकते थे. 

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 2/10

9. चांघे जेड-10 (Changhe Z-10)

यह चीन का हेलिकॉप्टर है. लेकिन इसका डिजाइन रूसी कामोव डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है. यह चीन में बना पहले स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर है. चीन की सेना के पास ऐसे 200 हेलिकॉप्टर हैं. इसे दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम स्पीड 270 km/hr है. इसमें 23mm की ऑटोकैनन लगी है. इसके अलावा चार हार्डप्वाइंट्स हैं, जिनमें छह तरह के रॉकेट्स और 9 तरह की मिसाइलें लगा सकते हैं. या इनका मिश्रण लगा सकते हैं. 

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 3/10

8. एमआईएल एमआई-24 (Mil MI-24)

चार दशकों से रूस के सबसे बेहतरीन हेलिकॉप्टरों में से एक. इसका डिजाइन ही इसे सबसे अलग बनाता है. रूस ने ये वाले 2648 हेलिकॉप्टर बनाए हैं. इसे 2 या 3 लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसमें 8 लोग बैठ सकते हैं. यह अधिकतम 335 km/hr की स्पीड से उड़ सकता है. इसमें पांच तरह की इंटर्नल गन लगा सकते हैं. बाहर सात तरह की मिसाइले लगा सकते हैं. चार तरह के बम लगा सकते हैं. या फिर इनका मिश्रण कर सकते हैं. 

Advertisement
World's Top Ten Attack Helicopter
  • 4/10

7. अगस्ता ए129 मांगुस्ता (Agusta A129 Mangusta)

यह इटली का हेलिकॉप्टर है. अब तक 60 हेलिकॉप्टर बने हैं. इसे दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम गति 278 km/hr है. इसमें 20 mm की थ्री-बैरल गैटलिंग गन लगी है. इसके अलावा 12.7 mm की मशीन गन पॉड है. इसमें चार रॉकेट पॉड्स लगा सकते हैं. या 8 एंटी-टैंक मिसाइल या 8 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल लगा सकते हैं. 

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 5/10

6. कामोव केए-52 (Kamov Ka-52)

यह रूसी अटैक हेलिकॉप्टर है. अब तक ऐसे 196 हेलिकॉप्टर बने हैं. इसे एक ही पायलट उड़ाता है. अधिकतम गति 315 km/hr है. इसकी रेंज 470 km है. अधिकतम 18 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 30 mm की शिपुनोव कैनन लगती है. इसके अलावा छह हार्डप्वाइंट्स होते हैं, जहां पर 80 रॉकेट लगाए जा सकते हैं. या चार इग्ला मिसाइल, 12 एंटी-टैंक मिसाइल, 4 बम या गन पॉड लगा सकते हैं. या इनका मिश्रण लगा सकते हैं.

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 6/10

5. टीएआई टी129 एटीएके (TAI T129 ATAK)

यह तुर्की का अटैक हेलिकॉप्टर है. यह अगस्ता ए129 मांगुस्ता हेलिकॉप्टर के ही प्लेटफॉर्म पर बना है. लेकिन उससे एडवांस और घातक है. इसे 2 लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसकी अधिकतम गति 281 km/hr है. 537 km की रेंज है. अधिकतम 15 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकते हैं. इसमें चार हार्डप्वाइंट होते हैं. एक तीन बैरल वाली रोटरी गन लगी होती है. अधिकतम 76 रॉकेट लगा सकते हैं. 8 एंटी-टैंक मिसाइल, 16 गाइडेड मिसाइल, 8 स्ट्रिंगकर मिसाइल और दो ड्रॉप टैंक लगा सकते हैं. (फोटोः गेटी)

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 7/10

4. यूरोकॉप्टर टाइगर (Eurocopter Tiger)

इसे फ्रांस-जर्मनी ने मिलकर बनाया है. अब तक ऐसे 180 हेलिकॉप्टर बनाए गए हैं. फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन की सेना इस्तेमाल करती है. इसे दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम गति 290 km/hr है. लेकिन 315 तक जा सकता है. कॉम्बैट रेंज 800 किलोमीटर है. अधिकतम 13 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 30 mm की कैनन लगी होती है. इसके अलावा इसमें सात इनर हॉर्डप्वाइंटस् हैं. चार आउटर हार्डप्वाइंट्स हैं. जिनमें कई तरह के मिसाइल और रॉकेट्स लगा सकते हैं. (फोटोः गेटी)

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 8/10

3.  बेल एएच-1जेड वाइपर (Bell AH-1Z Viper)

यह अमेरिकी हेलिकॉप्टर है. अब तक ऐसे 195 हेलिकॉप्टर बनाए गए हैं. इसे दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम गति 300 km/hr है. कॉम्बैट रेंज 690 km है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 mm की थ्री-बैरल रोटरी कैनन लगी होती है. इसमें 6 हार्डप्वाइंट्स होते हैं. जिसमें 76 अनगाइडेड या 38 गाइडेड रॉकेट लगा सकते हैं. इसके अलावा दो तरह की मिसाइलें लगा सकते हैं. 

World's Top Ten Attack Helicopter
  • 9/10

2. एमआईएल एमआई 28एनएम हैवक (Mil Mi-28NM Havoc)

रूस ने अब तक ऐसे 126 अटैक हेलिकॉप्टर बनाए हैं. इनका इस्तेमाल भारत भी कर चुका है. इसे दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम गति 320 km/hr है. 435 km रेंज है. कॉम्बैट रेंज 200 किलोमीटर है. अधिकतम 11,811 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 30 mm की शिपुनोव गन लगी होती है. इसके अलावा 16 तरह के रॉकेट और कई तरह की मिसाइलों से लैस किया जा सकता है. 

Advertisement
World's Top Ten Attack Helicopter
  • 10/10

1. अपाचे हेलिकॉप्टर (Apache Helicopter)

इसे 2 पायलट उड़ाते हैं. अधिकतम 293 km/hr की रफ्तार से उड़ सकता है. 476 km कॉम्बैट रेंज तक उड़ान भर सकता है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें एक 30 मिमी की एम230 चेन गन लगती है. चार पाइलॉन हार्डप्वाइंट्स हैं. विंगटिप पर AIM-92 स्टिंगर ट्विन मिसाइल पैक लगा सकते हैं. इसमें 70 मिमी के Hydra-70, CRV, APKWS या हवा से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें AGM-114 हेलफायर मिसाइल के वैरिएंट्स लगाए जा सकते हैं. साथ ही हवा से हवा में मार करने वाली स्टिंगर, एजीएम-65 मैवरिक और स्पाइक मिसाइलें लगाई जा सकती हैं.  

Advertisement
Advertisement