scorecardresearch
 

एयरो इंडिया 2025: वायुसेना और थल सेना प्रमुख ने LCA तेजस में पहली बार एक साथ भरी उड़ान

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को LCA लड़ाकू विमान तेजस में पहली बार में उड़ान भरी. भारत के घरेलू लड़ाकू विमान में वायुसेना प्रमुख द्वारा ली गई सॉर्टी आत्मनिर्भर भारत की भावना को दिखाती है.

Advertisement
X
वायुसेना और थल सेना प्रमुख ने LCA तेजस में पहली बार एक साथ भरी उड़ान.
वायुसेना और थल सेना प्रमुख ने LCA तेजस में पहली बार एक साथ भरी उड़ान.

एयरो इंडिया के उद्घाटन से पहले एयर फोर्स स्टेशन येलहंका से भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लड़ाकू विमान तेजस में पहली बार में उड़ान भरी. वहीं, एलसीए तेजस में वायुसेना प्रमुख की उड़ान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2023 में उड़ान भर चुके हैं.

Advertisement

ये एक असामान्य दृश्य था जब एयर चीफ मार्शल ने पायलट की सीट ली और सेना प्रमुख उसी एलसीए ट्विन सीटर तेजस विमान में उनके पास बैठे. ये घटनाक्रम न केवल सेनाओं के बीच तालमेल का प्रतीक है, बल्कि सौहार्द की भावना का भी प्रतीक है. क्योंकि दोनों प्रमुख एनडीए में कोर्समेट रहे हैं. भारत के घरेलू लड़ाकू विमान में वायुसेना प्रमुख द्वारा ली गई सॉर्टी आत्मनिर्भर भारत की भावना को दिखाती है. ये उड़ान संयुक्त सैन्य सहयोग में एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के बीच तालमेल को प्रदर्शित करता है.

आत्मनिर्भर भारत पहल को मिलेगी मजबूती

इस तरह की हाई-प्रोफाइल उड़ानें हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में विश्वास प्रदर्शित करने के साथ-साथ अंतर-सेवा समन्वय का भी प्रतीक हैं. एयरो इंडिया एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच रहा है. इस तरह की उड़ान आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर देश के फोकस को और मजबूत बनाती हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्री करेंगे एयरो इंडिया का उद्घाटन

बता दें कि  एशिया के सबसे बड़े एयर शो के रूप में चर्चित 'एयरो इंडिया' के 15वें संस्करण का उद्घाटन 10 फरवरी को बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा. रविवार को रक्षा मंत्री ने कहा कि ये एक ऐसा मंच है जो नए भारत की "ताकत, लचीलापन और आत्मनिर्भरता" को प्रदर्शित करता है.

कुल 42,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित एयरो इंडिया में 150 विदेशी कंपनियों समेत 900 से ज्यादा प्रदर्शकों के शामिल होने की पुष्टि की गई है. यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा 'एयरो इंडिया' होने वाला है.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को बेंगलुरु पहुंचे रक्षा मंत्री ने 90 से अधिक देशों की भागीदारी को भारत की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में "बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण" बताया है.
केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि रक्षा उत्पादन 1.27 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर 2025-26 के अंत तक 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा.

10 से 14 फरवरी तक चलेगा शो

रक्षा उत्पादन विभाग ने 10-14 फरवरी तक होने वाले शो के बारे में अपने एक्स हैंडल पर एक अपडेट भी साझा किया. रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में विभाग ने कहा कि रक्षा मंत्री 10 फरवरी को एयरो इंडिया 2025 में 'इंडिया पवेलियन' का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

पांच दिवसीय मेगा इवेंट में 10 फरवरी से 12 फरवरी को व्यावसायिक दिनों के रूप में आरक्षित किया गया है, जबकि 13 फरवरी और 14 फरवरी को लोगों के लिए शो देखने के लिए सार्वजनिक दिन के रूप में निर्धारित किया गया है.

इस आयोजन में रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ का गोलमेज सम्मेलन, भारत और iDEX मंडप का उद्घाटन, मंथन iDEX इवेंट, समर्थ स्वदेशीकरण कार्यक्रम, सेमिनार, लुभावने एयरशो और कई एयरोस्पेस कंपनियों की प्रदर्शनी शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement