scorecardresearch
 

Akash मिसाइल ने दिखाया दम, आसमान में ही टारगेट बेदम... Video

आसमान से हमला हो तब भारत के पास अपना आयरन डोम सिस्टम है. ये है आकाश मिसाइल. 31 मार्च को सेना ने इस मिसाइल की सटीकता और स्पीड का सफल प्रदर्शन किया. इस दौरान मिसाइल ने आसमान में तेजी से उड़ रहे टारगेट पर सटीक निशाना लगाया.

Advertisement
X
आकाश मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली रक्षा प्रणाली है. (सभी फोटोः PTI)
आकाश मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली रक्षा प्रणाली है. (सभी फोटोः PTI)

Indian Army के पश्चिमी कमांड ने 31 मार्च 2024 को आकाश मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया. पश्चिमी कमांड के एयर डिफेंस वॉरियर्स ने इस मिसाइल की सटीकता को दिखाया. मिसाइन ने पूरी सटीकता के साथ आसमान में उड़ रहे टारगेट को नष्ट कर दिया. आप इसका वीडियो यहां देख सकते हैं. 

Advertisement

आकाश मिसाइल से पिछले साल ही चार टारगेट को ध्वस्त किया गया था. इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जो एक ही मिसाइल यूनिट से चार एरियल टारगेट बर्बाद कर सकता है. आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं. जो अलग-अलग टारगेट्स को ध्वस्त कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: तीनों सेनाओं की बड़ी तैयारी... जानिए कैसे काम करेगा देश का पहला ट्राई-सर्विस कॉमन डिफेंस स्टेशन?

भारतीय सेना और DRDO लगातार इसके एडवांस वर्जन की टेस्टिंग कर रहे हैं. फिलहाल ये क्षमता 25 km रेंज वाली आकाश मिसाइल में है. बाद में इसके रेंज को और बढ़ाया जाएगा. इसमें स्वदेशी एक्टिव RF सीकर लगा है.
RF सीकर दुश्मन टारगेट को पहचानने की सटीकता को बढ़ाता है. 

Akash Missile System

इस मिसाइल में कई चीजों को अपग्रेड किया गया

Advertisement

आकाश मिसाइल के ग्राउंड सिस्टम को अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा राडार, EOTS और टेलीमेट्री स्टेशन, मिसाइल ट्रैजेक्टरी और फ्लाइट पैरामीटर्स को सुधारा गया है. इससे ज्यादा जानकारी अभी तक सेना, सरकार या डीआरडीओ की तरफ से दी नहीं गई है.

आकाश मिसाइल के तीन वैरिएंट्स मौजूद

देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश एमके-2 - रेंज 40KM है. तीसरा आकाश-एनजी - रेंज 80KM है. आकाश-एनजी 20 km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकती है.  

यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ

गति ही इसकी सबसे बड़ी ताकत 

इसकी गति 2.5 मैक यानी 3087 km/hr है. आकाश-एनजी यानी आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.  इसकी रेंज 40 से 80 km है. साथ ही इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार लगा है जो एकसाथ कई दुश्मन मिसाइलों या विमानों को स्कैन कर सकता है. 

आकाश-एनजी मिसाइल को मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च कर सकते हैं. आकाश-एनजी का कुल वजन 720 kg है. इसकी लंबाई 19 फीट और व्यास 1.16 फीट है. ये अपने साथ 60 kg वजन का हथियार ले जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कचरे के पहाड़ से बढ़ रहा शहरों का पारा, हवा में ट्रैप हो रही सूरज की गर्मी

Akash Missile System

आकाश-एनजी मिसाइल के पुराने संस्करण को पिछले साल चीन के साथ हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख स्थित लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भी तैनात किया गया था. इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइलों को ग्वालियर, जलपाईगुड़ी, तेजपुर, जोरहाट और पुणे बेस पर भी तैनात कर रखा है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement