scorecardresearch
 

जिस हेलिकॉप्टर ने अयोध्या में बरसाए फूल... कांपते हैं उससे दुश्मन, जानिए ALH Dhruv की खासियत

Ayodhya में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही थी. क्या आपको पता है कि ये हेलिकॉप्टर कौन से थे? ये किस काम आते हैं? इनकी तैनाती कहां-कहां है? क्या इन हेलिकॉप्टरों से चीन और पाकिस्तान के पोस्ट पर हमला कर सकते हैं?

Advertisement
X
Ayodhya के Ram Temple पर फूलों की बारिश करता सेना का ALH Dhruv Helicopter.
Ayodhya के Ram Temple पर फूलों की बारिश करता सेना का ALH Dhruv Helicopter.

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. मंदिर परिसर में पूजा के दौरान कई बार हेलिकॉप्टरों से पुष्पवर्षा की गई. इस दौरान कई बड़े उद्योगपति, फिल्मी कलाकार, साधु-संत, महंत वहां मौजूद थे. जब भी यह हेलिकॉप्टर फूलों की बारिश करते हुए जाता... वहां मौजूद लोग जय श्रीराम के नारे लगाते. 

Advertisement

असल में ये हेलिकॉप्टर है भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव (Advanced Light Helicopter Dhruv - ALH Dhruv). देश की तीनों सेनाओं के पास भारी मात्रा में इस शानदार हेलिकॉप्टर की फ्लीट है. यह पूरी तरह से स्वदेशी हेलिकॉप्टर है. जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. 

ALH Dhruv
ये है भारतीय वायुसेना का ALH Dhruv. इसका इस्तेमाल तीनों सेनाएं कर रही हैं. 

इस समय भारतीय वायुसेना के पास 107 ध्रुव, थल सेना के पास 191 और नौसेना के पास 14 हेलिकॉप्टर्स हैं. नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 हेलिकॉप्टर और ऑर्डर किए हैं. इस ऑर्डर से ही पता चलता है कि ये कितने काम का है. इसकी तैनाती तीनों सेनाओं ने रणनीतिक तौर पर संवेदनशील स्थानों पर कर रखी है. इससे हमला भी कर सकते हैं. सैनिकों को या फिर कार्गो का परिवहन कर सकते हैं. 

Advertisement

जानिए ध्रुव हेलिकॉप्टर की खासियत... 

ध्रुव हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. इनमें 12 सैनिक बैठ सकते हैं. 52.1 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 16.4 फीट है. अधिकतम गति 291 km/hr है. यह एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. जब बात होती है यूटिलिटी हेलिकॉप्टर की मतलब वो आमतौर पर जवानों और कार्गो ले आने और ले जाने का काम करता है. 

ALH Dhruv

ध्रुव के प्लेटफॉर्म पर बने अन्य हेलिकॉप्टर... 

LCH Prachand  

भारतीय वायुसेना और थल सेना अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड का इस्तेमाल कर रही है. 8 हेलिकॉप्टर बने हैं. 15 और बनेंगे. इसे दो पायलट उड़ाते हैं. 51.10 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 15.5 फीट है. इसपर 700 KG के हथियार लगा सकते हैं. अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है. 550 किलोमीटर रेंज हैं. लगातार 3.10 घंटे उड़ सकता है. अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 मिमी की तोप लगी है. चार हार्डप्वाइंट्स हैं यानी रॉकेट्स, मिसाइल और बम लगाए जा सकते हैं.  

HAL Rudra 

यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. IAF के पास 16 और Army के पास 75 हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें भी 12 जवान बैठते हैं. यह 52.1 फीट लंबा है. 10.4 फीट चौड़ा है. 16.4 फीट ऊंचा है. अधिकतम गति 280 किमी प्रतिघंटा. रेंज 590 किमी है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 2 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 4 FZ275 LGR मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं.  

Advertisement

ALH Dhruv

HAL LUH

यह एक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर. IAF और Army ने 6-6 ऑर्डर किए हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 6 लोग बैठ सकते हैं. 37.8 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 11.1 फीट है. अधिकतम गति 250 किमी प्रतिघंटा है. 500 KG वजन के साथ एक बार में 350 किमी की उड़ान भर सकता है. खाली 500 किमी तक. अधिकतम 21,300 फीट तक जा सकता है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement