कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश कर गया है. इसमें 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे. रूसी समाचार एजेंसियों ने इस हादसे का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था. हादसे से ठीक पहले विमान ने उस एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए थे. बताया जा रहा है कि हादसे में 25 लोग बच गए हैं. जबकि 42 अन्य लोगों की मौत हो चुकी है.
ग्रोन्जी रूस के चेचन्या इलाके में आते हैं. लेकिन कोहरे की वजह से प्लेन को ग्रोन्जी की तरफ घुमाया गया. टेंगरीन्यूज पोर्टल ने भी हादसे की पुष्टि की है. कुछ ट्विटर हैंडल पर ये भी कहा जा रहा है कि उसमें 105 यात्री थे. जिसमें से ज्यादातर अजरबैजानी और रूसी नागरिक थे. सोशल मीडिया पर भी जानकारी आ रही है कि कुछ यात्री हादसे में बच भी गए हैं.
UPDATE: At least 10 survivors after passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan. - BNOpic.twitter.com/TLbgBSUhId
— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 25, 2024
अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में विमान क्रैश कर गया. अधिक जानकारी आगे भी शेयर की जाएगी.
रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक ये प्लेन अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोन्जी आ रहा था. चेचन्या एयरपोर्ट के मुताबिक कोहरे की वजह से विमान को मखाचाकला की ओर डायवर्ट किया गया था. कजाकिस्तान के 52 फायरफाइटर्स और 11 दमकल सेवाएं रेस्क्यू में लगी हैं. हादसे वाली जगह पर ऑपरेशनल मुख्यालय बना दिया गया है.
🇰🇿🚨‼️ PLANE CRASH: Multiple people stood up and walked away after the plane crash!
— Lord Bebo (@MyLordBebo) December 25, 2024
Crazy footage. pic.twitter.com/kIoKiZ4Bim
क्या हो सकती है हादसे की वजह?
#BREAKING #JUSTIN Kazakhstan's emergency services report that the fire at the site of the plane crash has been completely extinguished.
— Elite Theory (@Elite_Theory) December 25, 2024
The first images from the site of the #planecrash
It is reported that apart from rescuers and doctors, several psychologists are working with… pic.twitter.com/DYPP5phcR7