scorecardresearch
 

क्या ईरान एक-दो हफ्ते में एटम बम बना लेगा या लगेगा एक साल... क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ईरान की परमाणु ताकत को लेकर बंटे हुए हैं. कुछ कह रहे हैं कि वो जल्दी से एटम बम बना लेगा. कुछ कह रहे हैं कि इसमें कम से कम एक साल लगेगा. ईरान खुद अपनी परमाणु नीतियों को बदलने की सोच रहा है. ईरान के पास न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर्स तो हैं पर क्या परमाणु बम बना लेगा?

Advertisement
X
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पिछले साल तेहरान ईरानी सेंट्रीफ्यूज का दौरा किया था. (फोटोः रॉयटर्स)
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पिछले साल तेहरान ईरानी सेंट्रीफ्यूज का दौरा किया था. (फोटोः रॉयटर्स)

हाल ही में ईरान से एक खबर आई कि उसने परमाणु बम का परीक्षण किया. किसी ने कहा कि वो भूकंप था. क्योंकि 4.6 तीव्रता की भूकंपीय लहर से जमीन कांप गई. लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सच में ईरान परमाणु बम बना लेगा. या बनाने के करीब है. इसे लेकर दुनिया के डिफेंस एक्सपर्ट्स अलग-अलग मत जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

अमेरिका में उप-राष्ट्रपति चुनाव की बहस में पहला सवाल था कि क्या ये उम्मीदवार इजरायल की ईरान पर प्री-एम्पटिव स्ट्राइक का समर्थन करेंगे या विरोध. ऐसे में गवर्नर टिम वॉल्ज और सीनेटर जेडी वांस के लिये इस मुद्दे का तुरंत संज्ञान लेना बेहद ज़रूरी हो गया है क्योंकि ईरान ने अपनी परमाणु हथियार विकसित करने की क्षमता और गति को बहुत तेज़ कर लिया है. ईरान ऐसा केवल एक दो हफ्ते में कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: क्या Iran ने सच में किया परमाणु परीक्षण... या भूकंप आया, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Iran, Nuclear Power, Nuclear Weapon, Atom Bomb

यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एमिरेट्स प्रोफेसर ह्यूस्टन जी वुड ने कहा कि ईरान इस साल के अंत तक एटम बम का विस्फोट कर भी पाएगी. न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट प्रो. वुड ने कहा कि ईरान को कम से कम एक साल का समय लगेगा, तब जाकर वह इतना परमाणु ईंधन जमा कर पाए कि उसे हथियार में बदल सके. वैसी तकनीक विकसित कर पाए. 

Advertisement

ईरानी सेना मानती है कि परमाणु नीतियां बदलनी चाहिए

वहीं दूसरी तरफ ईरान इस बात पर विचार कर रहा है कि उन्हें अपनी न्यूक्लियर डॉक्ट्रीन यानी परमाणु हथियारों के सिद्धांतों को बदलना चाहिए. IRGC के अफसर इस बात को मान रहे हैं कि इस समय ईरान को न्यूक्लियर प्रोग्राम में नए बदलाव करने चाहिए. खासतौर से ऐसे जो वर्तमान जरूरतों को देखते हुए हों. 

यह भी पढ़ें: इजरायल की ओर जा रही थी यमन की हाइपरसोनिक मिसाइल, फिर...

Iran, Nuclear Power, Nuclear Weapon, Atom Bomb

सुप्रीम लीडर भी न्यूक्लियर डॉक्ट्रीन के बदलाव पर सोच रहे

ऐसा लग रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खमैनी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि न्यूक्लियर डॉक्ट्रीन को बदला जाए. ताकि नए न्यूक्लियर बम बनाए जा सकें. ईरान इस बात को मानता है कि उसके वैज्ञानिक जल्द से जल्द परमाणु हथियार बनाने में सक्षम हैं. ईरान के पास पर्याप्त रिसर्च सेंटर और ईंधन भी है. लेकिन तकनीक विकसित करनी होगी. या फिर किसी मित्र परमाणु शक्ति संपन्न देश से मांगनी होगी.  ईरान इसके लिए रूस किसी ऐसे देश से संपर्क साध सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement