चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 9 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) की बैठक के दौरान जल-थल अभियानों के लिए संयुक्त सिद्धांत (Joint Doctrine) जारी किया. यह सिद्धांत एक प्रमुख प्रकाशन है जो कमांडरों को आज के जटिल सैन्य वातावरण में जल-थल अभियानों के संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा.
जल-थल क्षमता सशस्त्र बलों को युद्ध और शांति दोनों के दौरान हिंद महासागर क्षेत्र में कई तरह के सैन्य अभियान चलाने की शक्ति प्रदान करती है. ये सैन्य अभियान बहु-क्षेत्रीय सैन्य परिचालनों का एक महत्वपूर्ण घटक हैं. सशस्त्र बलों के बीच सामंजस्य और एकीकरण के सबसे अच्छा उदाहरण हैं.
यह भी पढ़ें: वायुसेना के Su-30MKI फाइटर जेट्स के लिए डील, 26 हजार करोड़ में 240 इंजन बनाएगा HAL
Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan releases Joint Doctrine for Amphibious Operations
The Doctrine is a keystone publication which will provide guidance to the Commanders for conduct of Amphibious Operations in today’s complex military environment
Read here:… pic.twitter.com/WUhuGXSFZe— PIB India (@PIB_India) September 9, 2024
साइबरस्पेस सैन्य अभियान के लिए संयुक्त सिद्धांत के जारी होने के बाद, जल-थल सैन्य अभियान के लिए संयुक्त सिद्धांत इस वर्ष जारी किया गया दूसरा संयुक्त सिद्धांत है. यह सामान्य रूप से सशस्त्र बलों की संयुक्तता और एकीकरण तथा विशेष रूप से जल-थल सैन्य अभियान पर समुचित ध्यान केंद्रित करता है.