scorecardresearch
 

सियाचिन ग्लेशियर के पास कब्जे वाले कश्मीर में चीन बना रहा सड़क... सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

चीन ने सियाचिन ग्लेशियर के पास अवैध रूप से कब्जे वाले कश्मीर में सड़क बना रहा है. ये सड़क सियाचिन के उत्तर दिशा में बन रही है. सैटेलाइट तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है. चीन की इस हरकत से भारत की सुरक्षा पर सवाल उठता है.

Advertisement
X
लाल घेरे और तीर से दिखाई दे रही है वो सड़क जो चीन ने बनाई है.
लाल घेरे और तीर से दिखाई दे रही है वो सड़क जो चीन ने बनाई है.

भारत और चीन के बीच फिर से विवाद हो सकता है. क्योंकि चीन सियाचिन ग्लेशियर के उत्तर दिशा में नई सड़क बना रहा है. यह खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों की वजह से हुआ है. चीन यहां पर कॉन्क्रीट की सड़क बना रहा है. ये सड़क अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर में है. यानी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के उत्तर में.  

Advertisement

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक हिस्सा चीन के पास 1963 में गया था. यहीं पर मौजूद है शक्सगम घाटी (Shaksgam Valley). इसी घाटी में चीन अपने हाईवे जी219 को बढ़ा रहा है. ये इलाका चीन के शिनजियांग में आता है. यह सियाचिन ग्लेशियर के इंदिरा कोल से 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की तरफ है. सड़क के कॉर्डिनेट्स (36.114783°, 76.671051°) है. 

यह भी पढ़ें: वायुसेना Su-30MKI में लगाएगी Rudram-3 मिसाइल, घातक कॉम्बीनेशन से कांपेंगे चीन-PAK

सियाचिन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मार्च से अब तक दो बार जा चुके हैं.  ये सैटेलाइट तस्वीरें यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने ली हैं. इसके बाद इंडिया टुडे ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) ने इनकी जांच-पड़ताल की. तब पता चला कि पिछले साल जून से अगस्त के बीच यह सड़क बनाई गई है. 

China, road, Siachen

भारतीय सेना के फायर एंड फरी कोर के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने कहा कि चीन द्वारा बनाई जा रही सड़क पूरी तरह से अवैध है. भारत को डिप्लोमैटिक तरीके से इस मामले विरोध करना चाहिए. फायर एंड फरी कोर ही करगिल, सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख में तैनात है. वहीं सुरक्षा का ख्याल रखते हैं. 

Advertisement

इस सड़क के बनने की पहली खबर X (ट्विटर) पर Nature Desai नाम के हैंडल पर दिखाई दी थी. यह हैंडल इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर नजर रखता है. 

क्यों जरूरी है ये इलाका भारत के लिए? 

यह सड़क ट्रांस-काराकोरम ट्रैक्ट पर है. यानी वह इलाका जो पहले कश्मीर का हिस्सा था. उसपर भारत का शासन चलता था. आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत सरकार ने जो नया नक्शा जारी किया, उसमें भी यह इलाका भारत की सीमा में ही दिखाया गया है. यह ट्रैक्ट करीब 5300 वर्ग किलोमीटर का है. जिसे पाकिस्तान ने 1947 के जंग में कब्जा कर लिया था. उसके बाद उसने द्विपक्षीय सीमा समझौते के तहत इसे फिर चीन को सौंप दिया. 

भारत इस समझौते को नहीं मानता. भारत के रक्षा एक्सपर्ट हमेशा से यह कहते आए हैं कि कब्जे वाले कश्मीर के इस हिस्से में अगर किसी तरह का बदलाव किया गया तो वह भारत की संप्रभुता और सीमा पर कब्जा करने की साजिश मानी जाएगी. अगर चीन यहां पर और ढांचागत विकास करता है तो उससे भारत की सुरक्षा को खतरा है. 

यह भी पढ़ें: भारत में बनेगी वो मिसाइल, जिससे इजरायल ने किया था ईरान पर हमला... जानिए खासियत

Advertisement

China, road, Siachen

भारत के लिए चिंता का विषय है ये नई सड़क

भारत की चिंता यह भी है कि इस इलाके में कई तरह की सैन्य गतिविधियां चल रही हैं. 2021 में पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान प्रांत में नई सड़क बनाने की घोषणा की थी. ये सड़क मुजफ्फराबाद से मुस्ताघ पास तक जाने वाली थी. ये शक्सगम घाटी से सटी हुई पाकिस्तानी सीमा के पास का इलाका है. SCMP के मुताबिक पाकिस्तान इस सड़क को शिनजियांग के यारकांड में चीन के हाईवे जी219 से जोड़ने का था.  

लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा के मुताबिक चीन यह सड़क इसलिए बना रहा है ताकि वह शक्सगम घाटी से खनिजों के परिवहन के लिए इस्तेमाल कर रहा है. खासतौर से यूरेनियम. जो सबसे ज्यादा गिलगिट-बाल्टिस्तान से निकाला जाता है. इसके बाद चीन के शिनजियांग तक जाता है. ये सड़क चीन और पाकिस्तान की सेना के लिए फायदेमंद हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Russia's New Air Defence System: हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी गिरा देगा, एक साथ 10 टारगेट उड़ाएगा रूस का ये असली 'ब्रह्मास्त्र'

नक्शे में भी भारत के हिस्से में था वो इलाका

China, road, Siachen

चीन की नई सड़क Aghil Pass से गुजर रही है. जो कश्मीर को तिब्बत से जोड़ता है. इस रूट को पहले चीन के यात्री इस्तेमाल करते थे. अघिल पास और शक्सगम घाटी को भारत सरकार अपने हर दस्तावेज में पेश करता आया है. लेकिन 1962 के युद्ध से पहले. 1907 के इंपीरियल गजेट में भारत का जो नक्शा है, उसमें यह इलाका भारतीय सीमा में दिखाया गया है. 

Advertisement

1917, 1919 और 1923 में चीन द्वारा जारी आधिकारिक नक्शे में भी यह इलाका भारत के हिस्से में दिखाया गया था. सरकार कई बार संसद में यह कह चुकी है कि वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के सारे हिस्से को वापस लेगी. शक्सगम घाटी भी इसी का हिस्सा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement