scorecardresearch
 

China के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से हटाए गए बड़े रॉकेट साइंटिस्ट, भ्रष्टाचार का आरोप

China के एक बड़े रॉकेट साइंटिस्ट को भ्रष्टाचार के आरोप में सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया गया है. इससे पहले इसी प्रोजेक्ट के प्रमुख और रक्षामंत्री को भी इसी आरोप में बाहर निकाला गया था. उससे पहले विदेशमंत्री बाहर किए गए थे. चीन में इस समय करप्शन के खिलाफ बड़ी मुहिम चल रही है.

Advertisement
X
ये हैं Wang Xiaojun, जो चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े थे. साथ ही चीन के लिए नया रॉकेट बना रहे थे. (फोटोः वीबो)
ये हैं Wang Xiaojun, जो चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े थे. साथ ही चीन के लिए नया रॉकेट बना रहे थे. (फोटोः वीबो)

चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक प्रमुख रॉकेट साइंटिस्ट को सरकार ने हटा दिया है. उनपर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह फैसला चीन की राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार समिति ने लिया है. समिति ने कहा है कि मिसाइल प्रोजेक्ट चलता रहेगा. इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े रक्षामंत्री को भी हटाया गया था. 

Advertisement

चीन की पीपुल्स पॉलिटिकल कंसलटेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) की 14वीं स्टैंडिंग कमेटी ने कहा कि रॉकेट साइंटिस्ट वांग जियाओजुन (Wang Xiaojun) पर भ्रष्टाचार का आरोप है. मामले की जांच चल रही है. तब तक उन्हें मिसाइल प्रोजेक्ट से हटाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज पहले रक्षामंत्री जनरल ली शांगफू थे. वो भी हटाए गए थे. 

इस स्टैंडिंग कमेटी में चीन की राजनीति, रक्षा मंत्रालय समेत कई अन्य विभागों के सीनियर सदस्य मौजूद हैं. पहले उम्मीद ये थी कि वांग को समिति अगले महीने अपनी सालाना बैठक के दौरान बाहर निकालेगी. लेकिन यह फैसला जल्दी ही ले लिया गया. वांग जियाओजुन के जाने से चीन के रॉकेट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को भी झटका लगा है. 

China Secret Missile Project Corruption

रॉकेट बनाने के एक्सपर्ट हैं वांग जियाओजुन

चीन लॉन्ग मार्च 7 (Long March 7) रॉकेट के डेवलपमेंट में लगे थे. यह रॉकेट चीनी स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग (Tiangong) तक कार्गो सप्लाई के लिए बनाया जा रहा था. इससे सैटेलाइट भी छोड़ने का प्लान था. चीन का स्पेस स्टेशन अभी निर्माणाधीन है. वांग सिर्फ सीनियर रॉकेट साइंटिस्ट ही नहीं थे, उन्होंने चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी नाम की रिसर्च संस्था बनाई थी. 

Advertisement

मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े कई बड़े लोग पद से हटाए गए

चीन की सरकार ने उन्हें निकालने के बाद चीन की सेना में खासतौर से रॉकेट और मिसाइल फोर्स में शामिल कई बड़े लोगों पर शिकंजा कस दिया है. अब उनके खिलाफ जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है. चीन की रॉकेट फोर्स ही वहां के मिसाइलों का जखीरा संभालती है. 

China Secret Missile Project Corruption

रक्षामंत्री-विदेशमंत्री ... सब को पदों से हटाया गया

चीन की रॉकेट फोर्स के प्रमुख रक्षामंत्री जनरल ली शांगफू थे. लेकिन उन्हें भी भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटा दिया गया था. फिलहाल वो कहां है, ये बात किसी को नहीं पता है. इससे पहले विदेश मंत्री क्विन गैंग के साथ भी यही हुआ था. इस बात को भी एक-दो महीने हो चुके हैं. चीन में इस समय एंटी-करप्शन ड्राइव चल रहा है.  

राष्ट्रपति की ताकतवर समिति के लोग भी शामिल

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के प्रमुख तो हैं ही, साथ ही वो चीन की सबसे ताकतवर संस्था सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के भी हाई कमान हैं. जो भी जनरल या साइंटिस्ट बाहर निकाले गए हैं, वो सभी इस कमीशन के सदस्य थे. इस समय रॉकेट फोर्स के सभी पूर्व और वर्तमान सीनियर सदस्यों के खिलाफ जांच-पड़ताल चल रही है. 

Advertisement

भ्रष्टाचारियों के संबंध रक्षामंत्री से थे 

जो लोग भी हटाए गए हैं, उनका रक्षामंत्री ली शांगफू से नजदीकी संबंध था. इसलिए उनका प्रमोशन किया गया. वो बीजिंग बुलाए गे. ताकि रक्षा संबंधी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार कर सकें. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब चीन की सेना के बड़े जनरल और वैज्ञानिक भ्रष्टाचार के आरोप में बाहर निकाले जा रहे हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement