scorecardresearch
 

Sniper Grenade Launcher: चीन की सेना के पास है ग्रैनेड स्नाइपर गन, Video में देखिए इसकी ताकत

China ने स्नाइपर ग्रैनेड लॉन्चर बनाया है. यानी ऐसी बंदूक जिससे 600 मीटर दूर तक ग्रैनेड दागे जा सकते हैं. वो भी बेहद सटीकता के साथ. इस स्नाइपर ग्रैनेड लॉन्चर से तीन ग्रैनेड दागे जा सकते हैं. इसकी मदद से बेहद दूर मौजूद दुश्मन पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है. या उसके बंकर या टैंक पर हमला किया जा सकता है.

Advertisement
X
ये है चीन का स्नाइपर ग्रैनेड लॉन्चर. (फोटोः नॉरिंको)
ये है चीन का स्नाइपर ग्रैनेड लॉन्चर. (फोटोः नॉरिंको)

आपने अक्सर स्नाइपर गन की बातें कहानियां सुनी होंगी. जो बेहद दूर से गोली मारकर टारगेट को गिरा देता है. लेकिन अब चीन ने स्नाइपर ग्रैनेड लॉन्चर बना डाला है. इसके जरिए 600 मीटर की दूरी तक किसी भी चीज को निशाना बनाया जा सकता है.

Advertisement

यहां नीचे आप इसका वीडियो देखिए... कितना सटीक है ये. 

इस गन का नाम है LG5/QLU-11. असल में यह एंटी-मटेरियल राइफल/ग्रैनेड लॉन्चर है. इसका इस्तेमाल चीन कई सालों से कर रहा है. इस गन को नॉरिंको (Norinco) कंपनी ने बनाया है. अगर इस गन को बाईपॉड यानी दो पैर वाले स्टैंड पर लगाते हैं, तो इसका वजन 12.9 किलोग्राम होता है. 

यह भी पढ़ें: आज ओडिशा के बालासोर में 'खतरनाक' मिसाइल की टेस्टिंग, 10 हजार लोग शिफ्ट किए गए

1000 फीट प्रति सेकेंड की रफ्तार से जाते हैं ग्रैनेड

अगर ट्राईपॉड पर लगाते हैं तो वजन बढ़कर 23 किलोग्राम हो जाता है. इसकी गन की लंबाई 48.2 इंच है. यानी करीब चार फीट. इसमें 40X53mm HV और 35x32mm SR ग्रैनेड लगते हैं. यह सेमी-ऑटोमैटिक है. इससे निकलने के बाद ग्रैनेड 1000 फीट प्रति सेकेंड की गति से टारगेट की तरफ जाता है. 

Advertisement

कई तरह की ड्रम मैगजीन लगाकर कर सकते हैं फायर

वैसे इसकी सटीक फायरिंग रेंज 600 मीटर है. लेकिन गोले 1000 मीटर या 2000 मीटर तक भी जा सकते हैं. वह हवा और मौसम पर भी निर्भर करता है. 40X53mm HV के गोले लगते हैं तो 4 से 15 राउंड की ड्रम मैगजीन लगती है. अगर 35x32mm SR ग्रैनेड लगाना है तो 3,5 और 7 राउंड की ड्रम मैगजीन लगती है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के Su-30MKI फाइटर जेट बनेंगे 'सुपर सुखोई', ताकत बढ़ाने की ये है तैयारी

अगर R100 ग्रैनेड लगाए जाते हैं, तो सिर्फ तीन राउंड की ड्रम मैगजीन लगती है. इसकी रेंज तब 600 मीटर रहती है. लेकिन एकदम सटीक निशाना. चीन ने यह बंदूक अमेरिका की बैरेट XM109 एंटी-मटेरियल राइफल से प्रेरित होकर बनाई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement