scorecardresearch
 

Aircraft Carrier Killer: चीन ने पेश किया दुनिया का सबसे ताकतवर टॉरपीडो, एक बार में डुबा सकता है पूरा एयरक्राफ्ट कैरियर

China ने ऐसा टॉरपीडो बनाया है जो किसी भी बड़े से बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर को डुबा सकता है. उसने पहली बार इसके परीक्षण का वीडियो भी जारी किया. जिसमें टॉरपीडो के टकराते ही टारगेट तेजी से समंदर में उड़ता है. लहर 100 मीटर ऊपर तक जाती है. इसके बाद यह जहाज डूब जाता है.

Advertisement
X
चीन के टॉरपीडो की टक्कर के बाद हवा में उठा जहाज और 100 मीटर ऊंचा पानी का झोंका.
चीन के टॉरपीडो की टक्कर के बाद हवा में उठा जहाज और 100 मीटर ऊंचा पानी का झोंका.

चीन ने ऐसा टॉरपीडो बनाया है जो दुनिया के किसी भी एयरक्राफ्ट कैरियर को एक झटके में डुबा सकता है. इसका नाम है Yu-10. कहा जाता है कि चीन ने इसे अपनी नौसेना में 2015 में शामिल कर लिया था. लेकिन अब तक इसका प्रदर्शन कभी सार्वजनिक नहीं किया. लेकिन हाल ही में चीन इसकी ताकत का डेमो दिखाया. 

Advertisement

इस टॉरपीडो के सामने कोई भी विमानवाहक युद्धपोत टिक नहीं सकता. जहां तक बात रही डेस्ट्रॉयर्स या लैंडिंग डॉक्स की तो वो टिकते ही नहीं. चीन के टाइप 039बी सबमरीन में इन्हें तैनात किया गया है. 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के बवाल के पीछे क्या PAK और चीन का हाथ है... कड़वा सच या कॉन्सपिरेसी?

यहां देखिए इस टॉरपीडो के टक्कर का वीडियो

यह पनडुब्बी चीन की नौसेना के पारंपरिक फ्लीट का ताकतवर हिस्सा है. चीन ने इस टॉरपीडो का इस्तेमाल एक पुराने और बेकार टाइप 074 एंफिबियस लैंडिंग शिप पर किया था. 

2019 में किया गया था इस टॉरपीडो के बारे में खुलासा

Yu-10 टॉरपीडो के बनने का मामला बेहद रहस्यमयी है. साल 2019 में इसे आधिकारिक तौर पर सेना में शामिल होने की सूचना पहली बार आई थी. यहां जो वीडियो दिखाई दे रहा है, उसमें चीन का Yu-10 टॉरपीडो एक जहाज से टकराता दिख रहा है. जिसके बाद तेजी से एक धमाका हुआ. जहाज काफी तेजी से ऊपर उठ गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Iran-Israel War: ईरान और उसके साथी कैसे करेंगे इजरायल पर हमला... क्या ये तीन तरीके हो सकते हैं?

China, Yu-10 Torpedo, Aircraft Carrier

इस टॉरपीडो की रेंज 50 किलोमीटर है, ताकत गजब की

100 मीटर ऊंची लहर उठी. जिसके बाद यह जहाज डूब गया. यह बताता है कि इस टॉरपीडो में भयानक विध्वंस की ताकत है. यह वीडियो तब जारी किया गया, जब चीन की नौसेना अपना 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. अगर इसकी टक्कर से जहाज न भी डूबे तो भयानक नुकसान होगा. इस टॉरपीडो की रेंज 50 किलोमीटर है. 

यह अमेरिका के MK 48 MOD 7 टॉरपीडो को टक्कर देती है. टॉरपीडो बनाने में चीन अमेरिका और रूस को टक्कर दे रहा है. चीन स्वदेशी हैवी टॉरपीडो बनाने में सक्षम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement