scorecardresearch
 

मिनटों में ताइवान में तबाही ला सकता है चीन, जानिए ड्रैगन की मिसाइल-रॉकेट फोर्स के बारे में

चीन जब चाहे चुटकियों में पूरे ताइवान को कब्रिस्तान में बदल सकता है. उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी लैंड-बेस्ड मिसाइल फौर्स है. यानी ऐसी जिसमें बैलिस्टिक, क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलें शामिल हैं. बड़ी मिसाइलों की तो जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कम रेंज की मिसाइलों से ही ताइवान का काम तमाम हो जाएगा.

Advertisement
X
ये है चीन की DF-21D मिसाइल, जिसे सैन्य परेड के दौरान तियानमेन चौराहे पर दिखाया जा रहा है. (फाइल फोटोः गेटी)
ये है चीन की DF-21D मिसाइल, जिसे सैन्य परेड के दौरान तियानमेन चौराहे पर दिखाया जा रहा है. (फाइल फोटोः गेटी)

दुनिया की सबसे ताकतवर, सबसे ज्यादा रेंज वाली लैंड बेस्ड मिसाइल फोर्स चीन के पास है. ताइवान के साथ वह लगातार संघर्ष कर रहा है. ताइवान को कब्जा करने की कोशिश है. अगर चीन चाहे तो अपनी मिसाइलों की मार से ही ताइवान को कुछ ही मिनटों में पूरा खत्म कर सकता है. जिसे ताइवान या अमेरिका रोक भी नहीं पाएंगे. 

Advertisement

चीन ने इस फोर्स को ताइवान के खिलाफ तैनात करके रखा है. जिसका इस्तेमाल वह कभी भी कर सकता है.  इस फोर्स का पूरा नाम है पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स (People's Liberation Army Rocket Force - PLARF). चीन ने इसे 58 साल पहले बनाया था. तब इसका नाम सेकेंड आर्टिलरी कॉर्प्स था. इस फोर्स में जमीन से मार करने वाली मिसाइलों को ही शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: एक दिन में बना सकती है 1000 मिसाइलें... देखें कैसी है ड्रैगन की ऑटोमेटेड क्रूज मिसाइल फैक्ट्री

खास तौर से बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें. जो पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. इस फोर्स में कम दूरी से लेकर लंबी दूरी तक की बैलिस्टिक मिसाइल तो हैं ही. अत्याधुनिक हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल डॉन्गफेंग-ZF (DF-ZF) हथियार भी है. 

China Missile Force, Taiwan, Rocket Force

320 न्यूक्लियर हथियार और 3 लाख एक्टिव सैनिक

Advertisement

चीन की इस फोर्स में सिर्फ मिसाइलें ही ज्यादा नहीं है. बल्कि 3 लाख सैनिक भी हैं. जो इन टैक्टिकल और स्ट्रैटेजिकल मिसाइलों को संभालते हैं. उन्हें दागने के लिए तैयार बैठे हैं. चीन की इस फोर्स के पास 320 न्यूक्लियर हथियार हैं. इनमें से कितने एक्टिव हथियार हैं, इसका खुलासा नहीं है. 

जानिए इस मिसाइल-रॉकेट फोर्स की ताकत... 

हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल... 

DF-ZF यानी डॉन्गफेंग-जेडएफ. यह 1500 km की रेंज वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. जो कुछ ही सेकेंड में भयानक तबाही मचा सकती है. फिलहा इसमें न्यूक्लियर वेपन की डिटेल नहीं है. कितने लॉन्चर्स हैं, उसकी जानकारी भी नहीं हैं. लेकिन इसकी गति ही इसे बेहद खतरनाक बनाती है. 

यह भी पढ़ें: ओसामा को मारने वाली नेवी सील टीम 6 दे रही है ताइवानी फोर्स को ट्रेनिंग, चीन के लिए मुसीबत

China Missile Force, Taiwan, Rocket Force

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)

DF-41... 12 से 15 हजार km रेंज. कुल मिलाकर 366 मिसाइलें हैं चीन के पास. जिनमें से 108 में न्यूक्लियर हथियार लगाए जा सकते हैं. 
DF-31... 12 हजार km रेंज. 86 मिसाइलें हैं. इस मिसाइल के लिए 90 न्यूक्लियर हथियार रखे गए हैं. 
DF-5... 12 से 15 हजार km रेंज. ए-बी वैरिएंट के कुल 18 मिसाइलें. इनके लिए 66 न्यूक्लियर वेपन हैं. 
DF-4... 5500 km रेंज. 6 से ज्यादा मिसाइलें. 

Advertisement

इंटरमीडियट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM)

DF-26... 5000 km रेंज की 140 से ज्यादा मिसाइलें हैं चीन के पास. 

यह भी पढ़ें: इजरायल की ओर जा रही थी यमन की हाइपरसोनिक मिसाइल, फिर...

China Missile Force, Taiwan, Rocket Force

मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM)

DF-21... 1550 से 1770 km रेंज वाली 54 मिसाइलें हैं. 24 न्यूक्लियर वेपन भी हैं. 
DF-17... 1800 से 2500 km रेंज वाली 48 मिसाइलें हैं. न्यूक्लियर वेपन का पता नहीं. 
DF-16... 800 से 1000 km रेंज वाली 36 मिसाइलें हैं. 

शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM)

DF-15... 600 से 900 km रेंज की 81 मिसाइलें. 
DF-12... 280 से 420 km रेंज.  
DF-11... 300 से 600 km रेंज. 108 मिसाइलें. 
B-611... 480 km रेंज.

अब... क्रूज मिसाइल (Cruise Missile)

चीन के पास 1500 km से ज्यादा रेंज वाली 126 CJ-10 मिसाइलें हैं. 

यह भी पढ़ें: ईरान पर गिरने वाली थी इजरायल की ये परमाणु मिसाइल... लीक दस्तावेज से हुआ खुलासा

China Missile Force, Taiwan, Rocket Force

ताइवान के लिए कौन सी मिसाइल हो सकती है इस्तेमाल? 

पेंटागन की माने तो चीन के पास कम दूरी की 1200 SRBM पारंपरिक हथियारों से लैस हैं. 150 से 200 मध्यम दूरी की MRBM मिसाइलें इस रॉकेट फोर्स में हैं. चीन DF-ZF हाइपरसोनिक हथियार को ताइवान पर नहीं दागेगा. क्योंकि इसकी गति 6173 से 12,360 km/hr के बीच है. ताइवान इतनी दूर नहीं है कि इसका इस्तेमाल हो.  

Advertisement

ICBM, IRBM का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इनकी रेंज ज्यादा होती है.  ताइवान के खिलाफ अपने रॉकेट फोर्स के जरिए चीन अगर सबसे ज्यादा किसी मिसाइल का उपयोग कर सकता है तो वह है शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें. चीन के पास DF-15C, DF-15B, DF-15A, DF-11A, M20, BP-12A और B-611M जैसी मिसाइलें हैं. चीन के पास कुल ऐसी 2000 से ज्यादा मिसाइलें हैं. लेकिन रॉकेट फोर्स के पास करीब 1200 ऐसी मिसाइलें हैं. ये मिसाइलें ताइवान के खिलाफ हमले में चीन के लिए सबसे सटीक साबित होंगी.  

रेंज के हिसाब से सबसे सटीक हमला SRBM से ही हो सकता है

ताइवान के पास चीन के रॉकेट फोर्स (Rocket Force) का सबसे बड़े अड्डे फुजियान और गुआंगडोंग प्रांत में है. ये अड्डे तीन तरफ से ताइवान पर हमला करने में सक्षम हैं. फुजियान और गुआंगडोंग में शॉर्ट रेंज की DF-11A मिसाइलें हैं. यानी ताइवान पर हमला करने के लिए इन अड्डों का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा सकता है. यहीं से मिसाइलें निकल कर ताइवानी टारगेट्स पर हमला कर सकती हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement