scorecardresearch
 

मेड इन चाइना फाइटर जेट के सहारे दम दिखा रहे PAK-बांग्लादेश, क्या कर पाएंगे भारत से मुकाबला?

पाकिस्तान और बांग्लादेश अपनी सेना को ताकतवर बनाने के लिए चीन से फाइटर जेट खरीद रहे हैं. बांग्लादेश भी पाकिस्तान के रास्ते पर चल रहा है. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये दोनों देश मिलकर भी भारत के बराबर की ताकत हासिल कर पाएंगे. आइए जानते हैं भारत के सामने इन देशों का दम...

Advertisement
X
ये है चीन से खरीदा हुआ पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 Thunder. ये लाया गया है राफेल को टक्कर देने के लिए. (फोटोः गेटी)
ये है चीन से खरीदा हुआ पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 Thunder. ये लाया गया है राफेल को टक्कर देने के लिए. (फोटोः गेटी)

चीन लगातार पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हथियारों के समझौते कर रहा है. मिलिट्री मेलजोल बढ़ा रहा है. दोनों देशों को चीन एडवांस फाइटर जेट और डिफेंस सिस्टम दे रहा है. इस तरह के रक्षा समझौते से भारत के आसपास रीजनल सिक्योरिटी का मामला गंभीर होता जा रहा है. भारत ऐसी गंभीर अवस्था के लिए पहले से तैयार है. भारत के पास दोनों देशों की तुलना में सुपीरियर एयर डिफेंस सिस्टम और मिलिट्री एडवांटेज है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने चीन से हाल ही में क्या लिया? 

पाकिस्तान लंबे समय से चीन का डिफेंस पार्टनर रहा है. उसने अपने फ्लीट में हाल ही में चीन के JF-17 Thunder फाइटर जेट्स को जोड़ा है. ये चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान ने बनाया है. भारत के एडवांस फाइटर प्रोग्राम के आगे इसकी तकनीक बेहद कमजोर है. 

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी को जल्द मिलेगी हंटर-किलर सबमरीन, समंदर में कम होगी चीन की हेकड़ी

Pakistan, Bangladesh, India Air Power
चीन से लिया हुआ पाकिस्तानी J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट. (फोटोः AFP)

पाकिस्तान ने चीन से J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट भी लिया है. ये चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट हैं. इसमें मॉडर्न राडार सिस्टम और आधुनिक हथियार लगा सकते हैं. पाकिस्तान ने यह फाइटर जेट इसलिए लिया है ताकि वह भारत के राफेल फाइटर जेट्स के साथ जंग लड़ सके. 

Advertisement

बांग्लादेश भी J-10C खरीदने की तैयारी में

पाकिस्तान की देखादेखी बांग्लादेश भी चीन के साथ इस समय J-10C फाइटर जेट खरीदने की तैयारी में है. अगर यह डील होती है तो बांग्लादेश 16 जे-10सी फाइटर जेट खरीदेगा. इससे बांग्लादेश के वायुसेना की ताकत जरूर बढ़ेगी. अभी उसके पास पुराने मिग-29 और एफ-7 फाइटर जेट्स हैं. डील होती है तो बांग्लादेश और चीन के आपसी संबंध बेहतर होंगे. चीन यहां पर भी पाकिस्तान की तरह ही रणनीति रखेगा. ताकि भारत को दबा सके. 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की नापाक प्लानिंग... चीन से खरीदेगा एडवांस फाइटर जेट, PAK के पास भी यही विमान

Pakistan, Bangladesh, India Air Power
भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 फाइटर जेट, जिसने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. 

तो क्या भारत डर जाएगा इन हथियारों से?

पाकिस्तान और बांग्लादेश अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाने के प्रयास में लगे हैं. जिसमें वो मदद ले रहे हैं चीन की.लेकिन भारतीय वायुसेना की तैयारी और हथियारों की घातक मार पूरी दुनिया को पता है. कम से कम एशिया के तो सभी देशों को. भारत के पास इन दोनों देशों से ज्यादा खतरनाक फाइटर जेट्स की फ्लीट है. 

राफेल, Su-30MKI, मिराज-2000 और तेजस जैसे एडवांस फाइटर जेट्स हैं. ये सभी के सभी लड़ाकू विमान स्टेट-ऑफ-द-आर्ट हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. ये पाकिस्तान के JF-17 और बांग्लादेश के पुराने एयरक्राफ्ट से कई गुना बेहतर, घातक और सटीक हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वायुसेना के लिए तेजी से बनेंगे LCA-Mk1A फाइटर जेट्स... साढ़े 3 महीने में तैयार हो जाएगा HAL का नासिक प्लांट

Pakistan, Bangladesh, India Air Power
Su-30 MKI की ताकत से तो अमेरिका भी डरता है, इंडियन एयरफोर्स का फ्लैंकर हिला देता है दुश्मन को. 

राफेल, ट्रंफ और आकाश कर देंगे बर्बाद

मेटियोर मिसाइलों और एडवांस राडार से लैस राफेल फाइटर जेट बेयॉन्ड विजुअल रेंज कॉम्बैट में दुश्मन की हालत खराब कर देगा. अगर एयर डिफेंस सिस्टम की बात करें तो भारत के पास S-400 Triump मिसाइल सिस्टम है. जो आराम से दुश्मनों के फाइटर जेट्स और आसमानी खतरों को भांप कर उन्हें हवा में ही नष्ट कर सकता है. 

इसे सपोर्ट करने के लिए स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम है. इसका राडार और सर्विलांस सिस्टम इतना सटीक है कि दुश्मन का विमान सीमा में आया नहीं कि वहीं ढेर कर दिया जाएगा. ये दोनों ही सिस्टम भारत के पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर तैनात हैं. अगर संख्या की बात करें तो भारत के पास ज्यादा एयरक्राफ्ट्स हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी F-35 या रूसी Su-57... कौन सा स्टेल्थ फाइटर जेट भारत के लिए बेहतर?

Pakistan, Bangladesh, India Air Power
भारतीय वायुसेना की राफेल की ताकत को पूरी दुनिया जानती है. 

भारत के पास ज्यादा संख्या में फाइटर जेट्स 

पाकिस्तान के पास 400 से ज्यादा जेट्स हैं. जिसमें जेएफ-17, जे-10सी और एफ-16 हैं. भारत के पास 500 से ज्यादा एडवांस फाइटर जेट्स हैं. बांग्लादेश के पास सिर्फ 50 फाइटर जेट्स की पुरानी फ्लीट है. ऐसे में भारत के सामने टिकने की कोशिश दोनों देश नहीं कर सकते. नए हथियार और जेट लेने के बाद भी पाकिस्तान चीन पर निर्भर है. 

Advertisement

अगर बजट की बात करें तो भारत का रक्षा बजट 2024-25  में 75 बिलियन डॉलर्स है, जबकि पाकिस्तान का 10 और बांग्लादेश का 5 बिलियन डॉलर्स. यहां भी कोई तुलना नहीं है. भारत लगातार अपने फाइटर जेट्स को अपग्रेड करने पर लगा है. अगली तैयारी तेजस-मार्क2 फाइटर जेट्स की है. साथ ही एडवांस ड्रोन्स भी शामिल किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: PAK को चीन से मिल रहा है J-35A स्टेल्थ फाइटर जेट... भारत के पास क्या है ऑप्शन?

Pakistan, Bangladesh, India Air Power
हल्का लड़ाकू विमान तेजस तो दुश्मन की राडार में भी नहीं आता. इसका हमला कितना घातक होगा. 

भारत की मिलिट्री के आगे PAK-बांग्लादेश कुछ नहीं

पाकिस्तान और बांग्लादेश में चीन ज्यादा मिलिट्री भागीदारी के जरिए एशिया में वह अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है. लेकिन भारत के सुपीरियर एयर पावर, एडवांस डिफेंस सिस्टम और लगातार हो रहे आधुनिकीकरण से भारतीय फोर्सेस इन दोनों देशों से ज्यादा ताकतवर हैं. अगर रक्षा एक्सपर्ट्स की माने तो दोनों देश मिलकर भी प्रयास करें तो भी वो भारतीय मिलिट्री के आगे कुछ भी नहीं है. न ही निकट भविष्ट में कुछ कर पाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement