scorecardresearch
 

DRDO ने रात में किया अग्नि-प्राइम न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द होगी सेना में शामिल

DRDO ने 3 अप्रैल 2024 की रात में ओओडिशा के तट पर न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल Agni-Prime का सफल परीक्षण किया. यह एक नाइट टेस्ट था. 2000 km रेंज की यह मिसाइल जल्द ही सेना में शामिल होगी. यह अग्नि-1 मिसाइल की जगह लेगी. आइए जानते हैं इस मिसाइल की ताकत?

Advertisement
X
ये है अग्नि-प्राइम मिसाइल, जिसका परीक्षण 3 अप्रैल 2024 की रात ओडिशा के तट से किया गया. (फोटोः PTI)
ये है अग्नि-प्राइम मिसाइल, जिसका परीक्षण 3 अप्रैल 2024 की रात ओडिशा के तट से किया गया. (फोटोः PTI)

भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने ओडिशा के तट पर तीन अप्रैल 2024 की रात में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षण बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल का नाम है अग्नि-प्राइम (Agni-Prime). यह मिसाइल हल्के मटेरियल से बनाई गई है. यह अग्नि-1 मिसाइल की जगह लेगी. 

Advertisement

यह अगली पीढ़ी की मिसाइल है. यानी नेक्स्ट जेनरेशन. अग्नि-प्राइम का रात में परीक्षण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर किया गया. मिसाइल ने टेस्ट के दौरान सभी मानकों को पूरा किया. अग्नि सीरीज की मिसाइलों में से ये बेहद घातक, आधुनिक और मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल हैं. 

यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ

Agni-Prime Missile

इस मिसाइल को भारत की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड के तहत संचालित किया जाएगा. इसे अग्नि-पी (Agni-P) नाम से भी बुलाते हैं. 34.5 फीट लंबी मिसाइल पर एक या मल्टीपल इंडेपेंडटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) वॉरहेड लगा सकते हैं. यानी एकसाथ कई टारगेट्स पर हमला कर सकते हैं.  

1500-3000 kg वजन के वॉरहेड लगा सकते हैं

यह मिसाइल उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक, थर्मोबेरिक या परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. मिसाइल की नाक पर 1500 से 3000 kg वजन के वॉरहेड लगा सकते हैं. यह दो स्टेज के रॉकेट मोटर पर चलने वाली मिसाइल है. इस मिसाइल का वजन 11 हजार kg है. यह सॉलिड फ्यूल से उड़ने वाली मिसाइल है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: N. Korea के पास दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार, हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण

Agni-Prime Missile

तीसरा स्टेज यानी दुश्मन की मौत 

तीसरा स्टेज MaRV है यानी मैन्यूवरेबल रीएंट्री व्हीकल. यानी तीसरे स्टेज को दूर से नियंत्रित करके दुश्मन के टारगेट पर सटीक हमला कर सकते हैं. इसे बीईएमएल-टट्रा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से दागा जाता है. इसे तब बनाया गया जब चीन ने डीएफ-12डी और डीएफ-26बी मिसाइलें बनाईं. इसलिए भारत ने एरिया डिनायल वेपन (Area Denial Weapon) के तौर पर इस मिसाइल को बनाया. 

बाकी अग्नि मिसाइलों से हल्की है अग्नि-प्राइम

अग्नि-I सिंगल स्टेज मिसाइल थी, वहीं अग्नि प्राइम दो स्टेज की हैं. अग्नि प्राइम का वजन इसके पिछले वर्जन से हल्का भी है. 4 हजार km की रेंज वाली अग्नि-IV और पांच हजार km की रेंज वाली अग्नि-V से इसका वजन हल्का है. अग्नि-I का 1989 में परीक्षण किया गया था. फिर 2004 से इसे सेना में शामिल किया गया. उसकी रेंज 700-900 km थी. अब उसकी जगह इस मिसाइल को तैनात किया जाएगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement