scorecardresearch
 

रूस पर 9/11 जैसा हमला... बहुमंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, फिर यूक्रेन में गिरीं मिसाइलें-बम और ड्रोन्स

रूस के सारातोव शहर की 38 मंजिला इमारत पर एक ड्रोन हमला हुआ. हमला एकदम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 अटैक जैसा था. इमारत तो नहीं गिरी, लेकिन तीन-चार फ्लोर में बड़ा सा छेद हो गया है. एक महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है. इस हमले के बाद रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
इस फोटो कॉम्बो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से रूस की इमारत पर ड्रोन हमला हुआ है.
इस फोटो कॉम्बो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से रूस की इमारत पर ड्रोन हमला हुआ है.

रूस का एक शहर है सारातोव. यहां की सबसे ऊंची इमारत पर यूक्रेन ने ड्रोन हमला किया. इस इमारत का नाम है वोल्गा स्काई रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स.यह 38 मंजिल की है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक ड्रोन तेजी से उड़ते हुए आता है. इमारत से टकरा जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने पहली बार इस्तेमाल किया ड्रोन-मिसाइल Palyanytsia, उड़ा दिया रूस का हथियार डिपो

इमारत में तेज धमाका होता है. धुआं निकलता है. मलबा नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिरता है. ड्रोन हमले की वजह से इमारत चार फ्लोर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. तीन फ्लोर में तो बड़ा सा छेद हो जाता है. इस हमले में एक महिला बुरी तरह से जख्म हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये हमला एकदम अमेरिका पर हुए 9/11 अटैक जैसा था. सारातोव की इमारत पर हुए हमले के बाद रूस बौखला गया.

यहां नीचे वीडियो में देखिए कैसे हुआ था 9/11 का हमला और अब कैसे हुआ ड्रोन से हमला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का आदेश दिया. जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में घातक हमले शुरू कर दिए हैं. यूक्रेन के कीव, खारकीव, विनितीसिया, क्रीवी रीह, जैपोरिझिया, ख्मेलित्सकी, ओडेसा, डिनप्रो और अन्य शहरों में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Katyusha Rocket: सेकेंड वर्ल्ड वॉर के हथियार का इस्तेमाल कर रहा हिजबुल्लाह, रूसी रॉकेट से इजरायल पर हमला

Russia-Ukraine War, Drone Attack, 9/11 Attack

सुबह 6 बजे आसमान से बरसे आग के गोले, चारों तरफ बर्बादी

लुत्सक में एक अपार्टमेंट इमारत बुरी तरह से रूसी हमले से क्षतिग्रस्त हुई है. ये जानकारी वहां के मेयर ने दी. रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया है. हमला सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास हुआ. कीव के मेयर विताली क्लित्सको ने कहा कि कई जिले बिना बिजली सप्लाई के हैं. शहर के दाहिने इलाके में पानी सप्लाई भी बाधित है. 

रूस ने मिसाइल, बॉम्बर और आत्मघाती ड्रोन का किया इस्तेमाल

खारकीव के मेयर ने कहा कि उनके शहर में भी कई धमाके हुए हैं. यूक्रेन की सेना ने कहा कि 11 रूसी बॉम्बर एयरक्राफ्ट और सैकड़ों आत्मघाती ड्रोन्स के जरिए हमला किया गया है. हालांकि बाद में यूक्रेनी सेना ने छह बॉम्बर की पुष्टि की. इसके अलावा रूस ने कई तरह की मिसाइलों से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला किया. 

यह भी पढ़ें: Iran ने दागी अपनी ये मिसाइल तो फेल हो जाएगा इजरायल का Iron Dome, जानिए ताकत

Russia-Ukraine War, Drone Attack, 9/11 Attack

कुर्स्क इलाके पर हमले के बाद यूक्रेन ने बढ़ा दिए रूस पर हमले

उधर ये भी खबर मिली है कि यूक्रेन के हमले में रूस के पांच लोग मारे गए हैं. 13 जख्मी है. घायलों में तीन बच्चे भी हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि कुर्स्क इलाके में हमला करने के बाद यूक्रेन ने रूस पर हमले बढ़ा दिए हैं. जिससे रूसी राष्ट्रपति पुतिन एकदम खुश नहीं है. 

Advertisement

एक पत्रकार भी लापता, दो जख्मी हैं

इस बीच पूर्वी दोनेत्सक के गवर्नर वादिम फिलाशिकिन ने कहा कि रविवार रात में रूसी हमले की वजह से क्रामोसोर्क का एक होटल दहल गया. इसमें दो पत्रकार जख्मी हैं. तीसरा लापता है. ये ब्रिटिश, अमेरिकी और यूक्रेनी नागरिक हैं. लापता पत्रकार की खोज की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement