scorecardresearch
 

Ekranoplan: प्लेन या जहाज... रूस ने बनाया था 'समंदर का शैतान', जिसे देख दुनिया थी हैरान... Video

रूस हमेशा से अपने बड़े हथियारों से दुनिया को चौंकाता आया है. 1987 में उसने ऐसा विमान बनाया जो पानी पर चलता था. मिसाइलें दागता था. युद्धपोत की तरह काम करता था. इसकी स्पीड में समंदर के हिसाब से बहुत ज्यादा थी. जानिए सोवियत संघ के समय बने इस अजूबा जंगी विमान की कहानी...

Advertisement
X
ये है रूस का वो अजूबा जंगी विमान जो अब दागेस्तान के एक तट पर प्रदर्शनी के लिए खड़ा है. (फोटोः गेटी)
ये है रूस का वो अजूबा जंगी विमान जो अब दागेस्तान के एक तट पर प्रदर्शनी के लिए खड़ा है. (फोटोः गेटी)

सोवियत संघ (अब रूस) ने कई अजूबे बनाए हैं. ऐसा ही एक जंगी विमान था एकरानोप्लेन (Ekranoplan). ये एक ग्राउंड इफेक्ट व्हीकल था. यानी ऐसा यान जो जमीन या पानी के ऊपर थोड़ा ऊपर उठकर चले. इसमें विमान और पानी के जहाज जैसी खासियत थी. सबसे बड़ा एकरानोप्लेन 1987 में बनाया गया था. 

Advertisement

रूस ने 1987 में लुन क्लास का सबसे बड़ा एकरानोप्लेन बनाया. फिलहाल इस विमान का निर्माण बंद कर दिया गया है. रूस के दागेस्तान के तट के पास इसे छोड़ दिया गया है, ताकि ये खराब होता चला जाए. ऐसा दो विमान बनाने की योजना थी लेकिन एक ही बनाया गया था. उसके ट्रायल्स भी हुए. तैनाती भी हुई. पर चला नहीं पाए. 

यह भी पढ़ें: ISRO चीफ एस सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दिन चला पता, लेकिन...

यहां देखिए इसका शानदार Video... 

एकरानोप्लेन एक हमलावर और परिवहन ग्राउंड इफेक्ट व्हीकल था. 242.2 फीट लंबे और 63 फीट ऊंचे इस विमान का विंगस्पैन 144.4 फीट था. इसमें 8 इंजन लगे थे. चार एक तरफ के विंग पर और चार दूसरे तरफ के विंग पर. पानी के ऊपर इसकी अधिकतम गति 550 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. जो उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा थी. इस जहाज को कैस्पियन सी मॉन्सटर (Caspian Sea Monster) के नाम से भी बुलाते थे. 

Advertisement

यहां तक कि आज भी पानी के ऊपर चलने वाला कोई भी जहाज या इस तरह के यान इतनी तेज नहीं चलता. 1900 किलोमीटर की रेंज तक यह ऑपरेशन कर सकता था. 100 टन वजन उठाने की क्षमता थी. इसमें 6 अधिकारी और 9 नौसैनिक बैठ सकते थे. 

यह भी पढ़ें: तीन युद्धों में पाकिस्तान को खून के आंसू रुला चुका है 'जश्न-ए-अंबानी' के लिए चर्चा में आया जामनगर

Ekranoplan Russia

इस विमान पर दो तरह के हथियार थे. पहला 6 पी-270 मोस्किट एंटी-शिप मिसाइल और दो ट्विन 23 मिलिमीटर की तोप. मोस्किट मिसाइल 4500 किलोग्राम की थी. 31.11 फीट लंबी और 31 इंच व्यास वाली. इसमें 300 किलोग्राम वजन का पारंपरिक या परमाणु हथियार लगा सकते थे. 

इस मिसाइल की रेंज 120 से 250 किलोमीटर थी. ये मिसाइलें 3704 km/hr की स्पीड से दुश्मन की तरफ बढ़ती थीं. इस मिसाइल का इस्तेमाल भारत में भी किया जा चुका है. अब इस विमान को दागेस्तान के डरबेंट में आम लोगों के लिए तट के किनारे लगा दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement