scorecardresearch
 

सीमा पर चुपके से पहुंचाएगा सामान, सेना को मिला नया इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर Sabal 20

Indian Army को बुधवार को अनमैन्ड इलेक्ट्रिक Sabal 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन मिले हैं. अब इसके जरिए सेना चुनौतीपूर्ण और दुर्गम इलाकों में पोस्ट, बंकर जैसी जगहों पर सामान पहुंचा सकती है. इसके अलावा आपदा एवं राहत कार्यों में भी यह ड्रोन मदद करेगा. इससे सेना की लॉजिस्टिक संचालन शक्ति बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
ये है एंड्योर एयर सिस्टम्स का नया ड्रोन सबल 20 जो अब भारतीय सेना में शामिल हो चुका है.
ये है एंड्योर एयर सिस्टम्स का नया ड्रोन सबल 20 जो अब भारतीय सेना में शामिल हो चुका है.

एंड्योर एयर सिस्टम नाम की कंपनी ने भारतीय सेना के लिए खास लॉजिस्टिक ड्रोन सबल 20 (Sabal 20) लॉजिस्टिक ड्रोन बनाया है. जिसे सेना में शामिल किया जा चुका है. यह ड्रोन भारतीय सेना के पूर्वी थियेटर में काफी ज्यादा मदद करेगा. यह ऐसी जगहों पर सामान पहुंचा सकता है, जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते थे. या सैनिकों को जाने में ज्यादा दिक्कत होती थी. 

Advertisement

सबल 20 एक इलेक्ट्रिक अनमैन्ड हेलिकॉप्टर है. इसमें कई तरह की पिच टेक्नोलॉजी है. ताकि यह आराम से 20 किलोग्राम वजन तक के सामान को उठाकर उड़ान भर सकता है. यह अपने वजन का 50 फीसदी वजन लेकर लंबी उड़ान भर सकता है. सबल ड्रोन की डिजाइन चिनूक हेलिकॉप्टर से प्रेरित है. 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स और स्पेस स्टेशन को रूस ने बचाया, 6 दिन में दो बार टकराने वाला था अंतरिक्ष का कचरा

इसकी डिजाइन इसे बेहतर स्थिरता, ऊंचाई वाले स्थानों पर सटीक संतुलन बनाए रखने में मदद करती है. इसमें टर्बुलेंस का रिस्क कम है. यह किसी भी तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में सामान की डिलिवरी करने में सक्षम है. सेना इससे हथियार, दवा, रसद जैसी चीजें अपने पोस्ट, बंकर या आपदा में राहत सामग्री पहुंचा सकती है. 

Advertisement

यह ड्रोन लंबी दूरी और ऊंचाई वाले स्थान पर कार्य करने के लिए बनाया गया है. इसमें वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) तकनीक लगाई गई है. इसके पंखों का आरपीएम कम है, इसलिए इसमें आवाज भी बहुत कम है. इसकी वजह से दुश्मन को इसके आने की खबर भी नहीं होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement