scorecardresearch
 

मिग, मिराज, MI-17... जानिए Kargil War में कौन से फाइटर जेट पाकिस्तानियों पर बरपा रहे थे कहर?

करगिल की चोटियों पर कब्जा PAK की सबसे बड़ी गलती थी. एहसास तब हुआ, जब भारतीय फाइटर जेट्स ने उसके सैनिकों पर हमला बोला. बेहद घातक हमला. हर हमले में पाकिस्तानी सैनिकों की धज्जियां उड़ीं. हौसले पस्त हुए. आज आपको बताते हैं कि इस ऐतिहासिक जंग में भारत के किस एयरक्राफ्ट ने क्या किरदार निभाया?

Advertisement
X
करगिल की जंग के दौरान भारत ने अपने तीन सबसे शानदार हमलावर विमानों को मैदान में उतारा था. इनसे बरसती मौत के खौफ से भाग गए थे पाकिस्तानी आतंकी और सैनिक.
करगिल की जंग के दौरान भारत ने अपने तीन सबसे शानदार हमलावर विमानों को मैदान में उतारा था. इनसे बरसती मौत के खौफ से भाग गए थे पाकिस्तानी आतंकी और सैनिक.

1999 का करगिल युद्ध रहा हो या फिर बालाकोट एयरस्ट्राइक हर बार पाकिस्तानी सेना के हौसले हमारी वायुसेना पस्त करती आई है. करगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल पर भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 फाइटर जेट ने जब लेजर गाइडेड बम गिराया, वहीं से पाकिस्तान ने घुटने टेकना शुरू कर दिया था. इसका Video तो आप यहां नीचे देख सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनेगा, फाइटर जेट्स की भी होगी तैनाती... जानिए क्या है मोदी सरकार का प्लान

भारतीय वायुसेना ने करगिल युद्ध के दौरान MiG-21, MiG-23, Mirage-2000 फाइटर जेट और MI-17 हेलिकॉप्टरों से हमला किया. इसके पहले सीक्रेट MiG-25 और जगुआर फाइटर जेट से जासूसी और निगरानी का काम कराया. पूरी जंग में वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने कुल मिलाकर 6500 उड़ानें भरीं. 

फाइटर जेट्स ने 1200 उड़ानें भरीं, जिसमें 500 तो सिर्फ हमला करने के लिए ही थीं. हर दिन 11 उड़ानें हो रही थीं. बाकी की 650 उड़ानें जासूसी और एयर अलर्ट के लिए की गई थीं. जंग के दौरान भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने 6500 टन वजन के हथियार, पानी, खाना, रेस्क्यू ऑपरेशन किया. एयरलिफ्ट किया. 

पाकिस्तानी सैनिक और उनके पाले हुए आतंकियों ने जब भारतीय वायुसेना का सामना किया तो उनकी हालत खराब हो गई. टाइगर हिल पर हुए हमले के समय ही 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक और आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तान को लगा था कि भारत की सरकार उस समय भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल नहीं करेगी. लेकिन उनकी हालत खराब की इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने... जानिए इन फाइटर जेट्स की ताकत. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: समंदर के ऊपर जंग में बेमिसाल है Rafale-M... चीन-PAK के इन तीन फाइटर जेट्स पर पड़ेगा भारी

Mirage-2000... राफेल का बड़ा भाई और ताकत शानदार
 
मिराज 2000 फाइटर जेट्स को सिर्फ एक पायलट उड़ाता है. 47.1 फीट लंबे जेट का विंगस्पैन 29.11 फीट का होता है. हथियारों और ईंधन के साथ इसका वजन 13,800 kg होता है. वैसे खाली इसका वजन 7500 kg है. यह अधिकतम 2336 km/hr की गति से उड़ता है. इसकी रेंज 1550 km है, बीच में फ्यूल मिले तो यह दोगुनी से ज्यादा हो जाता है. 

IAF Mirage 2000 Fighter Jet

अधिकतम 55,970 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. डॉग फाइट्स के दौरान यह वर्टिकल यानी सीधी उड़ान 56,100 फीट प्रति मिनट की दर से चढ़ता है. दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट्स में से एक है. इसमें 30 mm को दो रिवॉल्वर कैनन लगती हैं. जो प्रति मिनट 125 राउंड फायर करती है. इसमें कुल मिलाकर 9 हार्ड प्वाइंट्स होते हैं.

मिराज 2000 में 68 mm के Matra अनगाइडेड रॉकेट पॉड्स लगे होते हैं. हर पॉड्स में 18 रॉकेट होते हैं. 6 MBDA MICA इंफ्रारेड/रेडियो फ्रिकेंव्सी सीकर मिसाइलें, 2 Matra R550 Magic-2 या 2 मात्रा सुपर 530डी मिसाइलें या फिर भारत में बनी अस्त्र मिसाइल लगा सकते हैं. इसके अलावा 2 एम.30 एक्सोसेट या 1 स्कैल्प EG मिसाइल लगा सकते हैं. इसमें एमके.82 अनगाइडेड बम लगता है. Spice 2000 जैसे 8 गाइडेड बम लगाए जा सकते हैं. इसी स्पाइस बम से बालाकोट एयरस्ट्राइक को पूरा किया गया था. यानी बम को टारगेट दिखा दो बस उसके बाद उसका अंत तय है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान खरीद रहा है चीन का घातक फाइटर जेट J-31, भारत को कितना खतरा है?

MiG-21... अभिनंदन ने इसी से गिराया था पाकिस्तानी फाइटर जेट

लीजेंडरी फाइटर जेट MiG-21 ने 1971 की युद्ध में ही PAK की धज्जियां उड़ा दी थीं. हीरो था उस जंग का. फिर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने इसी विमान से PAK के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था. इस फाइटर जेट ने पाकिस्तान की कई बार हालत पस्त की है. 63 हो, 71 हो, करगिल युद्ध हो या फिर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान द्वारा PAK के F-16 फाइटर जेट को मार गिराना हो. हर जगह हीरो यही विमान था. 

IAF MiG-21 Fighter Jet

इसे सिर्फ एक पायलट उड़ाता है. 48.3 फीट लंबे विमान की ऊंचाई 13.5 फीट है. अधिकतम 2175 km/hr की गति से उड़ता है. अधिकतम रेंज 660 KM है. यह अधिकतम 57,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 23 मिलिमीटर की 200 राउंड प्रतिमिनट फायर करने वाली गन लगी होती है. इसके अलावा पांच हार्ड प्वाइंट्स होते हैं. 

इसमें चार रॉकेट्स लगाते जा सकते हैं. साथ में हवा से हवा में मार करने वाले तीन प्रकार की मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं. इसके अलावा 500 kg के दो बम लगा जा सकते हैं. फिलहाल इसकी जगह वायुसेना तेजस फाइटर जेट को शामिल कर रही है. 

Advertisement

MiG-23... अपनी अधिक स्पीड और ऊंचाई के लिए प्रसिद्ध

भारतीय वायुसेना का यह फाइटर जेट 2499 km/hr की स्पीड से उड़ान भरता है. इसे एक ही पायलट उड़ाता है. इसकी कॉम्बैट रेंज 1500 km है. वैसे 2800 किलोमीटर तक फेरी रेंज है. यह अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. छोटे रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ करने में सक्षम है. इसमें छह हार्डप्वाइंट्स हैं. यानी हथियार लगाने की जगह.

IAF MiG-23 Fighter Jet

जिसमें हवा से हवा में मार करने वाली छह तरह की मिसाइलें लग सकती हैं. हवा से सतह पर मार करने वाली एक मिसाइल लगा सकते हैं. अधिकतम 500 किलोग्राम वजनी बम लगा सकते हैं. इस फाइटर जेट में 23 मिलिमीटर की ऑटोकैनन लगी होती है, जो हर मिनट 200 गोलियां दागती है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बॉर्डर के पास नए Tejas फाइटर जेट किए जा रहे तैनात, जानिए इसकी ताकत

MI-17  हेलिकॉप्टर.... छोटी ऊंचाई पर ताकतवर हमला

भारतीय वायुसेना के पास 223 रूसी हेलिकॉप्टर्स हैं. इसे तीन लोग मिलकर उड़ाते हैं. दो पायलट और एक इंजीनियर. इसमें 24 सैनिक या 12 स्ट्रेचर या 4000 kg वजन लेकर उड़ सकता है. 60.7 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 18.6 फीट है.

Mi-17 Helicopter

अधिकतम गति 280 km/hr है. यह 800 km तक उड़ान भर सकता है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें रॉकेट्स, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल या फिर दो मशीन गन लगाए जा सकते हैं. या फिर टैंक्स को ध्वस्त करने के लिए बम लगाए जा सकते हैं.  

Advertisement

Jaguar... नाम की तरह ही हमला, और चुपचाप जासूसी भी... 

55.3 फीट लंबे विमान का विंगस्पैन 28.6 फीट है. जबकि ऊंचाई 16.1 फीट है. टेकऑफ के समय इसका अधिकतम वजन 15,700 kg होता है. समुद्री सतह के ऊपर इसकी अधिकतम गति 1350 km/hr है. जबकि, 36 हजार फीट की ऊंचाई पर यह 1700 km/hr की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. अधिकतम 46 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है. 

IAF Jaguar Fighter Jet

इसकी बड़ी खासियत थी कि यह 600 मीटर के छोटे रनवे पर से भी टेकऑफ या लैंडिंग कर लेता था. इसमें 30 मिलिमीटर के 2 कैनन लगे है, जो हर मिनट 150 गोलियां दागते हैं. इसमें कुल मिलाकर 7 हार्डप्वाइंट्स हैं. 4 अंडर विंग, 2 ओवर विंग और एक सेंट्रल लाइन में. यह 4500 किलोग्राम वजनी हथियार उठाकर उड़ान भर सकता है. इसमें 8 Matra रॉकेट पॉड्स के साथ 68 मिलिमीटर के 18 SNEB रॉकेट लगा रहता है. 

इसमें एक एंटी-राडार मिसाइल, 2 हवा से हवा में मार करने वाली AIM-9 साइड विंडर मिसाइल, RudraM-1 एंटी-रेडिएशन मिसाइल, हार्पून एंटी-शिप मिसाइल, सी-ईगल एंटी-शिप मिसाइल, प्रेसिशन गाइडेड म्यूनिशन, स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन, कई तरह के गाइडेड या अनगाइडेड बम, परमाणु बम लगाए जा सकते हैं. 

MiG-25... भारत का सबसे तेज उड़ने वाला फाइटर जेट

Advertisement

IAF MiG-25 Fighter Jet

ये है भारत का सबसे तेज उड़ने वाला फाइटर जेट. इसकी स्पीड 3000 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कॉम्बैट रेंज 1860 किलोमीटर है. वैसे सामान्य फेरी रेंज 2575 किलोमीटर है. अधिकतम 68 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. अगर इसमें चार मिसाइलें लगी हों तो भी. 78.2 फीट लंबे जेट को एक ही पायलट उड़ाता है. 

46 फीट विंगस्पैन वाले विमान की ऊंचाई 20 फीट है. इसमें 8 प्रकार की हवा से हवा में मार करने मिसाइलें और 8 डॉगफाइट वाली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लैस हो सकती हैं. भारत में इसका काम ऊंचाई से निगरानी और जासूसी करना था. हालांकि इसे हथियारों से लैस रखा जाता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement