scorecardresearch
 

वो प्लेन जो अयोध्या एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को लेकर सबसे पहले करेगा लैंड, जानिए बोइंग 737 NG की ताकत

Ayodhya International Airport पर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जो विमान सबसे पहले उतरेगा, वो है बोइंग कंपनी का 737 NG. ये भारतीय वायुसेना का खास विमान है, जो सिर्फ VVIP मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है. आइए जानते हैं कि इस अयोध्या में पीएम को पहुंचाने वाले इस प्लेन की ताकत क्या है?

Advertisement
X
PM Narendra Modi Aircraft
PM Narendra Modi Aircraft

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) पर 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट जहां बना है, पहले वहां पर सिर्फ एक छोटी सी हवाई पट्टी थी. 

Advertisement

फैजाबाद में मौजूद अवध यूनिवर्सिटी के पास है ये रनवे. जिसे अब एयरपोर्ट में तब्दील कर दिया गया है. अब इस एयरपोर्ट पर जो पहला विमान उतर रहा है, वो है भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का बोइंग 737 एनजी (Boeing 737 NG) एयरक्राफ्ट. इस विमान को एयर हेडक्वार्ट्रर्स कम्यूनिकेशन स्क्वॉड्रन (AHQCS) ऑपरेट करता है. 

Ayodhya PM Narendra Modi Aircraft

इस विमान की सभी उड़ानें नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन से होती हैं. AHQCS को प्यार से पेगासस बुलाते हैं. पीएम मोदी जिस विमान से अयोध्या जा रहे हैं, उसका काम वीवीआईपी मूवमेंट, स्पेशल एयर मिशन और एयरलिफ्ट के लिए इस्तेमाल होता है. 

ये अन्य लोग भी भर सकते हैं इस विमान से उड़ान

इस विमान से राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ही उड़ान भरते हैं. अगर किसी अन्य मंत्री और अधिकारी को इसकी जरूरत है, तो उसे रक्षामंत्री से अनुमति लेनी होती है. जो मंत्री या अधिकारी इस विमान से उड़ान भर सकते हैं, वो हैं रक्षामंत्री, गृहमंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष, डिफेंस सेक्रेटरी, कैबिनेट मंत्री या रक्षा संगठनों से जुड़े हुए सैन्य व अन्य अधिकारी. 

Advertisement

Ayodhya PM Narendra Modi Aircraft

आइए समझते हैं इस विमान की खासियतों को... बोइंग 737 एनजी में NG का मतलब है नेक्स्ट जेनरेशन. यानी अगली पीढ़ी का विमान. 

VVIP मूवमेंट के लिए किया जाता है प्लेन में बदलाव

इस विमान का कॉकपिट ग्लास का होता है, यानी इसमें बैठे दोनों पायलटों को काफी बड़े इलाके का स्पष्ट नजारा मिलता है. इस विमान में आमतौर पर 220 लोग बैठ सकते हैं. लेकिन जब यह वीवीआईपी मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है, तब इसमें कई बदलाव किए जाते हैं. 138.2 फीट लंबे इस विमान की ऊंचाई 41.2 फीट होती है. 

एक बार में 5460 km तक उड़ान भरने की ताकत

केबिन की ऊंचाई 2.20 मीटर होती है. इस विमान में एक बार में करीब 30 हजार लीटर फ्यूल आता है. टेकऑफ के लिए इसे तीन किलोमीटर का रनवे चाहिए होता है. यह विमान अधिकतम 871 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. अधिकतम 41 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. एक बार में 5460 किलोमीटर उड़ान भर सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement