scorecardresearch
 

भारतीय सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर का पहला बैच अब तक नहीं आया... PAK सीमा पर होनी थी तैनाती

भारतीय थल सेना के एविएशन कॉर्प्स अपना अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वॉड्रन नहीं बना पा रहा है. अमेरिका छह अपाचे हेलिकॉप्टर देने में देरी कर रहा है. वजह तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. यह स्क्वॉड्रन पाकिस्तानी की सीमा के पास मौजूद जोधपुर सैन्य बेस पर बनना था.

Advertisement
X
ये है अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की फाइल फोटो, इसी हेलिकॉप्टर के पहले बैच को जोधपुर में तैनात होना था. (फोटोः गेटी)
ये है अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की फाइल फोटो, इसी हेलिकॉप्टर के पहले बैच को जोधपुर में तैनात होना था. (फोटोः गेटी)

भारतीय सेना के एविएशन कॉर्प्स को अब भी अपने अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टर्स का इंतजार है. अमेरिका से छह हेलिकॉप्टरों का बेड़ा आना था, जो अब तक नहीं आया है. तीन-तीन के बैच में यह हेलिकॉप्टर भारतीय थल सेना को मिलना था. वह भी मई-जून में. लेकिन अब तक नहीं आए. इसलिए थल का पहला अपाचे स्क्वॉड्रन नहीं बन पाया. 

Advertisement

भारत ने अमेरिका से फरवरी 2020 में छह अपाचे हेलिकॉप्टरों की 800 मिलियन डॉलर्स में डील की थी. यानी करीब 6716 करोड़ रुपए. पहला बैच आने में ही तीन महीने की देरी हो चुकी है. रक्षा मंत्रालय और अन्य सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका में किसी तकनीकी वजह से यह देरी हो रही है. फिलहाल अमेरिका की तरफ से यह स्पष्ट नहीं बताया गया है कि इनकी डिलिवरी की अगली तारीख क्या होगी. 

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह की आड़ में ईरान इस बार करेगा घातक हमला, इजरायल ने अमेरिकी रक्षा विभाग को दी जानकारी

Apache Attack Helicopter Indian Army

सेना को इस साल मई में जोधपुर के नागतालाओ में पहला अपाचे स्क्वॉड्रन बनाना था. इस हेलिकॉप्टर के जरिए पश्चिमी सीमा की सुरक्षा बढ़ाने का इरादा था. लेकिन फिलहाल इन सभी पर पानी फिर गया. ये नए हेलिकॉप्टर अपनी ताकत, फायर पावर, रेंज, क्षमता और एडवांस्ड टारगेटिंग सिस्टम के लिए जाने जाते हैं. 

Advertisement

भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलिकॉप्टर हैं. इनकी डील अलग से 2015 में हुई थी. लेकिन सेना केो इन हेलिकॉप्टर्स की जरूरत थी. इसलिए सेना के लिए अलग से छह हेलिकॉप्टर की डील की गई थी. ताकि सेना के एविएशन कॉर्प्स की ताकत को बढ़ाया जा सके. 

यह भी पढ़ें: ईरान के पास मिसाइलें तो इजरायल का एयर डिफेंस शानदार... जानिए किसमें है कितना दम?

आइए जानते हैं कि आर्मी एविएशन कॉर्प्स में और कौन-कौन से एयरक्राफ्ट्स हैं... 

1. हेलिकॉप्टर्स

एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव...

Apache Attack Helicopter Indian Army

यह एक स्वदेसी मल्टीरोल हेलिकॉप्टर है. जिसका इस्तेमाल कई तरह के मिशन में किया जाता है. इसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट, निगरानी, खोजबीन और रेस्क्यू मिशन के लिए भी किया जाता है. 

रूद्र...

Apache Attack Helicopter Indian Army

ये एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर का अटैक वर्जन है. यानी हमला करने वाला हेलिकॉप्टर. इसमें क्लोज एयर सपोर्ट के लिए हथियार लगाए गए हैं. साथ ही यह एंटी-टैंक मिशन में भाग ले सकता है. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट कैंसल, जंगी बेड़ा रवाना... मिडिल ईस्ट में जंग की आहट, क्या आज कयामत की रात होगी?

चीता और चेतक

Apache Attack Helicopter Indian Army

ये दोनों ही लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनका इस्तेमाल रीकॉन्सेंस, कैजुल्टी इवेक्युएस और लॉजिस्टिक के लिए होता है. इनकी तैनाती आमतौर लद्दाख में देखी जा सकती है. 

Advertisement

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड...

Apache Attack Helicopter Indian Army

यह अधिक ऊंचाई पर मिशन करने वाला हेलिकॉप्टर है. यह किसी भी तरह के हमलावर मिशन का हिस्स बन सकता है. ताकि जमीनी सैन्य टुकड़ी को सपोर्ट दे सके. 

2. फिक्स-विंग विमान

डॉर्नियर 228... हल्का ट्रांसपोर्ट विमान जिसका इस्तेमाल रीकॉन्सेंस, लॉजिस्टिक और कम्यूनिकेशन ड्यूटी के लिए किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल तनाव... अमेरिका ने मिडिल ईस्ट भेजा एयरक्राफ्ट कैरियर, परमाणु पनडुब्बी और जंगी जहाजों का जखीरा

3. मानवरहित एरियल व्हीकल 

हेरॉन... मीडियम अल्टीट्यूड और लॉन्ग एंड्यूरेंस यूएवी, जिसका इस्तेमाल सर्विलांस और रीकॉन्सेंस के लिए किया जाता है. 
सर्चर... टैक्टिकल ड्रोन ताकि कम रेंज में सर्विलांस और रीकॉन्सेंस मिशन पूरे किए जा सकें. 

4. ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर्स

Mi-17...

Apache Attack Helicopter Indian Army

यह एक मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर है. जिसका इस्तेमाल सैनिकों को पहुंचाने, लॉजिस्टिक सपोर्ट और इवेक्यूएशन मिशन में किया जाता है. 

भारतीय सेना अपने इन एसेट्स के जरिए कई तरह के मिशन को पूरा करती है. चाहे वह जंग का मैदान हो या निगरानी करनी हो. जासूसी से लेकर लॉजिस्टिक सपोर्ट देना हो. या फिर आपदा में बचाव कार्य. 

Live TV

Advertisement
Advertisement