scorecardresearch
 

नसरल्लाह की मौत के बाद कौन संभालेगा हिज्बुल्लाह की कमान, इस शख्स का नाम सबसे आगे

हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद लेबनान का नया लीडर हाशिम सफीद्दीन बन सकता है. हमेशा काली पगड़ी पहनने वाला हाशिम सफीद्दीन नसरल्लाह का भाई (Cousin) है. खुद को पैगम्बर मोहम्मद के वंश का बताता है. लेबनान में सीनियर लेवल का शिया धर्मगुरु है. साथ ही हिज्बुल्लाह का सीनियर मेंबर.

Advertisement
X
ये है हाशिम सफीद्दीन जो बन सकता है हिज्बुल्लाह का नया प्रमुख. (फोटोः AFP)
ये है हाशिम सफीद्दीन जो बन सकता है हिज्बुल्लाह का नया प्रमुख. (फोटोः AFP)

इजरायली एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि अब इस आतंकी संगठन का आका कौन बनेगा? पहला नाम जिस व्यक्ति का आ रहा है वो नसरल्लाह का चचेरा या मौसेरा भाई है. शिया समुदाय का धर्मगुरू है. हिज्बुल्लाह का सीनियर मेंबर है. 

Advertisement

हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच हाशिम को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है. नसरल्लाह ने 32 साल तक हिज्बुल्लाह को चलाया. लेकिन 27 सितंबर 2024 को उसकी मौत हो गई. अब संगठन का फिलहाल कोई नेता नहीं है. पिछले 42 वर्षों में हिज्बुल्लाह ने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी थी, जब उसके सारे कमांडर्स मारे गए हों. 

यह भी पढ़ें: लेबनानी लोगों को इजरायल की चेतावनी... हिज्बुल्लाह के ठिकानों से 500 मीटर दूर रहो, वरना जाएगी जान

Hashem Safieddine, Hezbollah, Hassan Nasrallah

कहा जा रहा है कि हाशिम सफीद्दीन इजरायली हमलों से बचता फिर रहा है. यह हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता आया है. साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख है. इसके अलावा यह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है. हाशिम काली पगड़ी पहनता है. 

अमेरिका ने आतंकी घोषित कर रखा है इसे

Advertisement

हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है. लेकिन यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था. क्योंकि इसने इजरायल के खिलाफ बड़ी जंग तब शुरू की थी, जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार दिया था. तब इसने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने के लिए मजबूर कर दो.

यह भी पढ़ें: यंग कमांडो नेतन्याहू... जानिए उस स्पाई ऑपरेशन और युद्ध की कहानी जिसमें खुद लड़े थे बेंजामिन

Hashem Safieddine, Hezbollah, Hassan Nasrallah

हाशिम के भाषण हमेशा इजरायल, अमेरिका और उनके मित्र देशों के खिलाफ ही रहे हैं. खासतौर से फिलिस्तीन के मामलों को लेकर. बेरूत के दाहिये में हाशिम ने नसरल्लाह को कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट्स आपके साथ हैं. नसरल्लाह ने भी हाशिम के लिए हिज्बुल्लाह की अलग-अलग काउंसिलों में जगह बनाई. उसे शामिल करवाया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement