scorecardresearch
 

400 सेकेंड में इजरायल पहुंची ये ईरानी मिसाइल, आयरन डोम भी हुआ फतह हाइपरसोनिक को ट्रैक करने में फेल

ईरान ने इजरायल पर हमले से पहले अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रचार किया. शहरों की इमारतों पर बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगवाई. इसके बाद सात हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया. जिन्होंने इजरायल के सबसे भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को भी पंक्चर कर दिया.

Advertisement
X
बाएं से दाएं... ईरान की इमारतों में लगी फतह हाइपरसोनिक मिसाइल की होर्डिंग्स और इजरायल का आयरन डोम सिस्टम.
बाएं से दाएं... ईरान की इमारतों में लगी फतह हाइपरसोनिक मिसाइल की होर्डिंग्स और इजरायल का आयरन डोम सिस्टम.

Iran ने 13 अप्रैल 2024 की रात इजरायल पर हमला करने से पहले अपने प्रमुख शहरों की इमारतों पर हाइपरसोनिक हथियार की होर्डिंग्स लगवाई थीं. जिसमें लिखा था - 400 सेकेंड में तेल अवीव. यानी यह मिसाइल अगर ईरान से लॉन्च की जाए तो इजरायल की राजधानी तेल अवीव तक सिर्फ 400 सेकेंड में पहुंच जाएगी. यानी करीब साढ़े 6 मिनट में. इस मिसाइल का नाम है फतह (Fatah या Fattah).

Advertisement

यह मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. 1400 किलोमीटर रेंज है. इसकी गति आवाज की स्पीड से 15 गुना ज्यादा है. यानी 17.9 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा. इस गति की मिसाइल को इजरायल ट्रैक तो कर सकता है लेकिन उसका एयर डिफेंस सिस्टम इसे रोक पाएगा या नहीं इस पर दुविधा थी. लेकिन इसकी पुष्टि 13 अप्रैल को हुए ईरानी हमले में हो गई. 

यह भी पढ़ें: क्या है इजरायल का Arrow-3 हाइपरसोनिक हथियार, जिसने अंतरिक्ष में फोड़ दी ईरान की मिसाइल

Iran Fatah Hypersonic Missile Advertisment

पहले पूरी दुनिया को लग रहा था कि इजरायल का आयरन डोम और अन्य एयर डिफेंस सिस्टम सात ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल को नहीं रोक पाए. असल में वो फतह हाइपरसोनिक मिसाइलें थीं. जिसे इजरायल का कोई भी  एयर डिफेंस सिस्टम नहीं रोक पाया. यही सात मिसाइलें इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर गिरीं. 

Advertisement

ईरान ने लहरों में किया हमला... पहले ड्रोन्स-रॉकेट फिर मिसाइलें

मॉस्को के मिलिट्री एक्सपर्ट व्लादिस्लाव शुरिगिन ने बताया कि ईरान ने रात में किया गया हमला कई लहर में किया है. ईरान की मिसाइलों की रेंज और स्पीड बहुत ज्यादा नहीं है. इसलिए पहले उन्होंने शाहेद ड्रोन्स और रॉकेट्स से हमला किया. इसके कुछ देर बाद सबसोनिक क्रूज मिसाइलों से हमला किया. फिर फतह हाइपरसोनिक मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. 

यह भी पढ़ें: इजरायली एयरफोर्स की वो ताकत जो एक दिन में ईरान को घुटनों पर ला सकती है

Iran Fatah Hypersonic Missile Advertisment

ईरानी हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आयरन डोम को किया पंक्चर

ड्रोन्स और रॉकेट्स ने इजरायल पर लगभग एक साथ हमला किया. ये पहला शॉकवेव था. ठीक उसी समय इजरायली डिफेंस फोर्सेस, अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक युद्धपोत और इजरायली आयरन डोम ने इस हमले को रोकने के लिए जरूरी प्रयास किए. लेकिन इसके बावजूद भी ईरानी हाइपरसोनिक मिसाइलों ने इजरायल के रक्षा कवच को पंक्चर कर दिया. ये सभी अपने टारगेट पर गिरे. 

आइए जानते हैं ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियत... 

Iran Fatah Hypersonic Missile

फतह मीडियम रेंज की हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसमें 350 से 450 kg का वॉरहेड लगाया जाता है. सॉलिड फ्यूल इंजन से उड़ान भरती है. इसकी रेंज 1400 km है. गति 16,052 km/hr से 18,522 km/hr है. इसकी खास बात है इसकी मैन्यूवरिबिलिटी. यहा किसी भी दिशा में कभी भी मोड़ी जा सकती है. यानी दुश्मन टारगेट चाहकर भी भाग नहीं सकता. यह मिसाइल आसानी से किसी भी राडार की नजर में भी नहीं आती. 

Live TV

Advertisement
Advertisement