इस साल की शुरूआत में हिज्बुल्लाह लड़ाकों के लिए पेजर की नई बैटरी आई थीं. हजारों की संख्या में. ये बैटरियां पिछले वालों से थोड़ी भारी और मोटी थीं. ये बात हिज्बुल्लाह को समझ नहीं आई. बैटरियां पेजर्स में लगाई गईं. समय आने पर इन बैटरियों के नीचे एक लेयर में लगे प्लास्टिक विस्फोट में धमाका हुआ और लड़ाके मारे गए. जख्मी हुए.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पेजर ब्लास्ट के पीछे की पूरी कहानी पता करने की कोशिश की. इजरायली इंटेलिजेंस के प्लॉट ने हैरान कर दिया. कई स्टेज पर तैयारी की गई थी. तब जाकर हजारों पेजर एकसाथ फटे.
यह भी पढ़ें: ड्रोन पर डंडा फेंकता, मौत से पहले डरा हुआ हमास का क्रूर याह्या सिनवार... आखिरी Video आया सामने
पहले जानते हैं कि पेजर में क्या किया गया था?
इजरायली एजेंट्स ने बैटरी के अंदर 6 ग्राम सफेद पेंटाइरीथ्रीटॉल टेट्रानाइट्रेट (PETN) नाम का प्लास्टिक विस्फोटक लगाया. इजरायली एजेंट्स ने लीथियम-आयन बैटरी को दो हिस्सों में बांटा. पहला ऊपर और दूसरा नीचे. इसके बीच में प्लास्टिक विस्फोटक लगाया. साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्पार्किंग डेटोनेटर.
इस बैटरी का आकार किसी माचिस के डिब्बे जितना ही होता है. आमतौर पर ऐसे डेटोनेटर की उम्मीद नहीं की जाती. क्योंकि ये गैर-पारंपरिक तरीका है. सामान्य तौर पर डेटोनेटर धातु के बने सिलेंडर होते हैं. जिसमें ऊपर बटन लगा होता है. लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था. एक पतला मेटल और बैटरी के बीच विस्फोटक.
X-Ray की पकड़ में नहीं आता PETN विस्फोटक
अब अगर पेजर्स के लिए बैटरी आई है तो उसकी जांच कैसे होगी. एक्सरे मशीन में डालकर. या विस्फोटक चेक करने वाले हैंड हेल्ड स्कैनर से. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने बैटरियों की एक्सरे जांच की. लेकिन PETN कभी भी एक्सरे की जांच में पकड़ नहीं आता. वैसे भी विस्फोटक बैटरी के बीच में था. हिज्बुल्लाह को फरवरी में ये पेजर्स और बैटरियां मिली थीं. एयरपोर्ट पर जो स्कैनर्स होते हैं, वैसे स्कैनर्स से जांच की गई. लेकिन कुछ नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर इजरायली हमला... UNIFIL में शामिल हैं 900 भारतीय सैनिक
इस बैटरी का वजन 35 ग्राम था. इसमें 8.75 Wh की एनर्जी कैपेसिटी होनी चाहिए. जबकि जिन बैटरियों की सप्लाई हुई, उसमें मात्र 2.22 Wh की ऊर्जा थी. यानी बैटरी की लेयर को पतला किया गया था. ताकि विस्फोटक के लिए जगह बनाई जा सके. इसमें ऐसी तकनीक लगाई गई कि अंदर मैसेज मिलने पर जब पेजर को ऑन किया जाए, तब उसमें स्पार्क हो. यानी चिंगारी निकले. इससे PETN ट्रिगर हो जाता और वह फट जाता.
हिज्बुल्लाह को शक हुआ था बीच में, बैटरी जल्द खत्म हो रही थी
हिज्बुल्लाह लड़ाकों को बीच में यह शिकायत थी कि पेजर की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है. लेकिन इसे किसी ने बड़ा मुद्दा नहीं माना. अब कब एनर्जी कैपेसिटी की बैटरी तो खत्म होनी ही थी. 17 सितंबर 2024 को लेबनान के दक्षिणी इलाके और बेरूत में हजारों हिज्बुल्लाह लड़ाकों के पेजर फट पड़े. पेजर पर एक मैसेज आया. बीप की आवाज आई. जैसे ही मैसेज खोला गया. पेजर फट गया.
यह भी पढ़ें: इजरायल पर 9/11 जैसे हमले की प्लानिंग कर रहा था हमास, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में किए गए ये दावे
जिनके पास पेजर फटे, उनकी उंगलियां, आंख, पेट या प्राइवेट पार्ट्स में जख्म हुआ है. पेजर अटैक के बाद वॉकी-टॉकी से हमला हुआ. कुल मिलाकर 39 लड़ाके मारे गए. 3400 से ज्यादा हिज्बुल्लाह लड़ाके जख्मी हुए. इजरायल ने आजतक ये बात नहीं कबूली है कि ये हमला उसी ने करवाया था. लेकिन लेबनान यही आरोप लगा रहा है. साथ ही पूरी दुनिया भी ये मानती है कि ये काम इजरायल का ही हो सकता है.
कमजोर कड़ी... LI-BT783, ऐसा कुछ बाजार में था ही नहीं
एजेंट्स ने हिज्बुल्लाह और दुनिया को बेवकूफ बनाने के लिए बैकस्टोरी भी बनाई. नए प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन स्टोर्स बनाए, पुराने पेज क्रिएट गए. पोस्ट डाले गए. ताकि हिज्बुल्लाह के लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सके. इस वेब आर्काइव तक रॉयटर्स ने जांच-पड़ताल की. अब आते हैं कमजोर कड़ी पर...
यह भी पढ़ें: GBU-57 MOP: जमीन में 200 फीट नीचे कॉन्क्रीट का बंकर भी उड़ा देता है ये बम, इसी से US ने यमन पर हमला किया
बाहर से देखने पर पेजर का पावर हाउस यानी बैटरी एकदम सामान्य दिख रही थी. जैसे स्टैंडर्ड लीथियम-आयन बैटरी दिखती है. बैटरी पर लेबल ता LI-BT783. यहीं पर थी कमजोर कड़ी. पेजर की तरह ये बैटरी मार्केट में थी ही नहीं. न ही उसका कोई ऑनलाइन पेज था. इसलिए इसकी भी बैकस्टोरी बनाई गई.
बैकस्टोरी बनाना जासूसी की सबसे बेसिक कलाओं में से एक
एक पूर्व इजरायली जासूस ने बताया कि बैकस्टोरी बनाना जासूसी की सबसे पहली कलाओं में से एक है. हर जासूस इस काम को करता है. हिज्बुल्लाह इतनी आसानी से कोई चीज नहीं खरीदता. वह भी इतने बड़े पैमाने पर. हर चीज की जांच-पड़ताल करता है. इसलिए हिज्बुल्लाह लड़ाकों को AR-924 मॉडल पेजर दिखाया गया. जो ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो से लाइसेंस लेकर बनाया गया था. अब ये कंपनी तो फेमस है.
यह भी पढ़ें: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने B-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर से गिराए बम, हथियार डिपो किया तबाह
गोल्ड अपोलो चेयरमैन Hsu Ching-kuang ने कहा कि तीन साल पहले उनकी पूर्व कर्मचारी टेरेसा वू और उसके बॉस 'टॉम' के साथ आई थी. ताकि लाइसेंस एग्रीमेंट हो सके. उसके बॉस के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है. लेकिन टेरेसा की वजह से हमने पेजर बनाने और बांटने का लाइसेंस दे दिया. इस बात का पता नहीं चल पाया है कि टेरेसा वू इजरायली एजेंसी के साथ काम कर रही थी या उसका बॉस टॉम.