scorecardresearch
 

1971 जंग में PAK सरेंडर की पेंटिंग पहुंची मानेकशॉ सेंटर, नई पेंटिंग में फोकस चीन पर

1971 की जंग में पाकिस्तान के हारने के बाद जनरल नियाजी के सरेंडर की आइकोनिक तस्वीर को नई जगह मिल गई है. इस तस्वीर को मानेकशॉ सेंटर में शिफ्ट किया गया है. उसकी जगह नई पेंटिंग आई है, जिसमें पैंगॉन्ग त्सो दिख रहा है. यानी अब भारत का स्ट्रैटेजिक फोकस उत्तर की तरफ है. यानी चीन के लिए तैयारी.

Advertisement
X
बाएं से... 1971 में हारने के बाद की सरेंडर पेंटिंग पीछे (लाल तीर से). उसकी जगह लगी नई पेंटिंग (दाएं) में दिख रहा है चीन पर फोकस.
बाएं से... 1971 में हारने के बाद की सरेंडर पेंटिंग पीछे (लाल तीर से). उसकी जगह लगी नई पेंटिंग (दाएं) में दिख रहा है चीन पर फोकस.

1971 में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. हारने के बाद पाकिस्तान के जनरल नियाजी ने अपनी पूरी सेना के साथ सरेंडर किया. इस पल की एक शानदार फोटो है. जो अब तक साउथ ब्लॉक के चीफ लाउंज में लगी थी. लेकिन अब इसे हटाकर दिल्ली कैंटोनमेंट के मानेकशॉ सेंटर में शिफ्ट किया गया है. 

Advertisement

इस पेंटिंग की जगह नई तस्वीर लगाई गई है. जिसमें लद्दाख का पैंगॉन्ग त्सो दिख रहा है. वहां भारतीय सेना आगे बड़ रही है. पीछे चाणक्य, अर्जुन का रथ और गरुड़ देवता दिख रहे हैं. यानी यह पेंटिंग यह बताती है कि भारतीय सेना की स्ट्रैटेजी भी बदल रही है. फोकस अब चीन की तरफ है.  उत्तर की तरफ ताकि चीन के लिए तैयारियां की जा सकें. 

यह भी पढ़ें: Exercise Himshakti: माइनस 35 डिग्री तापमान में सेना ने दिखाई आर्टिलरी की ताकत, Video कर देगा हैरान

1971 War Surrender Photo

पेंटिंग हटाते ही राजनीतिक विवाद शुरू

पेंटिंग को शिफ्ट करने पर राजनीतिक विवाद भी हुआ. कांग्रेस लीडर राहुल और प्रियंका गांधी ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया. पूछा गया कि क्यों 1971 की फेमस सरेंडर तस्वीर चीफ लाउंज से हटाई गई. राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम इंदिरा गांधी की सरकार ने वो जंग जीती थी, बांग्लादेश का निर्माण किया था. उनके कार्यों को वर्तमान सरकार कमतर करने की कोशिश कर रही है. प्रियंका गांधी ने भी इसी तरह के विचार रखते हुए सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 1971 की जंग में अमेरिका कर रहा था भारत पर हमले की तैयारी...तब रूस ने चला मास्टरस्ट्रोक!

1971 War Surrender Photo

राहुल-प्रियंका के सवाल का जवाब सेना ने दिया

राहुल और प्रियंका गांधी के सवालों पर भारतीय सेना ने जवाब दिया. सेना ने X हैंडल पर बताया कि सरेंडर की पेंटिंग को मानेकशॉ सेंटर में लगाया गया है, जो कि फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के नाम पर है. 1971 की जंग मानेकशॉ ने ही जितवाई थी. इसलिए यह पेंटिंग उनके सम्मान में उनके सेंटर पर लगाई गई है. इस सेंटर में काफी ज्यादा मात्रा में लोग आते हैं, इसलिए लोगों को इस पेंटिंग और मानेकशॉ की रणनीति से प्रेरणा मिलेगी. ज्यादा लोगों तक 1971 के जंग की कहानी पहुंचेगी. 

93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था सरेंडर

विजय दिवस के दिन तस्वीर को सेंटर में लगाने के दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और ऑर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट सुनीता द्विवेदी मौजूद थे. पेंटिंग की कहानी बताई गई. यह भारतीय सेनाओं के विजय का सबसे बड़ा प्रतीक है. यह पेंटिंग बताती है कि कैसे 16 दिसंबर 1971 को 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने सरेंडर किया था. 

Advertisement

अब बात रही है पैंगॉन्ग त्सो की तो इस पेंटिंग को साउथ ब्लॉक में लगाया गया ताकि भारत सरकार की प्रतिबद्धता नजर आ सके. क्योंकि आज के समय में चीन बड़ा सिक्योरिटी चैलेंज है. भारतीय सेना ने जो स्पष्टीकरण दिया है, उससे साफ होता है कि वो अपने दोनों ही सीमाओं पर सिक्योरिटी के लेकर अलर्ट हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement