भारतीय नौसेना (Indian Navy) के पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command) में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास SLINEX-24 विशाखापत्तनम में 17 से 20 दिसंबर तक होगा. यह अभ्यास दो चरणों में किया जाएगा. 17 से 18 दिसंबर तक बंदरगाह चरण. 19 से 20 दिसंबर तक समुद्री चरण.
2005 में शुरू किया गया SLINEX द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों की ही महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे पिछले कुछ वर्षों में भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सहयोग बढ़ा है. इसमें भारत की तरफ से भारतीय नौसेना जहाज INS सुमित्रा, पूर्वी बेड़े का एक नेवल ऑफशोर पेट्रोलिंग वेसल और स्पेशल फोर्सेस टीम भाग लेगी.
यह भी पढ़ें: 1971 जंग में PAK सरेंडर की पेंटिंग पहुंची मानेकशॉ सेंटर, नई पेंटिंग में फोकस चीन पर
श्रीलंका की तरफ से एसएलएनएस सयूरा, एक ऑफशोर पेट्रोलिंग वेसल और स्पेशल फोर्स भाग लेगी. अभ्यास 17 दिसंबर 2024 को शुरू हो चुका है. यह पोर्ट फेज है. 19 दिसंबर को शुरू होने वाले समुद्री चरण में विशेष बलों के संचालन, बंदूक फायरिंग, संचार अभ्यास, नाविक अभ्यास, नेविगेशन विकास और हेलीकॉप्टर संचालन सहित संयुक्त अभ्यास शामिल होंगे.
पिछले कुछ वर्षों में SLINEX का दायरा बढ़ा है. इससे दोनों नौसेनाओं को अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में मदद मिली है. 2024 के इस संस्करण का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच मज़बूत समुद्री संबंधों को और मज़बूत करना है. साथ ही सुरक्षित, संरक्षित और नियम-आधारित समुद्री वातावरण को बढ़ावा देना है.