scorecardresearch
 

दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत, पाकिस्तान फिसलकर 12वें पर पहुंचा, जानें- US-रूस की मिलिट्री पावर

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं का मूल्यांकन 60 से ज्यादा मापदंडों के आधार पर करता है. इनमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी प्रगति शामिल हैं.

Advertisement
X
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत चौथे नंबर पर है
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत चौथे नंबर पर है

दुनियाभर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है. जबकि, पाकिस्तान की स्थिति पहले की तुलना में काफी कमजोर हुई है. पाकिस्तान पिछले साल यानी 2024 में 9वें स्थान पर था, जो फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन है.

Advertisement

क्या है ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स?

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं का मूल्यांकन 60 से ज्यादा मापदंडों के आधार पर करता है. इनमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी प्रगति शामिल हैं.

2025 की टॉप-10 सैन्य शक्तियां

- अमेरिकाः अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, वित्तीय शक्ति और वैश्विक प्रभाव के कारण शीर्ष स्थान पर कायम है. अमेरिका का पावर इंडेक्स स्कोर- 0.0744 है.

- रूसः यूक्रेन से युद्ध के बावजूद रूस ने ईरान, उत्तर कोरिया और चीन के साथ रणनीतिक गठबंधन के कारण मजबूती बनाए रखी. रूस का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है.

- चीनः रक्षा और तकनीकी निवेश में भारी वृद्धि के चलते चीन टॉप थ्री में शामिल है. चीन का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है.

 -भारतः उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण हमारी सैन्य ताकत में वृद्धि हुई है. भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 है. 

Advertisement

- दक्षिण कोरियाः रक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश और वैश्विक साझेदारियों से मजबूत स्थिति के चलते साउथ कोरिया टॉप-5 शामिल है. इस देश का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1656 है.

- यूनाइटेड किंगडम का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785 है.

- फ्रांस का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1878 है.

- जापान का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1839 है.

- तुर्की का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1902 है.

- इटली का पावर इंडेक्स स्कोर 0.2164 है.

पाकिस्तान की रैंकिंग में गिरावट

पाकिस्तान 2024 में ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में 9वें स्थान पर था जो 2025 में 12वें स्थान पर खिसक गया है. ये गिरावट उसकी कमजोर सैन्य स्थिति और रक्षा आधुनिकीकरण में आ रही चुनौतियों को दर्शाती है. वहीं, भूटान इस सूची में 145वें स्थान पर है, जो सबसे निचली रैंकिंग है.

भारत की सैन्य शक्ति पर एक नजर

थल सेना (Army)

-14.5 लाख सक्रिय सैनिक और 11.5 लाख आरक्षित सैनिक
- 25 लाख से अधिक अर्धसैनिक बल
- प्रमुख हथियार: T-90 भीष्म और अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम और होवित्जर तोपें

वायु सेना (Air Force)

- 2,229 विमान. जिनमें 600 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल  हैं
- प्रमुख लड़ाकू विमान: राफेल, Su-30MKI, नेट्रा सर्विलांस प्लेन
- मिसाइल सिस्टम: रुद्रम, अस्त्र, निर्भय, ब्रह्मोस और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम

Advertisement

नौसेना (Navy)

- 1,42,251 नौसैनिक
- प्रमुख रणनीतिक संपत्तियां: परमाणु पनडुब्बियां, INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत विमानवाहक पोत
- बेड़ा: 150 युद्धपोत और पनडुब्बियां, 50 से ज्यादा नए जहाज निर्माणाधीन
- उन्नत टोही और पनडुब्बी रोधी विमान: P-8i, MH-60R हेलीकॉप्टर

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स सैन्य ताकत का मूल्यांकन कैसे करता है?

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 60 से अधिक मापदंडों को ध्यान में रखकर सैन्य क्षमता का आकलन करता है. इसमें परमाणु हथियारों को शामिल नहीं किया जाता. मुख्य मापदंडों में सैन्य इकाइयां (टैंक, विमान, युद्धपोत, मिसाइल प्रणाली), आर्थिक शक्ति (रक्षा बजट और वित्तीय संसाधन), लॉजिस्टिक क्षमता (ईंधन आपूर्ति, भंडारण, परिवहन) और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति शामिल हैं.

पड़ोसी देशों की सैन्य ताकत

चीन (रैंक 3)

- सेना: 20 लाख सक्रिय सैनिक
- वायु सेना: 3,150 से ज्यादा लड़ाकू विमान
- नौसेना: 370+ युद्धपोत और पनडुब्बियां (दुनिया की सबसे बड़ी नौसैनिक शक्ति)

पाकिस्तान (रैंक 12)

- थल सेना: 6,40,000 सक्रिय सैनिक, प्रमुख टैंक- अल-खालिद, T-80UD, अल-जर्रार
- वायु सेना: JF-17 थंडर, F-16, और मिराज फाइटर जेट
- नौसेना: अगोस्ता 90B पनडुब्बियां, तारिक-क्लास विध्वंसक, जुल्फिकार-क्लास फ्रिगेट

बांग्लादेश (रैंक 35)

- सेना: 1,63,000 सक्रिय सैनिक, 6,80,000 अर्धसैनिक बल
- वायु सेना: 166 विमान, जिनमें 44 फाइटर जेट शामिल
- नौसेना: 117 युद्धपोत, जिनमें 2 चीनी मूल की पनडुब्बियां शामिल

Live TV

Advertisement
Advertisement