scorecardresearch
 

Global Firepower Ranking: India के पास 51 लाख जवान... मिलिट्री पावर रैंकिंग में US बादशाहत को China-Russia कई मोर्चों पर दे रहे मात

साल 2024 की सबसे ताकतवर मिलिट्री की सूची आ चुकी है. इसमें अमेरिका फिर नंबर एक पोजिशन पर है. रूस और चीन के बाद चौथे नंबर पर भारत है. पाकिस्तान इस सूची में नौवें नंबर है. भूटान सबसे कम मिलिट्री ताकत वाला देश है.

Advertisement
X
मिलिट्री ताकत में अमेरिका की बादशाहत बनी है लेकिन चीन और रूस उसे कई लेवल पर परेशान कर रहे हैं. (सभी फोटोः AFP)
मिलिट्री ताकत में अमेरिका की बादशाहत बनी है लेकिन चीन और रूस उसे कई लेवल पर परेशान कर रहे हैं. (सभी फोटोः AFP)

दुनिया भर के देशों की मिलिट्री ताकत के अनुसार रैंकिंग तय करने वाली संस्था Global Firepower ने इस साल की नई सूची जारी कर दी है. जिसमें अमेरिका नंबर एक पोजिशन पर बना हुआ है. भारत चौथे नंबर पर है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर रूस और चीन हैं. 

Advertisement

इस रैंकिंग को तय करते समय ग्लोबल फायरपावर ने 60 अलग-अलग बिंदुओं पर ध्यान दिया है. जिसमें यह तय हो गया है कि अमेरिकी मिलिट्री दुनिया की सबसे ताकतवर है. इस लिस्ट में 145 देशों को शामिल किया गया है. जो 60 प्वाइंट्स पर रैंकिंग तय हुई है, उसमें सैनिकों की संख्या, मिलिट्री इक्विपमेंट, आर्थिक स्थिरता, जियोग्राफिक लोकेशन आदि शामिल हैं. 

सबसे ज्यादा ताकत वाले 10 देश हैं... 

1. अमेरिका
2. रूस
3. चीन
4. भारत
5. दक्षिण कोरिया
6. यूनाइटेड किंगडन
7. जापान
8. तुर्किए
9. पाकिस्तान
10. इटली

Global Firepower Military Strength index

सबसे कम ताकत वाले 10 देश हैं... 

1. भूटान
2. माल्दोवा
3. सूरीनाम
4. सोमालिया
5. बेनिन
6. लाइबेरिया
7. बेलीज
8. सियेरा लियोन
9. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
10. आइसलैंड

दुनिया की तीन बड़ी सेनाओं के सामने कहां टिकती है भारतीय मिलिट्री... 

Advertisement

United States... 

मिलिट्री के लिए मौजूद मैनपावर- 14.94 करोड़ से ज्यादा, सर्विस के लिए फिट- 12.39 करोड़ से ज्यादा, कुल सैन्य कर्मी- 21.27 लाख से ज्यादा, सक्रिय सैन्य क्षमता- 13.28 लाख, पैरामिलिट्री है नहीं, वायुसेना में 7 लाख से ज्यादा लोग, थल सेना में 14 लाख से ज्यादा लोग, नौसेना में 6.67 लाख से ज्यादा. 

अमेरिका के पास 1854 फाइटर्स हैं. इनमें 896 अटैक फाइटर जेट हैं. 957 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. 2648 ट्रेनर्स हैं. 606 टैंकर्स फ्लीट है. 5737 हेलिकॉप्टर्स हैं. 1000 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. थल सेना के पास 4657 टैंक्स हैं. 3.60 लाख से ज्यादा गाड़ियां हैं. 1595 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. 1267 टोड आर्टिलरी है. 694 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है. 

अमेरिकी नौसेना के पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. 9 हेलिकॉप्टर कैरियर हैं. 75 डेस्ट्रॉयर्स हैं. फ्रिगेट नहीं है. 23 कॉर्वेट हैं. 64 पनडुब्बियां हैं. 5 पेट्रोल वेसल और 8 माइन वॉरफेयर है. 

Global Firepower Military Strength index

Russia... 

मिलिट्री के लिए मौजूद मैनपावर- 6.94 करोड़ से ज्यादा, सर्विस के लिए फिट- 4.64 करोड़ से ज्यादा, कुल सैन्य कर्मी- 35.70 लाख से ज्यादा, सक्रिय सैन्य क्षमता- 13.20 लाख, पैरामिलिट्री में 2.50 लाख, रिजर्व पर्सनल 20 लाख, वायुसेना में 1.65 लाख, थल सेना में 5.50 लाख और नौसेना में 1.60 लाख.  

रूस के पास 809 फाइटर्स हैं. इनमें 730 अटैक फाइटर जेट हैं. 453 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. 552 ट्रेनर्स हैं. 145 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं. 19 टैंकर्स फ्लीट है. 1547 हेलिकॉप्टर्स हैं. 559 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. थल सेना के पास 14,777 टैंक्स हैं. 1.61 लाख से ज्यादा गाड़ियां हैं. 6208 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. 8356 टोड आर्टिलरी है. 3065 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है. 

Advertisement

रूसी नौसेना के पास 1 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. 14 डेस्ट्रॉयर्स हैं. 12 फ्रिगेट है. 83 कॉर्वेट हैं. 65 पनडुब्बियां हैं. 122 पेट्रोल वेसल और 47 माइन वॉरफेयर है. 

Global Firepower Military Strength index

China... 

मिलिट्री के लिए मौजूद मैनपावर- 76.30 करोड़ से ज्यादा, सर्विस के लिए फिट- 62.60 करोड़ से ज्यादा, कुल सैन्य कर्मी- 31.70 लाख, सक्रिय सैन्य क्षमता- 20.03 लाख से ज्यादा, पैरामिलिट्री में 6.25 लाख, रिजर्व पर्सनल 5.10 लाख, वायुसेना में 4 लाख, थल सेना में 25.45 लाख और नौसेना में 3.80 लाख.  

चीन के पास 1207 फाइटर्स हैं. इनमें 371 अटैक फाइटर जेट हैं. 289 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. 402 ट्रेनर्स हैं. 112 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं. 10 टैंकर्स फ्लीट है. 913 हेलिकॉप्टर्स हैं. 281अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. थल सेना के पास 5000 टैंक्स हैं. 1.74 लाख से ज्यादा गाड़ियां हैं. 3850 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. 1434 टोड आर्टिलरी है. 3180 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है. 

चीनी नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. 3 हेलिकॉप्टर कैरियर्स हैं. 49 डेस्ट्रॉयर्स हैं. 42 फ्रिगेट है. 72 कॉर्वेट हैं. 61 पनडुब्बियां हैं. 150 पेट्रोल वेसल और 36 माइन वॉरफेयर है. 

Global Firepower Military Strength index

India... 

मिलिट्री के लिए मौजूद मैनपावर- 65.76 करोड़ से ज्यादा, सर्विस के लिए फिट- 51.90 करोड़ से ज्यादा, कुल सैन्य कर्मी- 51.37 लाख से ज्यादा, सक्रिय सैन्य क्षमता- 14.55 लाख से ज्यादा, पैरामिलिट्री में 25.27 लाख, रिजर्व पर्सनल 11.55 लाख, वायुसेना में 3.10 लाख से ज्यादा, थल सेना में 21.97 लाख और नौसेना में 1.42 लाख.  

Advertisement

भारत के पास 606 फाइटर्स हैं. इनमें 130 अटैक फाइटर जेट हैं. 264 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. 351 ट्रेनर्स हैं. 70 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं. 6 टैंकर्स फ्लीट है. 869 हेलिकॉप्टर्स हैं. 40अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. थल सेना के पास 4614 टैंक्स हैं. 1.51 लाख से ज्यादा गाड़ियां हैं. 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. 3243 टोड आर्टिलरी है. 702 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है. 

भारतीय नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. 12 डेस्ट्रॉयर्स हैं. 12 फ्रिगेट है. 18 कॉर्वेट हैं. 18 पनडुब्बियां हैं. 137 पेट्रोल वेसल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement