भारतीय नौसेना (Indian Navy) 4 दिसंबर 2024 को नेवी डे मनाने जा रहा है. इससे ठीक पहले नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने सेना की ताकत, उपलब्धियों, तैयारियों और आधुनिकता के बारे में बताया. इस बार ओडिशा के पुरी तट पर नौसेना दिवस मनाया जाएगा.
नौसेना दिवस...
1972 से लगातार नौसेना दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि 1971 की जंग में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को खून के आंसू रुला दिए थे. एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि जब हमारी मिसाइल बोट से मिसाइलें दागी गई थीं, तब कराची जलकर खाक हो गया था. यह दिन हमारे शहीदों को याद करने के लिए है. पिछले साल नौसेना दिवस सिंधुदुर्ग में मनाया गया था. वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद थे. तब से यह फैसला किया गया कि नौसेना दिवस भारतीय तट पर मौजूद अलग-अलग शहरों में मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत ने समंदर से दागी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल... जानिए क्यों किया गया सीक्रेट परीक्षण?
समंदर के रखवाले हैं हमारे नौसैनिक
एडमिरल त्रिपाठी ने बताया कि नौसेना अपने आसपास के समंदर की सुरक्षा में भरपूर योगदान दे रही है. जैसे-
एंटी-पाइरेसी मिशन... अदन की खाड़ी और उत्तरी अरब सागर में व्यापारिक जहाजों को समुद्री लुटेरों से बचाने के मिशन में भाग ले रही है.
एंटी-ड्रग ऑपरेशन... नौसेना पूरे भारतीय समुद्री क्षेत्र में एंटी-नारकोटिक्स मिशन कर रही है. ताकि अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग को रोका जा सके.
बचाव एवं रेस्क्यू... MV Ruen की कहानी स्पष्ट तौर पर बताती है कि कैसे भारतीय नौसेना समुद्री क्षेत्र में बचाव एवं रेस्क्यू मिशन को भी पूरा कर रही है.
लॉन्ग-रेंज ऑपरेशन... भारत के तट से 2000 किलोमीटर दूर नौसेना के मार्कोस कमांडो की तैनाती करके जटिल ऑपरेशंस को भी पूरा किया जा रहा है.
नौसेना हो रही है आधुनिक और घातक
नौसेना लगातार आधुनिक और घातक हो रही है. एडमिरल त्रिपाठी ने नौसेना की ताकत के बारे में बताया...
राफेल-मरीन फाइटर एयरक्राफ्ट... नौसेना अपने एयरक्राफ्ट कैरियर्स के लिए राफेल-मरीन (Rafale-M) फाइटर जेट्स खरीदने के अंतिम स्टेज में है. अगले दो महीने में ये डील भी फाइनल हो जाएगी.
स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन... इस क्लास की तीन सबमरीन सेना में शामिल होंगी. इससे भारतीय समुद्री क्षेत्र में नौसेना की ताकत में कई गुना बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 परमाणु हथियारों का Punch है खतरनाक, रूस की मीडिया ने की तारीफ
स्वदेशी निर्माण... भारत में इस समय 62 युद्धपोत और एक सबमरीन बन रही है. भारत आत्मनिर्भर हो रहा है. इसी उद्देश्य को नौसेना भी पूरा कर रही है.
न्यूक्लियर अटैक सबमरीन... सरकार ने अप्रूवल दे दिया है. दो न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) बन रहे हैं. ये दोनों 2036-37 तक समंदर में आ जाएंगी. इससे भारत की पानी के अंदर ताकत बढ़ेगी. साथ ही डिफेंस इंडस्ट्री का इकोसिस्टम भी बेहतर होगा.
भारतीय समुद्री क्षेत्र का रणनीतिक महत्व
एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि समंदर सभी के लिए खुला है. इंटरनेशनल वॉटर्स में कोई भी ऑपरेट कर सकता है. लेकिन बिना हमारी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए. अगर पड़ोसी मुल्क ऐसा कुछ करेंगे तो नौसेना करारा जवाब देगी. भारतीय नौसेना लगातार इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर फॉर द इंडियन ओशन रीजन (IFC-IOR) की मदद से भारती समुद्री क्षेत्र पर नजर रख रही है.
पाकिस्तान द्वारा 50 शिप की फ्लीट बनाने पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा उनकी आर्थिक स्थिति देखते हुए मुझे हैरानी होती है कि वो ऐसा कैसे और क्यों कर रहे हैं. उन्होंने अपने लोगों की भलाई के बजाय हथियारों को चुना है. जहां तक चीन की बात है तो उसके पास ताकत, रिसोर्स, मकसद है. वह वर्ल्ड पावर बनना चाहता है. हम लगातार उस पर भी नजर रख रहे हैं, कि कहीं से भी वह भारतीय क्षेत्र और उसके इंट्रेस्ट को बाधित न करे.
आधुनिक युद्ध की तैयारी...
एडमिरल त्रिपाठी ने पीएम मोदी की एक लाइन दोहराई. उन्होंने कहा- युद्ध के रूप बदल रहे हैं, संसाधन बदल रहे हैं, टेक्नीक बदल रही है.
यह भी पढ़ें: लिटिल बॉय और फैट मैन... तस्वीरें गवाह हैं रूस-यूक्रेन जंग में परमाणु बम फटा तो कितनी तबाही मचेगी
क्या है भारतीय नौसेना की तैयारी...
भारतीय नौसेना ने दूसरी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS Arighat को सेना में शामिल किया है. इसके ट्रायल्स चल रहे हैं. साथ ही मिसाइल टेस्टिंग भी हो रही है. पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत लगातार पेट्रोलिंग पर है. हाल ही में परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-4 की लॉन्चिंग सफल रही थी. अगले साल से हर महीने हमारी नौसेना में एक युद्धपोत शामिल होगा.