scorecardresearch
 

भारत ने बनाया दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक

भारत ने दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक SEBEX 2 बना लिया है. इसकी ताकत पारंपिक TNT विस्फोटक से 2.3 गुना अधिक है. यानी टारगेट को यह चूरमा बनाने में कुछ ही सेकेंड लगाएगा. यह विस्फोट हुआ, वहां दुश्मन टारगेट पूरी तरह से खत्म.

Advertisement
X
इस वीडियोग्रैब में पारंपरिक और नए विस्फोटकों की तुलना दिखाई गई है. (वीडियोग्रैबः सोलार इंडस्ट्रीज)
इस वीडियोग्रैब में पारंपरिक और नए विस्फोटकों की तुलना दिखाई गई है. (वीडियोग्रैबः सोलार इंडस्ट्रीज)

भारत ने नया विस्फोटक बनाया है, जो किसी भी हथियार की ताकत को दोगुना खतरनाक कर सकता है. इस विस्फोटक का इस्तेमाल किसी भी वॉरहेड या बम में किया जा सकता है. इसका नाम है SEBEX 2. इसे भारतीय नौसेना ने सर्टिफाई किया है. यह दुनिया के सबसे ताकतवर पारंपरिक विस्फोटकों में से एक है. 

Advertisement

इसे नागपुर की सोलार इंडस्ट्रीज की सब्सडियरी कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने बनाया है. ऐसे तीन प्रकार के विस्फोटक बनाए गए हैं. जो किसी भी हथियार के फायरपावर को बढ़ा देते हैं. SEBEX 2 का ब्लास्ट इफेक्ट इतना खतरनाक है कि टारगेट का चूरमा बन जाता है. यह दुनिया में मौजूद सभी ठोस विस्फोटकों में से सबसे ज्यादा ताकतवर है. 

यह भी पढ़ें: हाइपरसोनिक मिसाइल दागने वाली रिवॉल्वर... क्या भारत के लिए वरदान साबित हो सकता है बोईंग का नया हथियार?

अगर इसकी ताकत को TNT विस्फोटक से तुलना करें तो यह ज्यादा खतरनाक है. टीएनटी विस्फोटक की तबाही पारंपरिक डेंटेक्स और टोरपेक्स से ज्यादा होती है. लेकिन SEBEX 2 की ताकत टीएनटी से सवा से डेढ़ गुना ज्यादा है. यह असल में दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक है. 

यह भी पढ़ें: भयानक गर्मी, तगड़ी उमस... भारी बारिश, 10 दिन में कैसे बदल गया दिल्ली-NCR का मौसम?

Advertisement

तीनों नए विस्फोटक सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के लिए बेहद फायदेमंद होगा. यह एक गेम चेंजर है. ये तीनों विस्फोटक भीषण गर्मी पैदा करने के साथ-साथ लंबे समय तक विस्फोट करता रहता है. जिससे दुश्मन के बंकरों, सुरंगों और अन्य बख्तरबंद ठिकानों को नष्ट करना बेहद आसान हो जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement