भारत अगले दस दिनों में फिलिपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की यूनिट देना शुरू कर देगा. भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि मार्च तक फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइलें मिल जाएंगी.
इसके अलावा डॉ. कामत ने बताया कि निकट भविष्य में भारतीय सेनाओं में डीआरडीओ द्वारा विकसित कई स्वदेशी हथियार शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः नौसेना कि ब्रह्मोस मिसाइल हुई और ताकतवर...
डॉ. कामत ने बताया कि एलसीए-एमके1, अर्जुन-एमके1ए, क्यूआरएसएएम सेना में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा आकाश मिसाइल सिस्टम के कई स्क्वॉड्रन सेना में शामिल होंगे. इसके अलावा कई और टैक्टिकल मिसाइलें भी सेना में बहुत जल्द शामिल होंगी.
डीआरडीओ को मिले एटीएजीएस हॉवित्जर का मेगा ऑर्डर मार्च तक खत्म हो जाएगा. यह भारतीय हॉवित्जर के लिए बड़ी सफलता है. भारत फोर्ज और टाटा एडवांस सिस्टम ने मिलकर इन 307 एटीएजीएस हॉवित्जर को बनाया है.
इसके अलावा एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के इंजन को विकसित करने के लिए डीआरडीओ साफरान (Safran) कंपनी से बातचीत कर रहा है. लेकिन अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
इस साल जून के अंत तक लाइट टैंक यानी जोरावर के ट्रायल पूरे हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें भारतीय सेना को सौंप दिया जाएगा, ताकि वो फील्ड ट्रायल्स को पूरा कर सकें.