scorecardresearch
 

अब वायुसेना जंग के मैदान में एक बार में 16 टन वजनी हथियार-रसद गिरा सकेगी, टेस्ट सफल

भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ने आगरा के मिलिट्री जोन में स्वदेशी हैवी प्लेटफॉर्म को आसमान से गिराया. यह प्लेटफॉर्म 16 टन का वजन उठा सकता है. इस तरह की टेस्टिंग में यह जांचा जाता है कि जो प्लेटफॉर्म बनाया गया है वो कितना वजन लेकर आसमान से बिना नुकसान किए गिर सकता है.

Advertisement
X
C-17 ट्रांसपोर्ट विमान से टाइप वी प्लेटफॉर्म पर 16 टन वजनी सामान रख कर आगरा में गिराया गया.
C-17 ट्रांसपोर्ट विमान से टाइप वी प्लेटफॉर्म पर 16 टन वजनी सामान रख कर आगरा में गिराया गया.

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ग्लोबमास्टर से आगरा के मिलिट्री जोन में एक भारी प्लेटफॉर्म गिराया गया. यह स्वदेश में विकसित टाइप वी प्लेटफॉर्म है. जो 16 टन वजन उठा सकता है. इसकी लंबाई 24 फीट है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस आकार के प्लेटफॉर्म पर इतना वजन रख कर उसे आसमान से गिराया गया है. 

Advertisement
IAF C-17 Transport Aircraft
पहले ट्रांसपोर्ट प्लेन में टाइप वी प्लेटफॉर्म को चढ़ाया गया. (फोटोः ट्विटर/डिफेंस डिकोड)

यह टेस्टिंग भारतीय वायुसेना, भारतीय थल सेना (Indian Army) और ADRDE यानी एरियल डिलवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैबल्शिमेंट ने मिलकर की है. तीनों संस्थानों ने स्वदेशी स्तर पर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म की ताकत और क्षमता की जांच करना चाहते थे. इसलिए 24 फीट लंबे टाइप वी प्लेटफॉर्म पर 16 टन वजन रखकर उसे आसमान से गिराया गया. 

IAF C-17 Transport Aircraft
ये है वो टाइप वी प्लेटफॉर्म. (फोटोः ट्विटर/न्यूजआईएडीएन)

यह पूरी टेस्टिंग तीन स्टेज में हुई है. पहले स्टेज में विमान के बाहर लोड की जांच की गई. दूसरे स्टेज में लोडिंग की जांच की गई. प्लेटफॉर्म को सी-17 विमान पर चढ़ाया गया. तीसरे स्टेज में प्लेटफॉर्म को आसमान से गिराना था. प्लेटफॉर्म को ड्रॉप जोन पर गिराते समय प्लेन के पिछले हिस्से का दरवाजा खोला गया था. 

Advertisement

प्लेटफॉर्म के विमान से गिरते ही उसका पैराशूट खुल गया. इसके बाद वह चार पैराशूट के सहारे जमीन पर आराम से लैंड कर गया. सारे स्टेज सफलतापूर्वक पूरे किए गए. कार्गो की सही जगह सही समय में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement